रेवाड़ी जिला – Haryana GK Rewari District

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको रेवाड़ी जिला – Haryana GK Rewari District के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है.

rewari district map

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के रेवाड़ी जिलें से संबंधित Notes उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Notes हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

जिला रेवाड़ी

  • रेवाड़ी की स्थिति – हरियाणा के दक्षिण भाग में स्थित है।
  • रेवाड़ी की स्थापना – 1 नवंबर, 1989
  • रेवाड़ी का मुख्यालय – रेवाड़ी
  • रेवाड़ी का क्षेत्रफल – 1594 वर्ग किलोमीटर
  • रेवाड़ी – गुरुग्राम मंडल में आता है।
  • रेवाड़ी की तहसील – रेवाड़ी, कोसली, बावल
  • रेवाड़ी की उप-तहसील – धारूहेड़ा, पाल्हावास, नाहड, मनेठी
  • रेवाड़ी के खंड – रेवाड़ी, नाहड, बावल, खोल, जाटुसाना
  • रेवाड़ी में आरिक्षत सीट – बावल
  • रेवाड़ी की कुल जनसंख्या – 9,00,332 (2011) की जनगणना के अनुसार
  • रेवाड़ी की साक्षरता दर – 82.2 प्रतिशत (2011) की जनगणना के अनुसार
  • रेवाड़ी का लिंग अनुपात – 898/1000 (2011) की जनगणना के अनुसार
  • रेवाड़ी का जनसंख्या घनत्व – 565 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

प्राचीन नाम (उपनाम)

  • रेवत बाड़ी, वीर सिटी, पीतल नगरी, अहीर वाल का लंदन, पीतल नगरी।
  • बलराम के ससुर रेवत नामक राजा ने अपनी पुत्री रेवती के नाम पर इस नगर का रेवतबाड़ी रखा जो बाद में रेवाड़ी बन गया।
  • इब्राहिम बारह हजारी की मस्जिद रेवाड़ी में स्थित है।
  • घंटेश्वर मंदिर रेवाड़ी में स्थित है।

रेवाड़ी के पर्यटन स्थल

  • सैड पाइपर पर्यटन स्थल – रेवाड़ी में स्थित है।
  • रामपुर महल – रेवाड़ी में स्थित है।
  • रानी की ड्योढी़ – रेवाड़ी में स्थित है।
  • इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय – रेवाड़ी में स्थित है।
  • नाहर वन्यजीव अभ्यारण्य
  • यह रेवाड़ी में स्थित है यहां पर लोमड़ी, सियार, काला हिरण आदि रहते है। इस अभ्यारण्य को जून 2009 में संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया गया था।

उद्योग व अन्य

  • चमडे़ क जूते, बर्तन (ताँबा, पीतल) हीरो होंडा, मोटरसाइकिल
  • पंडित प्रहलाद शर्मा ने ज्योतिष नामक समाचार पत्र सन् 1928 में रेवाड़ी से निकाला।
  • 1857 की क्रांति का नेतृत्व रेवाड़ी के राव तुलाराम, राव कृष्ण गोपाल और इनके भाई रावगोपाल ने किया।
  • बावल रेवाड़ी मे विधानसभा की आरक्षित सीट है।
  • राव वीरेंद्र सिंह का संबंध रेवाड़ी से है, ये हरियाणा के पहले गैर- मुख्यमंत्री थे। उनकी पार्टी हरियाणा विशाल पार्टी थी।
  • संतोष यादव का संबंध रेवाड़ी से है। ये भारत की एकमात्र महिला है जो माउंट एवरेस्ट पर दो बार विजय प्राप्त की है।
  • हरियाणा में पहली ट्रेन 1873 में दिल्ली से रेवाड़ी तक चली थी।
  • सीएनजी डेमो ट्रेन भारत के पहली बार रेवाड़ी से रोहतक के बीच 13 जनवरी, 2015 को चली थी।
  • सौर ऊर्जा ट्रेन भारत में पहली बार दिल्ली से रेवाड़ी के बीच चली।
  • मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र – झाबुआ, रेवाड़ी में स्थित है।
  • आर्य समाज की शाखा स्वामी दयानंद सरस्वती ने की
  • रेवाड़ी में स्थित लाल मस्जिद का निर्माण अकबर के शासनकाल में हुआ था।
  • हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बावल (रेवाड़ी) में स्थित है।
  • राव तेज सिंह का तालाब रेवाड़ी में स्थित है।
  • सर शादी लाला का संबध रेवाड़ी से है, जो पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के प्रथम न्यायाधीश थे।
  • जंगल बवलर पर्यटन स्थल धारूहेड़ा (रेवाड़ी) में स्थित है।
  • स्लेटी पत्थर सबसे ज्यादा पाया जाता है – कुंड (रेवाड़ी)
  • प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक कल्लन खाद्य का संबंध रेवाड़ी से है।
  • युद्ध संग्रहालय – रेवाड़ी में स्थित है।
  • बाग वाला तालाब – रेवाड़ी में स्थित है।

