Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

8 August 2023 Current Affairs in Hindi PDF | Today Current Affairs

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

8 August 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 8 August 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित August Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 8 August 2023 in Hindi || National Current Affairs 8 August 2023 in Hindi || International Current Affairs 8 August 2023

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 8 अगस्त 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

8 August 2023 Current Affairs in Hindi | 8 अगस्त 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

8 August 2023 Current Affairs
8 August 2023 Current Affairs in Hindi PDF | Today Current Affairs 3

8 August 2023 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

प्रश्न : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2023 कब बनाया जाता है
उत्तर :- 7 अगस्त

  • देश में हथकरघा बुनकरों को सम्मानित करने और भारत के हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है।
  • हथकरघा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देना है।
  • 7 अगस्त, 2015 में प्रधानमंत्री ने इस दिन की शुरुआत की थी। तब से हर साल इस दिन को मनाया जाता है।

प्रश्न : माइन डिटेक्शन के लिए भारत ने कौन सा ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल लांच किया है।
उत्तर :- ‘नीराक्षी’

  • ‘नीराक्षी’ नामक एएवी (आत्मनिर्भर उपनगर वाहन) एक कोलकाता आधारित युद्धपोत निर्माता गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड और एमएसएमई यूनिटी एईपीएल के सहयोग से बनाया गया है।
  • यह एक स्वतंत्र अंडरवाटर वाहन (AUV) है जो माइंस को पहचानने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह देश में अपनी तरह का पहला लॉन्च किया गया था।
  • इसका नाम “नीराक्षी” है, जिसका अर्थ है “पानी में आंखें”।

प्रश्न : SAI ने ‘चीयर4इंडिया’ अभियान के तहत किस नाम से एक शॉर्ट मूवी सीरीज़ की शुरुआत की है।
उत्तर :- ‘हल्ला बोल’

8 August 2023 Current Affairs in Hindi GK

  • स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने ‘चीयर4इंडिया’ अभियान के तहत ‘हल्ला बोल’ नामक एक शॉर्ट मूवी सीरीज़ की शुरुआत की है, जो एशियन गेम्स के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के यात्रा पर आधारित है,
  • SAI की स्थापना: 1984;
  • SAI मुख्यालय: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (दिल्ली), लोधी रोड, दिल्ली, भारत।

प्रश्न : रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है।
उत्तर :- 7 अगस्त

  • 7 अगस्त नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। वे एक बंगाली कवि, उपन्यासकार, संगीतकार, चित्रकार और नाटककार थे, जिन्होंने बंगाली साहित्य और संगीत को महत्वपूर्ण रूप से बदला।

प्रश्न : ट्रेकोमा को खत्म करने के लिए WHO द्वारा मान्यता प्राप्त 18वां देश कौन सा बना है।
उत्तर :- इराक

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने आधिकारिक रूप से इराक को ट्रेकोमा को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सफलतापूर्वक नष्ट करने वाले 18वें देश के रूप में मान्यता दी है।
  • डब्लूएचओ ने इराक को ग्लोबल स्तर पर नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज (NTD) को नष्ट करने वाले 50वें देश के रूप में भी स्वीकार किया है।

प्रश्न : वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के 31वां संस्करण का आयोजन कहा पर किया जा रहा है।
उत्तर :- चेंगदू, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना

  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, जिसे पहले यूनिवर्सियड के नाम से जाना जाता था, वर्तमान में 28 जुलाई से 8 अगस्त, 2023 तक चेंगदू, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में हो रही है।

8 August 2023 Current Affairs in Hindi MCQ

प्रश्न : प्रधानमंत्री ने कितने रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया है।
उत्तर :- 13 रेलवे स्टेशन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो लिंक के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से राज्य में 13 रेलवे स्टेशनों के पुनर्जीवन का प्रारंभ किया गया।

प्रश्न : राष्ट्रीय जैवेलिन दिवस कब मनाया जाता है।
उत्तर :- 7 अगस्त

  • 7 अगस्त को, भारतीय एथलेटिक्स इतिहास में एक अद्भुत अध्याय ग्रंथों में दर्ज किया गया। भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन, राष्ट्र में एथलेटिक्स के लिए शीर्ष संचालन संगठन, ने इस दिन को राष्ट्रीय जैवेलिन दिवस के रूप में चिह्नित करने का महत्त्वपूर्ण फैसला लिया।
  • भारत ने 07 अगस्त, 2023 को तीसरा ‘जेवलिन थ्रो दिवस’ मनाया है।
  • भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष: आदिले जे सुमारिवाला;
  • भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की स्थापना: 1946;
  • भारतीय एथलेटिक्स महासंघ मुख्यालय स्थान: नई दिल्ली।

प्रश्न : किस राज्य के जेदीबुट्टा साड़ी, कन्याकुमारी मैटी केला और जदेरी नमकट्टी उत्पादों को GI टैग प्राप्त हुआ है?
उत्तर :- तमिलनाडु राज्य

प्रश्न : ‘The Women 100 Tournament’ में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं हैं?
उत्तर :- स्मृति मंधाना

8 August 2023 Current Affairs in Hindi quiz

प्रश्न : किस राज्य के ‘जलेसर धातु शिल्प’ को GI टैग प्राप्त हुआ है?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश

प्रश्न : बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं?
उत्तर :- अदिति स्वामी

प्रश्न : Delhi Electricity Regulatory Commission (DERC) के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जयंत नाथ

प्रश्न : हाल ही में किन दो कंपनीयों को महारत्न और नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है?
उत्तर :- आयल इंडिया (13वीं महारत्न कंपनी) और ONGC को (14वीं नवरत्न कंपनी)

रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 
8 August 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की August daily current affairs (August Daily Current Affairs 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.examzy.in में जरूर विजिट (Visit) करें।
8 August 2023 current affairs

मैं उम्मीद करता हूं कि इस Today 8 August 2023 Current affairs in Hindi | 8 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!