8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi PDF | Today Current Affairs

8 Sep 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित August Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 8 Sep 2023 in Hindi || National Current Affairs 8 Sep 2023 in Hindi || International Current Affairs 8 Sep 2023

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 8 सितम्बर 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi | 8 सितम्बर 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

8 Sep 2023 Current Affairs
8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi PDF | Today Current Affairs 3


8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

प्रश्न : हाल ही में किस राज्य के रायगड़ा शॉल और कोरापुट के काला जीरा चावल के लिए जीआई टैग मिला है।
उत्तर :- ओडिशा

  • ओडिशा में रायगड़ा जिले के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) डोंगरिया कोंध के लिए एक महत्वपूर्ण विकास में, उनके उत्कृष्ट हाथ से बुने हुए शॉल, जिन्हें कपडागंडा के नाम से जाना जाता है, प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्राप्त करने के कगार पर हैं,
  • जबकि कोरापुट जिले का ‘कोरापुट कालाजीरा’ चावल, जिसे अक्सर ‘चावल का राजकुमार’ कहा जाता है, ने भौगोलिक संकेत (जीआई) का दर्जा प्राप्त कर लिया है।

प्रश्न : हाल ही में किस बैंक के कार्ड ने अपने सुपर-प्रीमियम कार्ड ‘AURUM’ की कीं नई विशेषताएं लॉन्च की है।
उत्तर :- SBI Card

8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi GK

  • भारत के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता, SBI कार्ड ने अपने सुपर-प्रीमियम कार्ड ‘AURUM’ की नई विशेषताएं लॉन्च कीं, जो समाज के प्रीमियम वर्ग, जैसे हाई-नेट वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए है।
  • इस वृद्धि के साथ, AURUM कार्डधारक अपने खर्च के आधार पर सालाना 2 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकेंगे।

प्रश्न : इंटरनेशनल लिटरेसी डे 2023 कब बनाया जाता है।
उत्तर :- 8 सितम्बर

  • इंटरनेशनल लिटरेसी डे को हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है ताकि मानव अधिकारों के लिए साक्षरता के महत्व को प्रोत्साहित किया जा सके, और साक्षर और सतत समाज को बढ़ावा दिया जा सके।
  • यह दिन संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक, और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) द्वारा पूरी दुनिया के स्तर पर, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय, और स्थानीय स्तर पर मनाया जाता है।
  • इस वर्ष का थीम ‘Promoting literacy for a world in transition: Building the foundation for sustainable and peaceful societies’ है।

प्रश्न : सीएसआईआर का एक सप्ताह एक लैब कार्यक्रम का आयोजन कब से कब तक किया जा रहा है।
उत्तर :- 11 सितंबर से 16 सितंबर 2023

  • सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर का एक सप्ताह एक लैब कार्यक्रम 11 सितंबर से 16 सितंबर 2023 तक चलेगा, इस दौरान सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर जनता के लिए उपलब्ध होगा और इस दौरान लोग इन विभागों को देख सकेंगे और इनकी शैक्षणिक और अनुसंधान पहल से परिचित हो सकेंगे।

प्रश्न : हाल ही में मालिनी राजुरकर का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है उनका सम्बन्ध किस क्षेत्र से है।
उत्तर :- गायकी

8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi quiz

  • सादगी और गहराई की प्रतीक प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका मालिनी राजुरकर का हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं और उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं।
  • उन्होंने भारत के प्रमुख संगीत समारोहों में प्रदर्शन किया है, जिनमें गुनीदास सम्मेलन (मुंबई), तानसेन समारोह (ग्वालियर), सवाई गंधर्व महोत्सव (पुणे), और शंकर लाल महोत्सव (दिल्ली) शामिल हैं।

प्रश्न : सरकार ने 4,000 मेगावाट बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाने में मदद हेतु कितने करोड़ रूपये मंजूर किए है।
उत्तर :- 3,760 करोड़ रुपये

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के विकास के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (VGF) योजना को मंजूरी दे दी है।
  • मंजूर की गयी योजना में 2030-31 तक 4,000 MWh की BESS परियोजनाओं के विकास की परिकल्पना की गई है, जिसमें VGF के अंतर्गत बजटीय सहायता के रूप में पूंजीगत लागत की 40 प्रतिशत तक की वित्तीय सहायता शामिल है।

प्रश्न : केंद्र ने मेडिकल शिक्षा में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी है।
उत्तर :- 10%

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से स्नातक चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए 10% क्षैतिज आरक्षण लागू करने के पुडुचेरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
  • मुख्यमंत्री एन रंगासामी और उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने क्षेत्रीय सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए फैसले का स्वागत किया।

प्रश्न : दूरसंचार विभाग के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तर :- नीरज मित्तल

  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नीरज मित्तल को दूरसंचार विभाग में सचिव नियुक्त किया है।
  • नीरज मित्तल वर्तमान में तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में मुख्य सचिव के पद पर हैं। इस पद से पहले, उन्होंने विश्व बैंक समूह में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम किया और उन्होंने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी सेवा किया।
  • वह अब के राजारामन की जगह लेंगे, जिन्हें गुजरात में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।

प्रश्न : IREDA Ltd ने नवीकरणीय ऊर्जा के विकास के लिए किन बैंकों के साथ समझौता किया है?
उत्तर :- Union Bank of India और Bank of Baroda के साथ

प्रश्न : Asian Table Tennis Championship में भारतीय महिला टीम ने कौन-सा स्थान हासिल किया है?
उत्तर :- छठवां स्थान

प्रश्न : किस राज्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी ने पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में 69 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- हरियाणा राज्य में

8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi GK

प्रश्न : किस राज्य में नाभमित्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
उत्तर :- केरल राज्य

प्रश्न : विश्‍व की सबसे ऊंची नटराज की प्रतिमा कहां स्‍थापित की गई है?
उत्तर :- दिल्‍ली

प्रश्न : किसने जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में भाग लिया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीजी

प्रश्न : किस राज्य सरकार ने बहुविवाह पर प्रतिबंध लगा दिया है?
उत्तर :- असम राज्य सरकार

प्रश्न : देश के पहले सौर शहर का शुभारंभ किस राज्य के सांची में किया गया है?
उत्तर :- मध्य प्रदेश राज्य

रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 
8 Sep 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की September daily current affairs (September Daily Current Affairs 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.examzy.in में जरूर विजिट (Visit) करें।
8 Sep 2023 current affairs

मैं उम्मीद करता हूं कि इस Today 8 Sep 2023 Current affairs in Hindi | 8 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा |

error: Content is protected !!