आज हम “17 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)
हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।
Today’s Current Affairs in Hindi [17th November 2021] with PDF
Q.1 अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) कब बनाया जाता है?
(a) 16 नवंबर
(b) 12 नवंबर
(c) 15 नवंबर
(d) 19 नवंबर
Ans- (a) 16 नवंबर
Q.2 SITMEX-21 नामक त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास किन किन देशो के बिच आयोजन किया गया है?
(a) भारत
(b) सिंगापूर
(c) थाईलैंड
(d) उपरोक्त सभी
Ans- (d) उपरोक्त सभी
भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) करमुक (Karmuk) भारत से तीसरे संस्करण में भाग ले रहा है। यह स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट (Missile Corvette) है।
Q.3 भारत ने अंटार्कटिका के लिए कौन से वैज्ञानिक अभियान (Scientific Expedition to Antarctica) को शुरू किया है?
(a) 45 वे
(b) 41 वे
(c) 31 वे
(d) 40 वे
Ans- (b) 41 वे
जनवरी 2022 के मध्य तक चार और बैच अंटार्कटिका में उतरेंगे। भारतीय अंटार्कटिक कार्यक्रम 1981 में शुरू हुआ और इसने 40 वैज्ञानिक अभियान पूरे कर लिए हैं।
Q.4 राष्ट्र ने कब को अपना पहला ऑडिट दिवस मनाया है?
(a) 15 नवंबर
(b) 19 नवंबर
(c) 12 नवंबर
(d) 16 नवंबर
Ans- (d) 16 नवंबर
Q.5 उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 341 KM लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Express) का उद्घाटन किसने किया है?
(a) अमित शाह
(b) पियूष गोयल
(c) नरेंद्र मोदी
(d) किरेन रिजिजू
Ans- (c) नरेंद्र मोदी
एक्सप्रेसवे राज्य की राजधानी लखनऊ (Lucknow) को गाजीपुर (Ghazipur) से जोड़ता है और इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है।
Q.6 वर्ष 2021 F1 साओ पाउलो ग्रांड प्रिक्स (Sao Paulo Grand Prix) किसने जीती है?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) वाल्टेरी बोटास
(c) मैक्स वेरस्टैपेन
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans- (a) लुईस हैमिल्टन
ब्राजील ग्रां प्री 2021 में मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) (रेड बुल-नीदरलैंड) दूसरे जबकि वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) (मर्सिडीज-फिनलैंड) तीसरे स्थान पर रहे।
Q.7 IQAir वायु गुणवत्ता सूचकांक में कौन सा शहर प्रथम स्थान पर है?
(a) कोलकाता
(b) लाहौर
(c) दिल्ली
(d) बेलग्रेड
Ans- (c) दिल्ली
IQAir के अनुसार सबसे खराब वायु गुणवत्ता संकेतक और प्रदूषण रैंकिंग वाले दस शहर यहां दिए गए हैं:
दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556)
लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354)
सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178)
कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177)
ज़ाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173)
मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169)
बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165)
चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165)
स्कोपिये, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164)
क्रकाउ, पोलैंड (एक्यूआई: 160)
IQAir संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का एक प्रौद्योगिकी भागीदार भी है।
Q.8 किस राज्य मंत्रिमंडल ने “कैसर-ए-हिंद (Kaiser-i-Hind)” को राज्य तितली के रूप में मंजूरी दी है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
Ans- (b) अरुणाचल प्रदेश
अगर आपको हमारी Today Current Affairs 17 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।