4 November 2021 Current Affairs in Hindi || 04 Nov Current Affairs By Examzy

आज हम “04 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Telegram Join

Today’s Current Affairs in Hindi [04th November 2021] with PDF

Q.1 IAF ने कहा पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय युद्ध अभ्यास ब्लू फ्लैग (Blue Flag) 2021 में भाग लिया है?
(a) इज़राइल
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) रूस

Ans- (a) इज़राइल

Explanation
कुल 84 भारतीय वायु सेना (IAF) के कर्मियों ने अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय युद्ध अभ्यास ब्लू फ्लैग (Blue Flag) 2021 में भाग लिया, साथ ही IAF के मिराज (Mirage) 2000 विमान स्क्वाड्रन ने इज़राइल के ओवडा एयरबेस में भाग लिया।

ब्लू फ्लैग 2021 का विषय: जटिल परिचालन परिदृश्यों में चौथी और पांचवीं पीढ़ी के विमानों का एकीकरण।

इज़राइल राजधानी: जेरूसलम ;
इज़राइल मुद्रा: इज़राइली शेकेल;
इज़राइल प्रधान मंत्री: नाफ़्ताली बेनेट;
इज़राइल राष्ट्रपति: इसाक हरज़ोग।

Q.2 भारतीय नौसेना के स्टील्थ फ्रिगेट तुशील को किस देश में लॉन्च किया गया है?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) यूक्रेन

Ans- (c) रूस

Explanation
P1135.6 वर्ग के सातवें भारतीय नौसेना के फ्रिगेट को रूस के कैलिनिनग्राद (Kaliningrad) में यंतर शिपयार्ड (Yantar Shipyard) में लॉन्च किया गया था। जहाज को औपचारिक रूप से तुशील (Tushil) नाम दिया गया है, जो एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है रक्षक ढाल।

तुशील को 2023 के मध्य में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा और उसके बाद 2023 के अंत तक इसके सहयोगी जहाज को शामिल किया जाएगा।

Q.3 कहा की टीम ने फ्रांस के पेरिस वर्साय में आयोजित विश्व बधिर जूडो चैम्पियनशिप में पहला स्थान हासिल किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) जम्मू कश्मीर
(c) हरियाणा
(d) उत्तरप्रदेश

Ans- (b) जम्मू कश्मीर

Explanation
बधिरों की जम्मू और कश्मीर टीम ने फ्रांस के पेरिस वर्साय में आयोजित विश्व बधिर जूडो चैम्पियनशिप (World Deaf Judo Championship) में पहला स्थान हासिल किया।

चैंपियनशिप का आयोजन बधिरों के लिए खेल की अंतर्राष्ट्रीय समिति द्वारा किया जाता है।

बधिरों के लिए खेल की अंतर्राष्ट्रीय समिति की स्थापना: 1924;
बधिर राष्ट्रपति के लिए खेल की अंतर्राष्ट्रीय समिति: रेबेका एडम।

Q.4 द्वितीय राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) 2021 कहा पर आयोजित किया गया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्यप्रदेश
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़

Ans- (d) छत्तीसगढ़

Explanation
छत्तीसगढ़ ने राज्य के पर्यटन विकास योजना के एक भाग के रूप में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में वार्षिक द्वितीय राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) 2021 मनाया है।

इसका उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री (सीएम) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने किया।

इस वर्ष के आयोजन को छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव (राज्य स्थापना दिवस- 1 नवंबर, 2021) के साथ जोड़ा गया था।

Q.5 RBI ने किस बैंक को सरकारी कारोबार के संचालन के लिए आरबीआई के एजेंसी बैंक (Agency Bank) के रूप में नियुक्त किया है?

(a) देना बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) बंधन बैंक
(d) यूको बैंक

Ans- (c) बंधन बैंक

Explanation
भारतीय रिजर्व बैंक ने अब बंधन बैंक को सरकारी कारोबार के संचालन के लिए आरबीआई के एजेंसी बैंक (Agency Bank) के रूप में नियुक्त किया है।

हाल ही में RBI के एजेंसी बैंक के रूप में नियुक्त बैंकों की सूची:

दक्षिण भारतीय बैंक
कर्नाटक बैंक
डीसीबी बैंक
आरबीएल बैंक
धनलक्ष्मी बैंक
इंडसइंड बैंक
बंधन बैंक

Q.6 यस बैंक और BankBazaar.com ने मिलकर ग्राहकों की साख को मापने के लिए किस नाम से एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) फिनबूस्टर (FinBooster)
(b) Fine Booster
(c) Master Boost
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) फिनबूस्टर (FinBooster)

Explanation
फिनबूस्टर एक क्रेडिट फिटनेस ट्रैकर के आसपास बनाया गया है। फिनबूस्टर क्रेडिटस्ट्रॉन्ग ऐप सब्सक्रिप्शन (क्रेडिट फिटनेस रिपोर्ट) का उपयोग करता है जो ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर में सुधार करने वाली क्रेडिट योग्यता को ट्रैक करने में मदद करता है।

यस बैंक की स्थापना: 2004;
यस बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र;
यस बैंक के सीईओ: प्रशांत कुमार;
यस बैंक टैगलाइन: हमारी विशेषज्ञता का अनुभव करें।

Q.7 भारत के किन दो खिलाड़ियों को एमसीसी पुरस्कार क्लब की मानद आजीवन सदस्यता के लिए चुना गया है?
(a) हरभजन सिंह
(b) जवागल श्रीनाथ
(c) रोहित शर्मा
(d) A और B दोनों

Ans- (d) A और B दोनों

Explanation
इस सूची में 2 पूर्व भारतीय क्रिकेटरों – हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ के नाम है। इस साल की सूची में 16 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ियों (सारा टेलर और सारा मैकग्लाशन) सहित 18 खिलाड़ियों के नाम देखे गए है ।

मेलबर्न क्रिकेट क्लब की स्थापना: 1838;
मेलबर्न क्रिकेट क्लब स्थान: मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया;
मेलबर्न क्रिकेट क्लब अध्यक्ष: क्लेयर कोनोर (एमसीसी की पहली महिला अध्यक्ष)।

Q.8 Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry – FICCI ने किस को अपना नया महानिदेशक नामित किया है?
(a) अरुण चावला (Arun Chawla)
(b) उदय शंकर
(c) मोहन कुमार
(d) अर्जुन सिंह

Ans- (a) अरुण चावला (Arun Chawla)

Explanation
वह 2011 में फिक्की में शामिल हुए और वर्तमान में चैंबर के उप महासचिव हैं। वह 2011 में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में शामिल हुए और वर्तमान में चैंबर के उप महासचिव हैं।

फिक्की की स्थापना: 1927;
फिक्की मुख्यालय: नई दिल्ली;
फिक्की अध्यक्ष: उदय शंकर;
फिक्की महासचिव: दिलीप चेनॉय.

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 04 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!