16 March 2023 Current Affairs in Hindi | 16 मार्च 2023 करेंट अफेयर्स हिंदी PDF

16 March 2023 Current Affairs : आज के डेली करेंट अफेयर्स ’16 March 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित March 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 16 March 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Today Current Affairs 16 March 2023, 16 March 2023 Daily Current Affairs | 16 March 2023 Current Affairs | SSC | Banking | State PSC, Daily Current Affairs Quiz 16 March 2023 2023, 16 March Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs, 16 March Top 10 Question, 16 March Most Imp Question, Current Affairs Imp Question for All Exams.

16 March 2023 Current Affairs in Hindi | 16 मार्च 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

16 March 2023 Current Affairs
16 March 2023 Current Affairs

प्रश्न : किस देश ने ‘साझा बौद्ध विरासत’ पर एससीओ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की है।
उत्तर : – भारत

  • एससीओ राज्यों के साथ भारत के सभ्यतागत संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, “साझा बौद्ध विरासत” पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू किया गया था।
  • सम्मेलन का उद्देश्य क्रॉस-सांस्कृतिक संबंधों को फिर से स्थापित करना और विभिन्न एससीओ राष्ट्र-राज्य संग्रहालय संग्रहों में मध्य एशियाई बौद्ध कला, कला आंदोलनों, पुरातात्विक स्थानों और पुरातनता के बीच समानता की तलाश करना है।

प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस या पाई दिवस विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है।
उत्तर : – 14 मार्च

  • हर साल 14 मार्च को, गणित का अंतर्राष्ट्रीय दिवस, जिसे पाई दिवस के रूप में भी जाना जाता है, गणितीय स्थिरांक पाई का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जो एक वृत्त की परिधि के अनुपात को उसके व्यास में व्यक्त करता है।

प्रश्न : संयुक्त भारत-सिंगापुर अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ कहा पर संपन्न हुआ है।
उत्तर : – जोधपुर

  • ऑपरेशन बोल्ड कुरुक्षेत्र, एक द्विपक्षीय कवच प्रशिक्षण अभ्यास, भारत के जोधपुर सैन्य स्टेशन में 6-13 मार्च, 2023 तक आयोजित किया गया था। यह 13 वीं पुनरावृत्ति थी, और सिंगापुर सेना और भारतीय सेना दोनों ने भाग लिया।

प्रश्न : IDFC म्यूचुअल फंड (MF) ने खुद को किस म्यूचुअल फंड के रूप में रीब्रांड किया है
उत्तर : – बंधन म्यूचुअल फंड

  • आईडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुद को बंधन म्यूचुअल फंड के रूप में रीब्रांड किया है। नाम में बदलाव 13 मार्च से प्रभावी होगा। फंड हाउस की सभी योजनाओं का नाम बदलकर ‘आईडीएफसी’ शब्द को ‘बंधन’ शब्द से बदल दिया जाएगा।

प्रश्न : एसबीआई ने अपनी तीसरी एटी1 बॉन्ड बिक्री से कितने करोड़ रुपये जुटाए है।
उत्तर : – 3717 करोड़ रूपये

  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष में 8.25 प्रतिशत की कूपन दर पर अपने तीसरे बासेल-3 अनुपालन वाले अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड जारी कर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

प्रश्न : रेलवे और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार भारत में पहली बुलेट ट्रेन की सेवा कब शुरू की जाएगी।
उत्तर : – अगस्त 2026

  • रेलवे और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, भारत में पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2026 में सेवा शुरू करेगी। परियोजना अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करेगी क्योंकि परियोजना के कई आपूर्तिकर्ताओं को निर्यात ऑर्डर मिलना शुरू हो गया है।

प्रश्न : ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ में भारत को 2022 में दुनिया में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है।
उत्तर : – 8 वा

  • स्विस फर्म आईक्यूएयर ने जारी अपनी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ में भारत को 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बताया, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था।

प्रश्न : इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट (ISFR) 2021 के अनुसार, वर्ष 2021 में भारत का वन और वृक्षों का आवरण कितने वर्ग किलोमीटर बढ़ गया है ?
उत्तर : – 2,261

  • इंडिया स्टेट ऑफ़ फ़ॉरेस्ट रिपोर्ट (ISFR) 2021 के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 8,276 वर्ग किलोमीटर का अधिकतम वन क्षेत्र विकसित हुआ है।

प्रश्न : G20 शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में, पहली सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन 20 (SAI20) वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 13 मार्च 2023 को किस शहर में शुरू हुई ?
उत्तर : – गुवाहाटी

  • G20 शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में, पहली सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन 20 (SAI20) वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 13 मार्च 2023 को गुवाहाटी में शुरू हुई ।

प्रश्न : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किस शहर में तीसरे दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया ?
उत्तर : – भोपाल

  • मेले में खाने-पीने की चीजों सहित देश भर से सामान की प्रदर्शनी लगाई जाती है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कला मेला 21 मार्च 2023 तक चलेगा ।

प्रश्न : ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कहां खेला जाएगा?
उत्तर : – लंदन

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना चौथा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट 2-1 से जीतने के बाद 13 मार्च 2023 को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया ।

Click Here to Join Telegram For Notes & PDF

👇👇👇👇👇👇

For Daily Current Affairs 2023

आप डेली करंट अफेयर्स 16 March 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

error: Content is protected !!