19 July 2023 Current Affairs In Hindi PDF | Today Current Affairs

19 July 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 19 July 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित July Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 19 July 2023 in Hindi || National Current Affairs 19 July 2023 in Hindi || International Current Affairs 19 July 2023

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 19 जुलाई 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

19 July 2023 Current Affairs in Hindi | 19 जुलाई 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

19 july 2023 Current Affairs
19 July 2023 Current Affairs In Hindi PDF | Today Current Affairs 3

19 July Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

प्रश्न : अजीत सिंह ने पेरिस में पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक में कौन सा पदक जीता है
उत्तर :- स्वर्ण पदक

  • भारत के अजीत सिंह ने पेरिस में पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्‍पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है। अजीत ने फाइनल में 65 दशमलव चार-एक मीटर तक भाला फेंक कर पहला स्‍थान हासिल किया। उन्होंने 61 दशमलव आठ-नौ मीटर के थ्रो के साथ चैंपियनशिप का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • अजीत सिंह निवासी हैं: उत्तर प्रदेश, भारत
  • 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत द्वारा जीते गए कुल पदक: 10

प्रश्न : पृथ्वीराज टोंडाइमन ने शॉटगन विश्व कप में ट्रैप में कौन सा पदक जीता है।
उत्तर :- कांस्य पदक

  • इटली के लोनाटो में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में भारत के लिए एकमात्र पदक पृथ्वीराज टोंडाइमन ने जीता, जिन्होंने ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अंतिम दौर में, पृथ्वीराज ने कुल 34 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया,
  • पहला ISSF शॉटगन विश्व कप मेक्सिको सिटी में आयोजित किया गया था: 1986

प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के बोर्ड में सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया है।
उत्तर :- प्रमोद राव

18 July 2023 Current Affairs in Hindi MCQ

  • वित्त मंत्रालय ने SEBI के कार्यकारी निदेशक प्रमोद राव को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के बोर्ड में सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। राव ने SEBI के कार्यकारी निदेशक सुजीत प्रसाद की जगह ली है,

प्रश्न : भारत 7.6 प्रतिशत की औसत वार्षिक जीडीपी वृद्धि दर के साथ किस वर्ष तक एक विकसित देश बन सकता है।
उत्तर :- वर्ष 2047

  • भारत 7.6 प्रतिशत की औसत वार्षिक जीडीपी वृद्धि दर के साथ 2047 तक एक विकसित देश बन सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के जुलाई बुलेटिन में प्रकाशित एक लेख में यह बात कही गई है।

प्रश्न : सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तर :- नीरज अखौरी

  • भारत के बड़े सीमेंट निर्माताओं के शीर्ष निकाय सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएमए) ने सर्वसम्मति से श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को अध्यक्ष और जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को उपाध्यक्ष चुना।

प्रश्न : नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है।
उत्तर :- तमिलनाडु

  • नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 में महाराष्ट्र और गुजरात को पीछे छोड़कर तमिलनाडु शीर्ष राज्य बन गया है।
  • आयोग ने 17 जुलाई 2023 को जारी रिपोर्ट में कहा कि सूचकांक के तीसरे संस्करण में तमिलनाडु ने कुल 80.89 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

19 July 2023 Current Affairs in Hindi quiz

प्रश्न : हाल ही में किस मंत्री ने पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है।
उत्तर :- नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जुलाई 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस नए टर्मिनल भवन का निर्माण 710 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। कहा जा रहा है कि इससे केंद्र शासित प्रदेश में कनेक्टिविटी को रफ्तार मिलेगी।

प्रश्न : दुनिया का पहला मीथेन से उड़ने वाला रॉकेट किस देश ने लांच किया है।
उत्तर :- चीन

  • चीन की एक निजी अंतरिक्ष कंपनी 12 जुलाई 2023 को दुनिया के पहले मीथेन-लिक्विड ऑक्सीजन रॉकेट को कक्षा में लॉन्च किया है। इस कदम ने नेक्स्ट जेनरेशन के लॉन्च व्हीकल्स को अंतरिक्ष में भेजने में अमेरिकी प्रतिद्वंदी स्पेसएक्स को पछाड़ दिया है।

प्रश्न : किसने NotebookLM नाम से एक नया AI आधारित नोट्स एप्प जारी किया है?
उत्तर :- गूगल

प्रश्न : हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक कौन बनी हैं?
उत्तर :- इरिना घोष

प्रश्न : उज्बेकिस्तान के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
उत्तर :- शौकत मिर्जियोव

19 July 2023 Current Affairs in Hindi GK

प्रश्न : किसके रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 से 2019-20 के बीच पांच वर्षों में 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से मुक्‍त हुए हैं?
उत्तर :- नीति आयोग के अनुसार

प्रश्न : किस राज्य सरकार ने औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है?
उत्तर :- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार

प्रश्न : किसके द्वारा भूमि सम्‍मान 2023 पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा?
उत्तर :- राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा

प्रश्न : किस राज्य में भारत की पहली AI एंकर लिसा को लांच किया गया है?
उत्तर :- ओडिशा राज्य

रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 
19 July 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की July daily current affairs (July Daily Current Affairs 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.examzy.in में जरूर विजिट (Visit) करें।
19 July 2023 current affairs

मैं उम्मीद करता हूं कि इस Today 19 July 2023 Current affairs in Hindi | 19 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा |

error: Content is protected !!