21 December 2021 Current Affairs in Hindi || 21 Dec Current Affairs By Examzy

आज हम “21 December Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Telegram Join

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Today’s Current Affairs in Hindi [21 December 2021] with PDF

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 20 दिसंबर
(b) 23 दिसंबर
(c) 19 दिसंबर
(d) 22 दिसंबर

Ans- (a) 20 दिसंबर

Explanation
विविधता में एकता का जश्न मनाने और एकजुटता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 20 दिसंबर को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) मनाया जाता है।

Q.2 अवनी लेखारा ने किस पैरालंपिक स्पोर्ट अवार्ड्स में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण’ का सम्मान जीता है ?
(a) 2020
(b) 2022
(c) 2021
(d) 2019

Ans- (c) 2021

Explanation
भारतीय निशानेबाज अवनि लेखारा (Avani Lekhara), जिन्होंने 2020 टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में निशानेबाजी में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है, ने 2021 पैरालंपिक स्पोर्ट अवार्ड्स में “सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण (Best Female Debut)” का सम्मान जीता।

Q.3 हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी कौन बने है?
(a) रोहित वेरा
(b) अनसू किम
(c) पुनीत सिंह
(d) प्रवीन सोम

Ans- (b) अनसू किम

Explanation
हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) ने 1 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited – HMIL) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में अनसू किम (Unsoo Kim) को नियुक्त किया है। वह सीन सेओब किम (Seon Seob Kim – SS Kim) की जगह लेंगे,

हुंडई मोटर कंपनी मुख्यालय: सियोल, दक्षिण कोरिया।

Q.4 हरियाणा ने खेल को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
(a) खेल नर्सरी योजना 2022-23
(b) खेल खेलो योजना 2022-23
(c) खेल योजना 2021-22
(d) खेल नर्सरी योजना 2021-22

Ans- (a) खेल नर्सरी योजना 2022-23

Explanation
हरियाणा के खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल नर्सरी योजना (Khel Nursery Scheme) 2022-23’ शुरू की है।

हरियाणा राजधानी: चंडीगढ़;
हरियाणा राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय;
हरियाणा के मुख्यमंत्री: मनोहर लाल खट्टर।

Q.5 भारतीय समाचार पत्र सोसायटी के नए अध्यक्ष कौन चुने गए है ?
(a) अमित सिंह
(b) राहुल कुमार
(c) मोहित जैन
(d) राजेश जांगड़ा

Ans- (c) मोहित जैन

Explanation
द इकोनॉमिक टाइम्स (The Economic Times) के मोहित जैन (Mohit Jain) को वर्ष 2021-22 के लिए द इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (The Indian Newspaper Society) का अध्यक्ष चुना गया है। वह स्वास्थ्य और एंटीसेप्टिक के एल. आदिमूलम (L. Adimoolam) का स्थान लेंगे।

द इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी की स्थापना: 27 फरवरी 1939;
द इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी मुख्यालय स्थान: नई दिल्ली।

Q.6 Truecaller 2021 में स्पैम कॉल से भारत का कौन सा नंबर है?
(a) चौथा
(b) तीसरा
(c) छठा
(d) पाँचवा

Ans- (a) चौथा

Explanation
कॉलरआईडी, स्पैम डिटेक्शन और ब्लॉकिंग कंपनी, ट्रूकॉलर (Truecaller) द्वारा नवीनतम अंतर्दृष्टि के अनुसार, 2021 में बिक्री और टेलीमार्केटिंग कॉलों में महत्वपूर्ण होने के कारण भारत में स्पैम कॉल दरों में फिर से वृद्धि हुई है, देश वैश्विक रैंकिंग में 9वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

ट्रूकॉलर की स्थापना: 1 जुलाई 2009;
ट्रूकॉलर अध्यक्ष: बिंग गॉर्डन;
ट्रूकॉलर मुख्यालय: स्टॉकहोम, स्वीडन।

शीर्ष 3 देश:

अधिकतम स्पैम आधारित कॉल वाले दुनिया के शीर्ष तीन देश ब्राजील, पेरू और यूक्रेन थे। दिलचस्प बात यह है कि कड़े सरकारी नियमों के कारण अमेरिका 2020 में दूसरे स्थान से गिरकर 2021 में 20वें स्थान पर आ गया है।

Q.7 भारत ने किस राज्य के तट से ‘अग्नि पी’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल

Ans- (c) ओडिशा

Explanation
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation – DRDO) द्वारा परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम (Agni Prime)’ का ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

डीआरडीओ अध्यक्ष : डॉ जी सतीश रेड्डी।
डीआरडीओ मुख्यालय: नई दिल्ली.
डीआरडीओ की स्थापना: 1958।

Q.8 हाल ही में किस राज्य ने ‘तमिल थाई वज़्थु’ को राज्य गीत घोषित किया है?
(a) ओडिशा
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

Ans- (b) तमिलनाडु

Explanation
तमिलनाडु सरकार ने राज्य गान के रूप में ‘तमिल थाई वज़्थु (Tamil Thaai Vaazhthu)’ की घोषणा की है। इसे सभी शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में किसी भी समारोह के शुरू होने से पहले गाया जाना चाहिए।

तमिलनाडु राजधानी: चेन्नई;
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री: एमके स्टालिन;
तमिलनाडु के राज्यपाल: आर.एन.रवि;
तमिलनाडु राज्य नृत्य: भरतनाट्यम।

Q.9 माल्टा निजी इस्तेमाल के लिए भांग को मंजूरी देने वाला कौन सा यूरोपीय राष्ट्र बन गया है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) चौथा

Ans- (c) पहला

Explanation
माल्टा (Malta) संसद में एक वोट के बाद सीमित खेती और व्यक्तिगत उपयोग के लिए भांग (cannabis) के कब्जे की अनुमति देने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया।

माल्टा राजधानी: वैलेटा;
माल्टा मुद्रा: यूरो।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 21 Dec 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!