आज हम ” 14 May Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
Latest Current affairs For Competitive Exams (Today Current Affairs in Hindi)
हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।
करंट अफेयर्स प्रश्नावली, 14 May 2022 Current Affairs in Hindi , 14 May current affairs hindi, 14 May current affairs in hindi,
14 May 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF

Q.1 हाल ही में किस राज्य ने बिजाई योजना (Chaara – Bijaee Yojana)’ शुरू की है?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) उत्तरप्रदेश
Ans- (a) हरियाणा
Q.2 मार्कोस जूनियर को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
(a) स्विट्ज़रलैंड
(b) फ्रांस
(c) फिलीपींस
(d) मैक्सिको
Ans- (c) फिलीपींस
Q.3 भारत के ‘मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुशिल चंद्रा
(b) राजीव कुमार
(c) अमित कुमार
(d) राजीव सिंह
Ans- (b) राजीव कुमार
संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार, राष्ट्रपति ने श्री राजीव कुमार को 15 मई 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।
Q.4 टाटा संस ने कैंपबेल विल्सन को किस विमानन कंपनी का MD और CEO नियुक्त किया है?
(a) Air India
(b) Indigo
(c) Air Asia
(d) Spice JET
Ans- (a) Air India
Q.5 हाल ही में किस भारतीय वास्तुकार को रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से सम्मानित किया गया है?
(a) मोहन कुमार
(b) के आर किदवई
(c) बालकृष्ण विट्ठलदास दोशी
(d) बाल कृष्ण वासुदेव
Ans- (c) बालकृष्ण विट्ठलदास दोशी
रॉयल गोल्ड मेडल, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स ( Royal Institute of British Architects – RIBA), लंदन, यूनाइटेड किंगडम (UK) द्वारा वास्तुकला के लिए दुनिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।
Q.6 Apple को पछाड़ कर कौन सी कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बानी है?
(a) Saudi Aramco
(b) Microsoft
(c) Tata
(d) Amazon
Ans- (a) Saudi Aramco
सऊदी अरामको की स्थापना: 1933;
सऊदी अरामको मुख्यालय: धहरान, सऊदी अरब;
सऊदी अरामको सीईओ: अमीन एच. नासेर
Q.7 लुई वुइटन की ब्रैंड एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन सी है?
(a) विद्या बालन
(b) कृति सेन
(c) दीपिका पादुकोण
(d) रवीना टंडन
Ans- (c) दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को प्रोमोशनल शॉट्स के लिए अभिनेता एम्मा स्टोन (Emma Stone) और झोउ डोंग्यू (Zhou Dongyu) के साथ शामिल होते देखा गया।
Q.8 तीरंदाजी एशिया कप 2022 स्टेज 2 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते है?
(a) बारह
(b) आठ
(c) छह :
(d) चौदह
Ans- (b) आठ
महिला तीरंदाजों परनीत कौर, अदिति स्वामी और साक्षी चौधरी की भारतीय टीम ने कज़ाकिस्तान को हराकर कॉन्टिनेंटल मीट का भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता है।
तीरंदाजी एशिया कप 2022 स्टेज-2: भारतीय पदक विजेताओं की सूची
वूमेंस टीम कंपाउंड- गोल्ड (साक्षी चौधरी, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी)
मेंस टीम कंपाउंड- गोल्ड (ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और प्रथमेश जावकर)
मिक्स्ड टीम कंपाउंड- गोल्ड (प्रथमेश फुगे और परनीत कौर)
मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड – प्रथमेश फुगे (स्वर्ण); ऋषभ यादव (रजत); जवकार समाधान (कांस्य)
वूमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड – साक्षी चौधरी (स्वर्ण); परनीत कौर (रजत)
वूमेंस टीम रिकर्व – गोल्ड (अवनी, भजन कौर और लक्ष्मी हेम्ब्रोम)
मेंस टीम रिकर्व – स्वर्ण (मृणाल चौहान, पार्थ सालुंखे और जुयेल सरकार)
मिक्स्ड टीम रिकर्व- सिल्वर (पार्थ सालुंखे और भजन कौर)
मेंस इंडिविजुअल रिकर्व – मृणाल चौहान (स्वर्ण); पार्थ सालुंके (कांस्य)
वूमेंस इंडिविजुअल रिकर्व – भजन कौर (रजत)
Q.9 हाल ही में किस को ‘टेम्पलटन पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया गया है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) लुइस हेमिलटन
(c) फ्रैंक विल्ज़ेक
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans- (c) फ्रैंक विल्ज़ेक
Q.10 हाल ही में किस मंत्री ने भरूच में उत्कर्ष समारोह (Utkarsh Samaroh) को संबोधित किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित साह
(c) राजनाथ सिंह
(d) पियूष गोयल
Ans- (a) नरेंद्र मोदी
अगर आपको हमारी Today Current Affairs 14 May 2022 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।