29 October 2021 Current Affairs in Hindi || 29 Oct Current Affairs By Examzy

आज हम “29 October 2021 Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Telegram Join

Today’s Current Affairs in Hindi [29th October 2021] with PDF

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस (International Animation Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 28 अक्टूबर
(b) 21 अक्टूबर
(c) 23 अक्टूबर
(d) 25 अक्टूबर

Ans- (a) 28 अक्टूबर

Explanation
इस वर्ष 20वां अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस है। यह दिन वर्ष 2002 में अंतर्राष्ट्रीय एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन (ASIFA), द्वारा बनाया गया था, जो UNESCO का एक सदस्य है।

ASIFA के अध्यक्ष: सयोको किनोशिता (Sayoko Kinoshita)।
ASIFA संस्थापक: जॉन हलास (John Halas)
ASIFA की स्थापना: 1960, एनेसी, फ्रांस।

Q.2 कौन सी कंपनी भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन बनाने वाले संयंत्र का निर्माण करेगी?
(a) SAIL
(b) BHEL
(c) GAIL
(d) UPCIL

Ans- (c) GAIL

Explanation
राज्य के स्वामित्व वाली गेल (GAIL) (इंडिया) लिमिटेड भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन बनाने वाले संयंत्र का निर्माण करेगी क्योंकि यह कार्बन-मुक्त ईंधन के साथ अपने प्राकृतिक गैस व्यवसाय को पूरक बनाने की कोशिश कर रही है।

गेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज जैन (Manoj Jain) ने कहा कि कंपनी 10 मेगावाट (MW) इलेक्ट्रोलाइजर बनाने पर विचार कर रही है

Q.3 CCI ने HDFC बैंक द्वारा HDFC ERGO में कितने हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी है?
(a) 7.19%
(b) 4.99%
(c) 6.49%
(d) 2.99%

Ans- (b) 4.99%

Explanation
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India – CCI) ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता HDFC बैंक द्वारा HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी में बकाया इक्विटी शेयर पूंजी के 4.99 प्रतिशत के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

एचडीएफसी बैंक मुख्यालय: मुंबई;
एचडीएफसी बैंक की स्थापना: अगस्त 1994;
एचडीएफसी बैंक के सीईओ: शशिधर जगदीशन;
एचडीएफसी बैंक टैगलाइन: हम आपकी दुनिया को समझते हैं

Q.4 भारत-कनाडाई अनीता आनंद (Anita Anand) किस देश की राष्ट्रीय रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) जापान

Ans- (c) कनाडा

Explanation
भारत-कनाडाई अनीता आनंद (Anita Anand) कनाडा की राष्ट्रीय रक्षा मंत्री नियुक्त होने वाली दूसरी महिला बन गईं क्योंकि प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा की।

कनाडा की राजधानी: ओटावा; मुद्रा: कैनेडियन डॉलर।

Q.5 अत्याधुनिक उपग्रह ‘सिराक्यूज़ 4ए (Syracuse 4A)’ को कक्षा में सफलतापूर्वक किस देश ने लॉन्च किया है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) नेपाल

Ans- (c) फ्रांस

Explanation
फ्रांस ने एक अत्याधुनिक उपग्रह ‘सिराक्यूज़ 4ए (Syracuse 4A)’ को कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च किया है जिसे फ्रेंच गयाना (French Guiana) के कौरौ (Kourou) से एरियन 5 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया था।

फ्रांस की राजधानी: पेरिस;
फ्रांस मुद्रा: यूरो;
फ्रांस के प्रधान मंत्री: जीन कैस्टेक्स।

Q.6 हाल ही में किसे नियोबैंक फ्लोबिज़ (FloBiz) बैंक के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) दीपक कुमार
(b) अमिताभ बच्चन
(c) मनोज बाजपेयी
(d) रजनीश कुमार

Ans- (d) मनोज बाजपेयी

Explanation
भारतीय छोटे से मध्यम आकार के व्यवसायों (Indian Small to Medium-sized Businesses – SMBs) के लिए एक नियोबैंक फ्लोबिज़ (FloBiz) ने पद्म श्री पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को अपने प्रमुख उत्पाद के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया।

Q.7 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘गो-ग्रीन (Go-Green)’ योजना और इसका पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश

Ans- (b) गुजरात

Explanation
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने राज्य के निर्माण और औद्योगिक श्रमिकों को रियायती दरों पर बिजली के दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए ‘गो-ग्रीन (Go-Green)’ योजना और इसका पोर्टल लॉन्च किया है।

इस योजना का उद्देश्य ईंधन के बिल को कम करना और वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर भी अंकुश लगाना है।

Q.8 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit – EAS) में भारत की तरफ से किस मंत्री ने भाग लिया है?
(a) अमित साह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) नितिन गडकरी

Ans- (b) नरेंद्र मोदी

Explanation
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 27 अक्टूबर, 2021 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit – EAS) में भाग लिया,

ईएएस के सदस्यों में 10 ASEAN सदस्य राज्य और भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!