4 May 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 4 May 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित April 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 4 May 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
4 May 2023 Current Affairs in Hindi | 4 मई 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
इस पोस्ट में हम आज 4 May 2023 current affairs questions in Hindi के बारे में पढ़ेंगे जिसमें आपको Today Current Affairs से संबंधित Questions and Answers के साथ-साथ संपूर्ण जानकारी व्याख्या सहित पढ़ने को मिलेगी इन्हें आप आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ सकते हैं।
हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं
4 May Current Affairs Important Questions | Current Affairs Today Question
प्रश्न : डीआरडीओ और भारतीय नौसेना द्वारा किस विमान का पहला सफल परीक्षण किया गया है।
उत्तर :- स्वदेशी एडीसी -151
- भारतीय नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 27 अप्रैल, 2023 को गोवा के तट पर आईएल 38एसडी विमान से ‘एडीसी -150’ नामक स्थानीय रूप से निर्मित एयर ड्रॉपपेबल कंटेनर का पहला सफल परीक्षण करने के लिए सहयोग किया।
प्रश्न : भारत की पहली महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह किस देश के युद्ध अभ्यास में हिस्सा लिया है।
उत्तर :- फ्रांस
- राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट होने के नाते शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना में एक ट्रेलब्लेज़र हैं। उनकी उपलब्धियां यहीं खत्म नहीं होती हैं, क्योंकि वह फ्रांस में बहुराष्ट्रीय अभ्यास ओरियन में भाग लेने के लिए तैयार आईएएफ टीम का भी हिस्सा हैं।
प्रश्न : वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2023 में भारत कौन से स्थान पर है।
उत्तर :- 161 वें
- वैश्विक मीडिया निगरानी संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2023 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 180 देशों में से 161वें स्थान पर आ गया है। यह रिपोर्ट आरएसएफ द्वारा जारी की गई थी।
प्रश्न : “मेड इन इंडिया: 75 ईयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है।
उत्तर :- अमिताभ कांत
- नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) (2016-2022) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्य करने वाले सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अमिताभ कांत ने रूपा प्रकाशन इंडिया द्वारा प्रकाशित “मेड इन इंडिया: 75 ईयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज” नामक एक नई पुस्तक लिखी है।
प्रश्न : क्वांटास एयरवेज लिमिटेड के नए सीईओ के रूप में किसे नियक्ति किया गया है।
उत्तर :- वैनेसा हडसन
- वैनेसा हडसन को क्वांटास एयरवेज लिमिटेड के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है,
- जिससे वह एयरलाइन के इतिहास में इस पद को धारण करने वाली पहली महिला बन गई हैं। नियुक्ति 2 मई को की गई थी, और वह एलन जॉयस से पदभार संभालेंगी, जो नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
प्रश्न : किस राज्य सरकार ने भारतीय हॉकी टीम के प्रायोजन को 2033 तक बढ़ाया है।
उत्तर :- ओडिशा
- ओडिशा सरकार ने पुरुष और महिला भारतीय हॉकी टीमों (सीनियर और जूनियर) के लिए अपने प्रायोजन को 2023 से 2033 तक दस साल के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है।
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
प्रश्न : हाल ही में CBSE कौन सी कक्षा के पाठ्यक्रम में कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने का निर्णय लिया है।
उत्तर :- कक्षा 6 से 8 तक
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के हिस्से के रूप में कक्षा 6 से 8 के पाठ्यक्रम में कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने का निर्णय लिया है।
प्रश्न : स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप 2023 का खिताब किसने जीता है।
उत्तर :- लुका ब्रेसेल
- बेल्जियम के 28 वर्षीय स्नूकर खिलाड़ी लुका ब्रेसेल ने शेफील्ड के क्रूसिबल में एक रोमांचक फाइनल में मार्क सेल्बी को हराकर अपना पहला विश्व खिताब जीता है।
प्रश्न : हाल ही में किस बैंक ने एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी डिजिटल वितरण प्लेटफॉर्म लांच किया है।
उत्तर :- HDFC Bank
- भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) और बिजनेस फैसिलिटेटर्स (बीएफ) को बैंक से जोड़ने के लिए अपना डिजिटल वितरण प्लेटफॉर्म, एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी पेश किया है।
प्रश्न : एआई के ‘जनक’ जेफ्री हिंटन ने हाल ही में किस कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
उत्तर :- गूगल
- जोफ्री हिंटन, न्यूरल नेटवर्क्स पर अपने काम के लिए ‘कंप्यूटिंग का नोबेल पुरस्कार’ जीतने वाले और AI के गोडफादर के नाम से जाने जाते हैं, अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों के खिलाफ बोल रहे हैं।
प्रश्न : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तलाक के लिए कितने महीने की वेटिंग पीरियड जरूरी नहीं है।
उत्तर :- 6 महीने
- भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत “विवाह के अपरिवर्तनीय टूटने” के आधार पर जोड़ों को तलाक देने का अधिकार दिया है।
- यह फैसला उन मामलों पर लागू होता है जहां दोनों पक्ष आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं या जहां एक साथी दूसरे के विरोध के बावजूद तलाक मांगता है।
Click Here to Join Telegram For Notes & PDF
👇👇👇👇👇👇
For Daily Current Affairs 2023
आप डेली करंट अफेयर्स 4 May 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।