9 November 2021 Current Affairs in Hindi || 09 Nov Current Affairs By Examzy

आज हम “09 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Telegram Join

Today’s Current Affairs in Hindi [09th November 2021] with PDF

Q.1 राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day) कब मनाया जाता है?
(a) 7 नवंबर
(b) 2 नवंबर
(c) 4 नवंबर
(d) 9 नवंबर

Ans- (a) 7 नवंबर

Explanation
7 नवंबर 2014 को, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने घोषणा की कि सात नवंबर को हर साल राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा

Q.2 2022 QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में किस संस्थान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
(a) नानयांग प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी
(b) हांगकांग में हांगकांग विश्वविद्यालय
(c) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर
(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे

Ans- (c) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर

Explanation
QS (Quacquarelli Symonds) ने 2022 QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (National University of Singapore – NUS) ने लगातार चौथे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है।

इसके बाद चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी (Peking University) दूसरे स्थान पर और सिंगापुर में नानयांग प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (Nanyang Technological University) और हांगकांग में हांगकांग विश्वविद्यालय (University of Hong Kong) तीसरे स्थान पर है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB) (क्षेत्रीय रूप से 42वां) और IIT दिल्ली (क्षेत्रीय रूप से 45वां) शीर्ष-50 में केवल दो भारतीय संस्थान हैं IIT मद्रास, जो पिछले साल 50वें स्थान पर था, चार स्थान खोकर अब 54वें स्थान पर है।

Q.3 “विश्व नगर नियोजन दिवस (World Town Planning Day)” कब बनाया जाता है ?
(a) 6 नवंबर
(b) 8 नवंबर
(c) 5 नवंबर
(d) 2 नवंबर

Ans- (b) 8 नवंबर

Explanation
विश्व शहरीकरण दिवस, जिसे “विश्व नगर नियोजन दिवस (World Town Planning Day)” के रूप में भी जाना जाता है, 8 नवंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है,

WUD का आयोजन इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ सिटी एंड रीजनल प्लानर्स (International Society of City and Regional Planners – ISOCARP) द्वारा किया जाता है।

Q.4 बंधन बैंक ने किस राज्य के लिए जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) को बैंक का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है?
(a) हरियाणा
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) असम

Ans- (d) असम

Explanation
बंधन बैंक मुख्यालय: कोलकाता, पश्चिम बंगाल;
बंधन बैंक की स्थापना: 2001;
बंधन बैंक के एमडी और सीईओ: चंद्र शेखर घोष।

Q.5 किस बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए ‘वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट’ सुविधा शुरू की है ?
(a) Axis Bank
(b) HDFC
(c) SBI
(d) UCO Bank

Ans- (c) SBI

Explanation
भारतीय स्टेट बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए वीडियो जीवन प्रमाणपत्र सेवा शुरू की है। यह नई सुविधा पेंशनभोगियों को अपने घरों से वीडियो के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति देगी।

एसबीआई अध्यक्ष: दिनेश कुमार खारा।
एसबीआई मुख्यालय: मुंबई।
एसबीआई की स्थापना: 1 जुलाई 1955।

Q.6 किस राज्य ने देश का ‘पहला’ बांस से बना क्रिकेट का बैट और स्टंप विकसित करने का दावा किया है?
(a) त्रिपुरा
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) असम

Ans- (a) त्रिपुरा

Explanation
त्रिपुरा के बैम्बू एंड केन डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (Bamboo and Cane Development Institute – BCDI) ने नॉर्थ ईस्ट सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन एंड रीच (North East Centre of Technology Application and Reach – NECTAR) के साथ मिलकर क्रिकेट बैट के निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी मानक प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए देश का पहला बांस से बना क्रिकेट बैट विकसित करने का दावा किया है।

इन बल्ले का इस्तेमाल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में किया जा सकता है। क्रिकेट के बल्ले के उत्पादन के लिए सबसे पसंदीदा लकड़ी विलो है। कंपनी के सीईओ ने हाल ही में बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) को उत्पाद का प्रदर्शन दिया।

Q.7 किस देश ने महात्मा गांधी की विरासत का जश्न मनाते हुए स्मारक £5 के सिक्के का अनावरण किया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) यूके

Ans- (d) यूके

Explanation
यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सरकार ने महात्मा गांधी के जीवन और विरासत को मनाने के लिए £5 के सिक्के का अनावरण किया है।

यूके के चांसलर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने सिक्के के लिए अंतिम डिजाइन को चुना। सिक्का में गांधी के सबसे प्रसिद्ध उद्धरणों में से एक – ‘मेरा जीवन मेरा संदेश है’ के साथ भारत के राष्ट्रीय फूल कमल की एक छवि है।

Q.8 The Sage with Two Horns: Unusual Tales from Mythology पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) सुधा मूर्ति
(b) चेतन भगत
(c) मोहन भागवत
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) सुधा मूर्ति

Explanation
इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और एक प्रसिद्ध लेखिका, सुधा मूर्ति (Sudha Murty) ने “द सेज विद टू हॉर्न्स: अन्यूश़वल टेल्स फ्रॉम माइथोलॉजी (The Sage with Two Horns: Unusual Tales from Mythology)” शीर्षक से अपनी नई पुस्तक प्रकाशित की है

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 09 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!