आज हम “02 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)
हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।
Today’s Current Affairs in Hindi [03rd November 2021] with PDF
Q.1 “पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड मुक्ति समाप्त करने का अंतरराष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) 2 नवंबर
(b) 4 नवंबर
(c) 9 नवंबर
(d) 5 नवंबर
Ans- (a) 2 नवंबर
यूनेस्को का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.
यूनेस्को प्रमुख: ऑड्रे अज़ोले.
यूनेस्को की स्थापना: 16 नवंबर 1945.
Q.2 “गंगा उत्सव 2021” का 01 नवंबर से 03 नवंबर, 2021 तक कौन से संस्करण का आयोजन किया जाएगा?
(a) 4 वा
(b) 1 वा
(c) 5 वा
(d) 2 वा
Ans- (c) 5 वा
2021 के कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में किया गया है।
Q.3 ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (OED) द्वारा साल 2021 के लिए किस वर्ड को वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया है?
(a) Jungle
(b) ‘Vax’
(c) Corona
(d) Discipline
Ans- (b) ‘Vax’
Q.4 COP26 ग्लासगो जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन कहा पर किया गया है?
(a) न्यूज़ीलैंड
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) स्कॉटलैंड
Ans- (d) स्कॉटलैंड
इसके आलावा पीएम मोदी ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों से लड़ने के लिए पांच सूत्री योजना या ‘पंचामृत’ पर भी जोर दिया।
भारत ‘गैर-जीवाश्म ऊर्जा’ की स्थापित क्षमता के लिए अपने 2030 के लक्ष्य को बढ़ाएगा, जिसमें अधिकतर सौर 450 से 500 गीगावाट तक होगा.
Q.5 कौन सी शताब्दी एक्सप्रेस IMS प्रमाणन प्राप्त करने वाली दक्षिण रेलवे की पहली ट्रेन बन गई है?
(a) किसान एक्सप्रेस
(b) दक्षिण एक्सप्रेस
(c) चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
(d) दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस
Ans- (c) चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
IMS प्रमाणित होने वाली भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज भोपाल एक्सप्रेस है।
Q.6 हाल ही में किसे Smithsonian’s National Museum of Asian Art के न्यासी बोर्ड में शामिल किया गया है ?
(a) ईशा अम्बानी
(b) सानिया नेहवाल
(c) निर्मला सीतारमण
(d) नीता अम्बानी
Ans- (a) ईशा अम्बानी
Q.7 रेलवे में धोखाधड़ी को कम करने के लिए IRCTC ने किस के साथ साझेदारी की है ?
(a) Find Now
(b) Caller ID
(c) True Caller
(d) Search ID
Ans- (c) True Caller
इस साझेदारी के तहत, एकीकृत राष्ट्रीय रेलवे हेल्पलाइन 139 को ट्रूकॉलर बिज़नस आइडेंटिटी सलूशन (Truecaller Business Identity Solutions) द्वारा सत्यापित किया गया है।
IRCTC की स्थापना: 27 सितंबर 1999;
IRCTC मुख्यालय: नई दिल्ली;
IRCTC सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार): रजनी हसीजा।
Q.8 कोटक महिंद्रा बैंक ने रुपे क्रेडिट कार्ड ‘वीर’ लॉन्च करने के लिए किस के साथ भागीदारी की है ?
(a) NPCI
(b) NRIC
(c) NPRI
(d) CRNI
Ans- (a) NPCI
कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना: 2003;
कोटक महिंद्रा बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र;
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ: उदय कोटक;
कोटक महिंद्रा बैंक टैगलाइन: आइए पैसे को सरल बनाएं।
अगर आपको हमारी Today Current Affairs 03 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।