Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

22 November 2021 Current Affairs in Hindi || 22 Nov Current Affairs By Examzy

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हम “22 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Join Telegram Channel

Today’s Current Affairs in Hindi [22th November 2021] with PDF

Q.1 विश्व बाल दिवस (World Children’s Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 20 नवंबर
(b) 12 नवंबर
(c) 15 नवंबर
(d) 19 नवंबर

Ans- (a) 20 नवंबर

Explanation
विश्व भर में बच्चों के बीच अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता, जागरूकता को बढ़ावा देने और बच्चों के कल्याण में सुधार के लिए प्रतिवर्ष 20 नवंबर को सार्वभौमिक / विश्व बाल दिवस (World Children’s Day) मनाया जाता है।

2021 बाल अधिकारों पर कन्वेंशन की 32वीं वर्षगांठ है। सार्वभौमिक/विश्व बाल दिवस 2021 थीम: प्रत्येक बच्चे के लिए एक बेहतर भविष्य

Q.2 दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क बनाने पर किस को मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिला है?
(a) DRDO
(b) NHAI
(c) PWD
(d) BRO

Ans- (d) BRO

Explanation
सीमा सड़क संगठन ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 19,024 फीट 0.73 इंच (5798.251 मीटर) ऊंचे उमलिंगला दर्रे (Umlingla Pass) से गुजरने वाली दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क के निर्माण और ब्लैकटॉपिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया है।

Q.3 फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के साथ समझौता किया है?
(a) HDFC
(b) SBI
(c) UCO
(d) ICICI

Ans- (b) SBI

Explanation
भारतीय स्टेट बैंक ने भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (Jamshedpur Football Club) के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Q.4 2021 TRACE रिश्वत जोखिम मैट्रिक्स (TRACE Bribery Risk Matrix- TRACE Matrix) की वैश्विक सूची में भारत का स्थान है?
(a) 81 वा
(b) 85 वा
(c) 92 वा
(d) 82 वा

Ans- (d) 82 वा

Explanation
वैश्विक सूची में भारत 44 के जोखिम स्कोर के साथ 82वें स्थान (2020 से 5 स्लॉट की गिरावट) पर फिसल गया है। 2020 में भारत 45 के स्कोर के साथ 77वें स्थान पर था। डेनमार्क (Denmark) 2 के स्कोर के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर है।
द्वितीय – नार्वे
तृतीय – स्वीडन

Q.5 हाल ही में किसके द्वारा वियना ओपन 2021 या एर्स्ट बैंक ओपन 2021 का ख़िताब जीता है?
(a) फ्रांसिस टियाफो
(b) रोबर्ट फाराह
(c) एलेक्जेंडर “साशा” ज्वेरेव
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (c) एलेक्जेंडर “साशा” ज्वेरेव

Explanation
जर्मन पेशेवर टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर “साशा” ज्वेरेव (Alexander “Sascha” Zverev) ने संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के फ्रांसिस टियाफो (Frances Tiafoe) को हराकर वियना ओपन 2021 जीता है

कोलंबिया के रोबर्ट फाराह (Robert Farah) और जुआन सिबेस्टियन काबल (Juan Sebastian Cabal) ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के जो सैलिसबरी (Joe Salisbury) और यूएसए के राजीव राम (Rajeev Ram) को हराकर एर्स्ट बैंक ओपन (Erste Bank Open) 2021 युगल प्रतियोगिता जीती है।

Q.6 विश्व बैंक के प्रेषण मूल्य विश्वव्यापी डेटाबेस के अनुसार कौन सा देश प्रेषण का दुनिया का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बना है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस

Ans- (a) भारत

Explanation
विश्व बैंक की नवीनतम रिपोर्ट ‘विश्व बैंक के प्रेषण मूल्य विश्वव्यापी डेटाबेस (World Bank’s Remittance Prices Worldwide Database)’ के अनुसार, भारत 2021 में 87 बिलियन अमरीकी डालर प्राप्त करके प्रेषण का दुनिया का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) इसका सबसे बड़ा स्रोत था,

विश्व बैंक की स्थापना: जुलाई 1944;
विश्व बैंक मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी, यूएसए;
विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड रॉबर्ट मालपास।

Q.7 हाल ही में किस मंत्री ने ‘श्रीमद्रामायणम (Srimadramayanam)’ पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) अमित मिश्रा
(c) एम. वेंकैया नायडू
(d) नरेंद्र मोदी

Ans- (c) एम. वेंकैया नायडू

Explanation
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने हैदराबाद में ‘श्रीमद्रामायणम (Srimadramayanam)’ पुस्तक का विमोचन किया। इसे शशिकिरणाचार्य (Sasikiranacharya) ने लिखा है। यह भगवान राम के नेतृत्व, सुशासन और कानून के शासन के बारे में है।

Q.8 उत्तर प्रदेश राज्य के पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर (air pollution control tower) का उद्घाटन कहा पर किया गया है?
(a) वाराणसी
(b) नोएडा
(c) उज्जैन
(d) इलाहबाद

Ans- (b) नोएडा

Explanation
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने नोएडा में उत्तर प्रदेश राज्य के पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर (air pollution control tower) का उद्घाटन किया। वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर (Air Pollution Control Tower- APCT) प्रोटोटाइप को राज्य द्वारा संचालित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Ltd – Bhel) द्वारा विकसित किया गया है।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 22 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!