Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

13 December 2021 Current Affairs in Hindi || 13 Dec Current Affairs By Examzy

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हम “13 December Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Today’s Current Affairs in Hindi [13 December 2021] with PDF

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 11 दिसंबर
(b) 14 दिसंबर
(c) 10 दिसंबर
(d) 12 दिसंबर

Ans- (a) 11 दिसंबर

Explanation
अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) हर साल 11 दिसंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिन पर्वतों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने, पहाड़ के विकास में अवसरों और बाधाओं को उजागर करने और सहयोग करने के लिए मनाया जाता है जो दुनिया भर में पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और वातावरण में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

Q.2 हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया और किस ने ‘स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज’ लॉन्च किया है?
(a) वोडाफोन
(b) आईडिया
(c) एयरटेल
(d) जियो

Ans- (c) एयरटेल

Explanation
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और इन्वेस्ट इंडिया (Invest India), नेशनल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन एजेंसी (National Investment Promotion and Facilitation Agency) ने संयुक्त रूप से 5जी, आईओटी में समाधान विकसित करने के लिए स्टार्टअप्स के लिए ‘एयरटेल इंडिया स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज (Airtel India Startup Innovation Challenge)’ लॉन्च किया। स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज के तहत, शुरुआती चरण की प्रौद्योगिकी कंपनियों को 5G, क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), और डिजिटल मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में विभेदित समाधान प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

एयरटेल की स्थापना: 1995;
एयरटेल मुख्यालय: नई दिल्ली, भारत;
एयरटेल के अध्यक्ष: सुनील भारती;
एयरटेल एमडी और सीईओ: मित्तल गोपाल विट्टल।

Q.3 किस व्यक्ति को आर्किटेक्चर के लिए 2022 RIBA रॉयल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा?
(a) रामलाल सिंह
(b) बालकृष्ण दोशी
(c) सुमित सहवाग
(d) राहुल शर्मा

Ans- (b) बालकृष्ण दोशी

Explanation
रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (Royal Institute of British Architects – RIBA) ने घोषणा की है कि भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोशी (Balkrishna Doshi) 2022 रॉयल गोल्ड मेडल (Royal Gold Medal) के प्राप्तकर्ता होंगे। महामहिम द क्वीन द्वारा अनुमोदित और 1848 से प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाने वाला सम्मान, जीवन भर के काम और क्षेत्र के विकास और निर्मित पर्यावरण पर प्रभाव की मान्यता में आर्किटेक्ट्स या प्रथाओं को दिया जाता है।

Q.4 उत्तर प्रदेश में किस आर्द्रभूमि को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) हैदरपुर
(b) उज्जैन
(c) वाराणसी
(d) मथुरा

Ans- (a) हैदरपुर

Explanation
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लगभग 10 किमी दूर मध्य गंगा बैराज से लगे हैदरपुर वेटलैंड (Haiderpur Wetland) को 1971 के रामसर कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स (Ramsar Convention on Wetlands) के तहत मान्यता दी गई है। उत्तर प्रदेश अब 9 रामसर आर्द्रभूमि का घर है।

Q.5 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है ?
(a) हरियाणा
(b) उत्तरप्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) केरल

Ans- (c) उत्तराखंड

Explanation
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून में ‘दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना (Milk Price Incentive Scheme)’ शुरू की है।

उत्तराखंड की राजधानियाँ: देहरादून (शीतकालीन), गैरसैंण (ग्रीष्मकालीन);
उत्तराखंड राज्यपाल: लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह;
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: पुष्कर सिंह धामी।

Q.6 एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021 में भारत ने कितने मेडल जीते है?
(a) 41
(b) 35
(c) 39
(d) 45

Ans- (a) 41

Explanation
भारत ने चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों (Asian Youth Para Games – AYPG) में 41 पदक (12 स्वर्ण, 15 रजत, 14 कांस्य) जीते, जो रिफा शहर, बहरीन में आयोजित एशिया का सबसे बड़ा आयोजन है। यह आयोजन बहरीन की राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (National Paralympic Committee – NPC) द्वारा स्थानीय सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाता है। 2 से 6 दिसंबर 2021 तक इस आयोजन में लगभग 30 देशों के 700 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। एशियाई युवा पैरा खेलों 2025 के 5वें संस्करण की मेजबानी ताशकंद, उज्बेकिस्तान द्वारा की जाएगी।

Q.7 फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की सबसे शक्तिशाली महिला 2021 की कौन है ?
(a) सौम्या स्वामीनाथन
(b) नीता अंबानी
(c) निर्मला सीतारमण
(d) सुचित्रा एल्ला

Ans- (c) निर्मला सीतारमण

Explanation
फॉर्च्यून इंडिया ने 2021 में भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की जिसमें केंद्रीय मंत्री, वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) प्रथम स्थान पर रहीं। उनके बाद रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और गुडविल एंबेसडर नीता अंबानी (Nita Ambani) दूसरे स्थान पर हैं, और सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan), मुख्य वैज्ञानिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तीसरे स्थान पर हैं।

फॉर्च्यून इंडिया की भारत में शीर्ष 5 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची:

रैंक – नाम – पद

  1. निर्मला सीतारमण – केंद्रीय मंत्रालय, वित्त मंत्रालय
  2. नीता अंबानी – रिलायंस फाउंडेशन के अध्यक्ष और सद्भावना राजदूत
  3. सौम्या स्वामीनाथन – मुख्य वैज्ञानिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)
  4. किरण मजूमदार – शॉ कार्यकारी अध्यक्ष, बायोकॉन
  5. सुचित्रा एल्ला – सह-संस्थापक और संयुक्त एमडी, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड

Q.8 भारत कौशल रिपोर्ट 2022 के अनुसार कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?
(a) तमिलनाडु
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Ans- (d) महाराष्ट्र

Explanation
व्हीबॉक्स (Wheebox) द्वारा जारी इंडिया स्किल्स रिपोर्ट (India Skills Report – ISR) 2022 के 9वें संस्करण ने उन राज्यों की सूची में महाराष्ट्र ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जहां रोजगार योग्य प्रतिभाओं के उच्चतम सर्वेक्षण हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश और केरल हैं। ISR 2022 का विषय – ‘कार्य के भविष्य का पुनर्निर्माण और पुनर्रचना’ है ।

अधिकतम हायरिंग गतिविधि वाले राज्य –
महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु ऐसे 3 राज्य हैं जहां नौकरी की मांग अधिक है।
पुणे सबसे अधिक रोजगार योग्य संसाधनों वाला शहर है, जिसमें 78% परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

उच्चतम रोजगार वाले शीर्ष 5 राज्य –

रैंक – राज्य – नियोजनीयता %

  1. महाराष्ट्र – 66.1
    2 . उत्तर प्रदेश – 65.2
    3 . केरल – 64.2
    4 . पश्चिम बंगाल – 63.8
    5 कर्नाटक – 59.3

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 13 Dec 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!