हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen Day) कब बनाया जाता है ?
(a)21 अगस्त
(b)18 अगस्त
(c)16 अगस्त
(d)19 अगस्त
Ans- (a)21 अगस्त
Q.2 किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इंडिफी के साथ साझेदारी में भारत में “स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव (Small Business Loans Initiative)” लॉन्च किया है ?
(a)Google
(b)Whatsapp
(c)Facebook
(d)Yahoo
Ans- (c)Facebook
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
फेसबुक की स्थापना: फरवरी 2004;
फेसबुक सीईओ: मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg);
फेसबुक मुख्यालय: कैलिफोर्निया (California), संयुक्त राज्य अमेरिका।
Q.3 भारत प्राचीन भाषा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए कब से कब तक संस्कृत सप्ताह (Sanskrit Week) मना रहा है ?
(a)21 से 27 अगस्त
(b)19 से 25 अगस्त
(c)17 से 22 अगस्त
(d)12 से 19 अगस्त
Ans- (b)19 से 25 अगस्त
Q.4 शांति लाल जैन (Shanti Lal Jain) को किस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a)इंडियन बैंक (Indian Bank)
(b)यूको बैंक
(c)एक्सिस बैंक
(d)लक्ष्मी विलास बैंक
Ans- (a)इंडियन बैंक (Indian Bank)
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
इंडियन बैंक मुख्यालय: चेन्नई (Chennai);
इंडियन बैंक की स्थापना: 1907।
Q.5 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 20 अगस्त, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा पर नई परियोजनाओं का उद्धघाटन किया है?
(a)बिहार
(b)हरियाणा
(c)गुजरात
(d)उत्तरप्रदेश
Ans- (c)गुजरात
Q.6 किस बैंक ने ‘नियो कलेक्शंस (Neo Collections)’ नाम से एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?
(a)कोटक महिंद्रा बैंक
(b)पंजाब नेशनल बैंक
(c)लक्ष्मी विलास बैंक
(d)भारतीय स्टेट बैंक
Ans- (a)कोटक महिंद्रा बैंक
इस DIY डिजिटल पुनर्भुगतान मंच का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के लिए बकाया ऋणों के पुनर्भुगतान को अधिक सुविधाजनक बनाना है।
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना: 2003;
कोटक महिंद्रा बैंक मुख्यालय: मुंबई (Mumbai), महाराष्ट्र (Maharashtra);
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ: उदय कोटक (Uday Kotak)
Q.7 हुरुन ग्लोबल 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों (Hurun Global 500 Most Valuable Companies) की सूची 2021 के अनुसार कौन सी कंपनी प्रथम स्थान पर है ?
(a)Amazon
(b)Microsoft
(c)Alphabet
(d)Apple
Ans- (d) Apple
विश्व स्तर पर, अमेरिका के नेतृत्व वाली 243 कंपनियों के साथ, एक स्थान ऊपर ; इसके बाद चीन 47, चार स्थान नीचे, जापान 30 के साथ तीसरे और ब्रिटेन 24 के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि भारत 12 कंपनियों के साथ 9वें स्थान पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) (188 बिलियन अमरीकी डालर) 57 वें स्थान पर है और सूची में शीर्ष भारतीय कंपनी है। 2021 के लिए हुरुन ग्लोबल 500 में 12 भारतीय कंपनियों को जगह मिली, क्योंकि विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd), एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL Technologies Ltd ) ने दुनिया की 500 सबसे मूल्यवान फर्मों की सूची में जगह बनाई, जबकि आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) बाहर हो गई।