25 August 2023 Current Affairs in Hindi PDF | Today Current Affairs

25 August 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 25 August 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित August Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 25 August 2023 in Hindi || National Current Affairs 25 August 2023 in Hindi || International Current Affairs 25 August 2023

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 24 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

25 August 2023 Current Affairs in Hindi | 25 अगस्त 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

25 August 2023 Current Affairs
25 August 2023 Current Affairs in Hindi PDF | Today Current Affairs 3

25 August 2023 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

प्रश्न : “द लाइफ, विजन एंड सॉन्ग्स ऑफ कबीर” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है।
उत्तर :- विपुल रिखी

  • हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित और लेखक-गायक विपुल रिखी द्वारा लिखित पुस्तक, “ड्रंक ऑन लव: द लाइफ, विजन एंड सॉन्ग्स ऑफ कबीर”, 15वीं सदी के कवि को प्रस्तुत करती है, जैसा कि लोकप्रिय कल्पना में उनका वर्णन, उद्धरण और प्यार किया गया है।

प्रश्न : ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना किसके द्वारा शुरू की जा रही है।
उत्तर :- केंद्र सरकार

25 August 2023 Current Affairs in Hindi GK

  • केंद्र सरकार जल्द ही ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना को शुरू करने जा रही है। इसके जरिए जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) के तहत खरीदे गए सामान की जीएसटी इनवॉइस अपलोड करने वालों को कैश प्राइज जीतने का मौका मिलने वाला है। ये कैश प्राइज 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का हो सकता है।

प्रश्न : हाल ही में सीआर राव का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया है उसका सम्बन्ध किस क्षेत्र से है।
उत्तर :- प्रसिद्ध सांख्यिकी वैज्ञानिक

  • सी राधाकृष्ण राव, भारत के महान गणितज्ञ और आंकड़ाशास्त्री माने जाने वाले व्यक्ति, 103 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गए। हाल ही में उन्होंने “इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स-2023” पुरस्कार प्राप्त किया था, जिसे अक्सर “नोबेल प्राइज के समकक्ष आंकड़ाशास्त्रीय पुरस्कार” के रूप में संदर्भित किया जाता है।

प्रश्न : हाल ही में किसके द्वारा ट्विन सिटीज़ को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक और क्रांति को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक के एकीकरण को मंजूरी दी है।
उत्तर :- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)

  • हाल के एक विकास में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने क्रांति को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड के साथ ट्विन सिटीज़ को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड के स्वैच्छिक समामेलन को अपनी मंजूरी दे दी है। समामेलन योजना 23 अगस्त 2023 से प्रभावी होने वाली है।

प्रश्न : 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 में कितने नए देशो को शामिल किया गया है।
उत्तर :- छह :

  • ब्रिक्स में छह नए देश शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने नए सदस्यों के शामिल होने का एलान किया। जिन सदस्यों को शामिल किया जाएगा, उनमें मिस्र, सऊदी अरब, यूएई, इथियोपिया, अर्जेंटीना और ईरान शामिल हैं। ये सभी जनवरी 2024 से आधिकारिक सदस्य होंगे।

25 August 2023 Current Affairs in Hindi quiz

प्रश्न : 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन-सा सा देश कर रहा है?
उत्तर :- दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न : भारत ने 16वें खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर IOAA (International Olympiad) में कौन-सी रैंक हासिल की है?
उत्तर :- दूसरी रैंक

प्रश्न : किस राज्य सरकार ने “भगवान बिरसा मुंडा जोड़रस्ते योजना” लागू करने का निर्णय लिया है?
उत्तर :- महाराष्ट्र राज्य सरकार

प्रश्न : पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के सीएमडी के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- परमेंद्र चोपड़ा

प्रश्न : किस रिसर्च इंस्टिट्यूट में कमल के फूल के नई किस्म ‘नमो 108’ को विकसित किया गया है?
उत्तर :- नेशनल बॉटैनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, लखनऊ

प्रश्न : किस केन्द्रीय मंत्री ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत NCAP) लॉन्च किया है?
उत्तर :- नितिन गडकरी जी

25 August 2023 Current Affairs in Hindi GK

प्रश्न : फुटबॉल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जीतने वाले खिलाड़ी कौन बनें हैं?
उत्तर :- लियोनेल मेसी

प्रश्न : किस INS ने सबसे लंबे समय तक स्कॉर्पीन सबमरीन की तैनाती का रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर :- INS वागिर

रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 
25 August 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की August daily current affairs (August Daily Current Affairs 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.examzy.in में जरूर विजिट (Visit) करें।
25 August 2023 current affairs

मैं उम्मीद करता हूं कि इस Today 25 August 2023 Current affairs in Hindi | 25 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा |

error: Content is protected !!