18 July 2023 Current Affairs In Hindi PDF | Today Current Affairs

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

18 July 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 18 July 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित July Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 18 July 2023 in Hindi || National Current Affairs 18 July 2023 in Hindi || International Current Affairs 18 July 2023

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 18 जुलाई 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

18 July 2023 Current Affairs in Hindi | 18 जुलाई 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

18 july 2023 Current Affairs
18 July 2023 Current Affairs In Hindi PDF | Today Current Affairs 3

18 July Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

प्रश्न : रेज़रपे ने किस देश में पहला अंतर्राष्ट्रीय भुगतान गेटवे लॉन्च किया है।
उत्तर :- मलेशिया

  • भारत की प्रसिद्ध फिनटेक दिग्गज और अग्रणी फुल-स्टैक पेमेंट्स और बिजनेस बैंकिंग प्लेटफॉर्म, रेजरपे ने मलेशियाई बाजार के लिए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय भुगतान गेटवे के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, क्योंकि इसने 20 मिलियन डॉलर में मलेशियाई फिनटेक स्टार्ट-अप ‘कर्लेक’ का अधिग्रहण किया है। इसे ‘कर्लेक बाय रेजरपे’ के रूप में पुनः ब्रांड किया गया है।

प्रश्न : “इंडिया राइजिंग मेमोयर ऑफ ए साइंटिस्ट” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है।
उत्तर :- आर. चिदंबरम और सुरेश गंगोत्रा

  • आर चिदंबरम और सुरेश गंगोत्रा द्वारा लिखित “इंडिया राइजिंग मेमोयर ऑफ ए साइंटिस्ट” नामक एक पुस्तक जो भारत के अग्रणी वैज्ञानिकों में से एक डॉ. आर. चिदंबरम के जीवन को दर्शाती है, जिन्होंने नवंबर 2001 से मार्च 2018 तक भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) और कैबिनेट की वैज्ञानिक सलाहकार समिति (एसएसी-सी) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

प्रश्न : इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का 7वां संस्करण का आयोजन कहा पर किया गया है।
उत्तर :- नई दिल्ली

  • इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का 7वां संस्करण 27 से 29 अक्टूबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगा। दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी कर रहे हैं।

प्रश्न : विश्व सर्प दिवस कब बनाया जाता है।
उत्तर :- 16 जुलाई

  • राष्ट्रीय जूलॉजिकल उद्यान, नई दिल्ली (दिल्ली चिड़ियाघर) ने 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस मनाया है। विश्व सर्प दिवस उत्सव का उद्देश्य भारत के सांपों, सांपों के अविश्वास और हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में सांपों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाकर सांपों की रक्षा करना है।

प्रश्न : ‘गोल्डन पीकॉक’ पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2023 किसे गया गया है।
उत्तर :- अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड

  • भारतीय कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) को ‘पॉवर ट्रांसमिशन सेक्टर’ में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स’ की ओर से ‘गोल्डन पीकॉक एन्वायर्नमेंट मैनेजमेंट अवॉर्ड’ दिया गया है।

प्रश्न : सऊदी अरब आसियान के टीएसी पर हस्ताक्षर करने वाला कौन सा देश बना है।
उत्तर :- 51 वा

  • जकार्ता, इंडोनेशिया – जकार्ता में 56 वीं ASEAN विदेश मंत्रियों की बैठक (AMM) के मौके पर, सऊदी अरब आधिकारिक तौर पर मैत्री और सहयोग की संधि (TAC) में शामिल होने वाला 51 वां देश बन गया है।
  • परिग्रहण हस्ताक्षर समारोह 12 जुलाई को हुआ, और ASEAN की ओर से इंडोनेशियाई विदेश मंत्री रेटनो मार्सुदी ने संधि में शामिल होने के लिए सऊदी अरब की सराहना की।

18 July 2023 Current Affairs in Hindi quiz

प्रश्न : विंबलडन 2023 पुरुष एकल फाइनल ख़िताब किसने जीता है।
उत्तर :- कार्लोस अल्काराज

  • विंबलडन 2023 पुरुष एकल फाइनल जिसमें कार्लोस अल्काराज ने चार बार के गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से हराकर चैंपियनशिप में अपना पहला खिताब जीता।

प्रश्न : हाल ही में कौन सा बैंक दुनिया के 7वें सबसे बड़े बैंकों की सूची में शामिल हुआ है।
उत्तर :- HDFC Bank

  • एचडीएफसी बैंक 40 अरब डॉलर के रिवर्स मर्जर सौदे के बाद दुनिया के सबसे बड़े निजी बैंकों की सूची में 7वें नंबर पर पहुंच गया है। एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय हुआ है।
  • एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू लगभग 151 अरब डॉलर या 12.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

प्रश्न : हाल ही में किसके द्वारा भारत नाम से एग्री इन्फ्रा फंड के तहत बैंकों के लिए एक नया अभियान शुरू किया गया है।
उत्तर :- मनोज आहूजा

  • कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि सचिव, मनोज आहूजा ने भारत (बैंक्स हेराल्डिंग एक्सीलरेटेड रूरल एंड एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मेशन) नाम से एग्री इन्फ्रा फंड के तहत बैंकों के लिए एक नया अभियान शुरू किया।

प्रश्न : हाल ही में किसके द्वारा SKOCH पुरस्कार 2023 जीता है।
उत्तर :- जम्मू और कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन

18 July 2023 Current Affairs in Hindi GK

  • जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका (JKRL) को केंद्र शासित प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए विपणन के अवसर बनाने में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए गोल्ड श्रेणी में “स्टेट ऑफ गवर्नेंस इंडिया 2047” थीम के तहत SKOCH पुरस्कार मिला है।

प्रश्न : कौन-सा बैंक डिजिटल रुपए को UPI QR Code से जोड़ने वाला पहला बैंक बन गया है?
उत्तर :- HDFC Bank

प्रश्न : भारत ने UPI (Unified Payments Interface) को किस देश के IPP (Instant Payment Platform) से जोड़ने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न : भारत ने किस देश में आयोजित “World Deaf Youth Badminton Championship” में कुल 9 पदक जीते हैं?
उत्तर :- ब्राजील

प्रश्न : किस केंद्रीय मंत्री ने “AI For India” के दूसरे चरण की शुरूआत की है?
उत्तर :- धर्मेंद्र प्रधान जी

18 July 2023 Current Affairs in Hindi MCQ

प्रश्न : किस देश की मार्केता वोंद्रोसोवा ने WTT (Wimbledon Tennis Tournament) का महिला सिंगल्स का Title जीता है?
उत्तर :- चेक-गणराज्य

प्रश्न : सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर कितना रूपए प्रति टन कर दिया है?
उत्तर :- 1,600 रुपये प्रति टन

प्रश्न : 19वें एशियाई खेलों में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- ऋतुराज गायकवाड़

रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 
18 July 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की July daily current affairs (July Daily Current Affairs 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.examzy.in में जरूर विजिट (Visit) करें।
Telegram Join

मैं उम्मीद करता हूं कि इस Today 18 July 2023 Current affairs in Hindi | 18 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा |

error: Content is protected !!