4 August 2023 Current Affairs in Hindi PDF | Today Current Affairs

4 August 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 4 August 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित August Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 4 August 2023 in Hindi || National Current Affairs 4 August 2023 in Hindi || International Current Affairs 4 August 2023

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 4 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

4 August 2023 Current Affairs in Hindi | 4 अगस्त 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

4 August 2023 Current Affairs
4 August 2023 Current Affairs in Hindi PDF | Today Current Affairs 3

4 August 2023 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

प्रश्न : इसरो ने PSLV-C56 रॉकेट से किस देश के सात उपग्रह लॉन्च किए?
उत्तर:- सिंगापुर

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी56 (PSLV-C56) रॉकेट से सिंगापुर के सात उपग्रहों को लॉन्च किया. इसरो ने बताया कि प्रक्षेपण के 23 मिनट बाद रॉकेट उपग्रहों से अलग हो गया. इसरो ने कहा, यह पीएसएलवी का 58वां प्रक्षेपण और कोर अकेले कॉन्फ़िगरेशन में पीएसएलवी का 17वां प्रक्षेपण था।

प्रश्न : हाल ही में SBI ने इंफ्रा बॉन्ड के जरिए कितने करोड़ रूपये जुटाए है।
उत्तर :- ₹10000 करोड़ रुपए

  • SBI ने अपने तीसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड जारी (infrastructure bond issuance) करने के माध्यम से 7.54% की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। इस निर्गम के लिए प्रतिफल (yield) जनवरी में बैंक द्वारा जारी इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड के लिए 7.7% प्रतिफल (yield) से कम था।

प्रश्न : भारत की अध्यक्षता में G20 एम्पावर शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
उत्तर:- गांधीनगर

  • भारत की G20 प्रेसीडेंसी के हिस्से के रूप में, G20 EMPOWER शिखर सम्मेलन का आयोजन गांधीनगर, गुजरात में किया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने G20 एम्पावर डिजिटल इंक्लूजन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. दो दिवसीय सम्मेलन का विषय “महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास: टिकाऊ, समावेशी और न्यायसंगत वैश्विक आर्थिक विकास सुनिश्चित करना” है।

4 August 2023 Current Affairs in Hindi quiz

प्रश्न : किस केंद्रीय मंत्री ने ‘ULLAS: न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम’ का मोबाइल ऐप लॉन्च किया?
उत्तर:- धर्मेंद्र प्रधान

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में ‘उल्लास: न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम’ का लोगो, स्लोगन और मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया। बुनियादी साक्षरता को मजबूत करने के लिए ULLAS (अंडरस्टैंडिंग लाइफलॉन्ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी) पहल शुरू की गई है। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर या iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

प्रश्न : कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर वस्‍तु और सेवा कर बढाकर कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई है?
उत्तर :- 28 प्रतिशत

  • गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की 51वीं बैठक ने ऑनलाइन गेमिंग पर किए गए सभी दांवों के पूरे मूल्य पर 1 अक्टूबर से 28% कर लगाने का निर्णय लिया है।
  • जीएसटी को भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 1 जुलाई 2017 को लॉन्च किया गया था।

प्रश्न : राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में मध्य प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उत्तर :- मध्य प्रदेश 

  • यह मान्यता जल संरक्षण के प्रति राज्य के असाधारण समर्पण और नवीन उपायों को रेखांकित करती है।

प्रश्न : भारतीय रेलवे और किस संस्थान ने हैदराबाद में 5 जी टेस्टबेड के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
उत्तर :- IIT-मद्रास

  • रेल मंत्रालय और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे भारतीय रेलवे के लिए भारत 5जी टेस्टबेड की स्थापना की जाएगी। इस टेस्टबेड को सिकंदराबाद में इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग और टेलीकम्युनिकेशन (IRISET) में स्थापित किया जाएगा।

4 August 2023 Current Affairs in Hindi GK

प्रश्न : 3 अगस्त 2023 को पूरे भारतवर्ष में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- राष्ट्रीय हृदय प्रत्यारोपण दिवस

प्रश्न : CPEC के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में, पाकिस्तान और किस देश ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- चीन

प्रश्न : प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम के तहत कितने लाख घर पूरे किए गए हैं?
उत्तर :- 75.51 लाख घर

प्रश्न : किस राज्य की विधानसभा ने मणिपुर में हिंसा की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है?
उत्तर :- पश्चिम बंगाल विधानसभा

प्रश्न : दक्षिण एशिया का पहला “Center for Species Survival” किस देश में स्थापित किया जाएगा?
उत्तर :- भारत

प्रश्न : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने किस विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- असम विधानसभा

4 August 2023 Current Affairs in Hindi MCQ

प्रश्न : श्रीलंका की प्रमुख मुद्रास्फीति दर जुलाई में कितनी प्रतिशत हो गई है?
उत्तर :- 6.3%

प्रश्न : किस राज्य मंत्रिमंडल ने पर्यटन उद्योग में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “आई” नामक लिंग-समावेशी पर्यटन नीति के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी।
उत्तर :- महाराष्ट्र

रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 
4 August 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की August daily current affairs (August Daily Current Affairs 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.examzy.in में जरूर विजिट (Visit) करें।
4 August 2023 current affairs

मैं उम्मीद करता हूं कि इस Today 4 August 2023 Current affairs in Hindi | 4 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा |

error: Content is protected !!