इतिहास

  • जिला रेवाड़ी का इतिहास दिल्ली के इतिहास के समकालीन है। महाभारत काल के दौरान रेवट नाम का राजा था, उनकी बेटी थी, जिसका नाम रेवती था। लेकिन राजा प्रेम से रीवा बुलाया करते थे। राजा ने अपनी बेटी के नाम पर “रीवा वाडी” नामक शहर स्थापित किया ।
  • बाद में रीवा ने भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम से शादी कर ली और राजा ने अपनी बेटी को दहेज के रूप में “रीवा वाडी” दान किया। बाद में रीवा वाडी शहर रेवाड़ी के रूप में जाना गया ।
  • रेवाड़ी में रहने वाले अधिकांश जाति मोरया, गुप्ता और गुज्जर थे। हालांकि अब अधिकांश लोग अहीर जाति के हैं, सभी समुदाय के लोग सद्भाव के साथ रहते हैं। शहर में पंजाबी और गुप्ता के पास कारोबार है।

रेवाड़ी जिले से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. रेवाड़ी किस भाग में स्थित है?
Ans. हरियाणा के दक्षिण भाग में स्थित है. इसके पूर्व में गुडगाँव, उतर में झज्जर, पश्चिम में महेन्द्रगढ़ जिला, दक्षिण में राजस्थान राज्य का अलवर जिला स्थित है?

Q. रेवाड़ी की स्थापना कब की गई थी?
Ans. 1 नवम्बर 1989

Q. रेवाड़ी का क्षेत्रफल कितना है?
Ans. 1, 549 वर्ग किमी.

Q. रेवाड़ी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans. रेवाड़ी

Q. रेवाड़ी का उपमंडल कहाँ है?
Ans. रेवाड़ी व कोसली

Q. रेवाड़ी की तहसील कहाँ है?
Ans. रेवाड़ी, बवाल, कोसली

Q. रेवाड़ी की उप-तहसील कहाँ है?
Ans. धारूहेड़ा, डहीना, मनेढी, नाहड़

Q. रेवाड़ी का खण्ड कौन-सा है?
Ans. रेवाड़ी, खोलस्थित, रेवाड़ी, जाटूसाना, बावल, नाहड़

Q. रेवाड़ी की नदियाँ कौन-कौन सी है?
Ans. नाहड़ साहिबी (रेवाड़ी के पूर्वी भाग में बहती है)

Q. रेवाड़ी की प्रमुख फसलें कौन-सी है?
Ans. चावल गेंहू

Q. रेवाड़ी की अन्य फसलें कौन-कौन सी है?
Ans. जौँ, चना, दाल व तिलहन आदि.

Q. रेवाड़ी के प्रमुख उघोग धंधे कौन-कौन से है?
Ans. धत्तु उघोग, दाल व तिल मिलें

Q. रेवाड़ी के प्रमुख रेलवे स्टेशन कौन-सा है?
Ans. रेवाड़ी

Q. रेवाड़ी की जनसंख्या कितनी है?
Ans. 9,00,332 (2011 के अनुसार)

Q. रेवाड़ी के पुरुष कितने है?
Ans. 4,74,335 (2011 के अनुसार)

Q. रेवाड़ी की महिलाएँ कितनी है?
Ans. 4,25,997 (2011 के अनुसार)

Q. रेवाड़ी की जनसंख्या घनत्व कितना है?
Ans. 565 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Q. रेवाड़ी का लिंगानुपात कितना है?
Ans. 898 महिलाएँ (1,000 पुरुषों पर)

Q. रेवाड़ी की साक्षरता दर कितनी है?
Ans. 80.99 प्रतिशत

Q. रेवाड़ी का पुरुष साक्षरता दर कितनी है?
Ans. 91.44 प्रतिशत

Q. रेवाड़ी की महिला साक्षरता दर कितना है?
Ans. 69.57 प्रतिशत

Q. रेवाड़ी का प्रमुख नगर कौन-सा है?
Ans. रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल, रेवाड़ी (ग्रा)

Q. रेवाड़ी का पर्यटन स्थल कौन-सा है?
Ans. जंगल, बाब्लर, (धारूहेड़ा), सेंड पाइपर, घंटेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर, रैड मस्जिद, बागवाला तालाब रावतेज, सिंह तालाब

Q. रेवाड़ी में विशेष क्या है?
Ans. यह पीतल के बर्तन उघोग के लिए प्रसिद्ध है.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको रेवाड़ी जिला – Haryana GK Rewari District के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

👇 Haryana GK District Wise Detail In Hindi 👇
Haryana GK Gurugram DistrictClick Here
Haryana GK Mewat DistrictClick Here
Haryana GK Palwal DistrictClick Here
Haryana GK Mahendragarh DistrictClick Here
Haryana GK Charkhi Dadri DistrictClick Here
Haryana GK Bhiwani DistrictClick Here
Haryana GK Sirsa DistrictClick Here
Haryana GK Fatehabad DistrictClick Here
Haryana GK Rohtak DistrictClick Here
Haryana GK Jind DistrictClick Here
Haryana GK karnal DistrictClick Here
Haryana GK Kurukshetra DistrictClick Here
Haryana GK Kaithal DistrictClick Here
Haryana GK Panchkula DistrictClick Here
Haryana GK Ambala DistrictClick Here
Haryana GK Yamunanagar DistrictClick Here
Haryana GK Panipat DistrictClick Here
Haryana GK Sonipat DistrictClick Here
Haryana GK Faridabad DistrictClick Here
Haryana GK Jhajjar DistrictClick Here
Haryana GK Hisar DistrictClick Here

2 thoughts on “रेवाड़ी जिला – Haryana GK Rewari District”

  1. Ram Ram ji, Rewari ki main crop wheat, mustard h ji. Rice to kuchh hi gaon me lagate h janha nahar ka pani easily available h. Sab jagah nahi. Mustard& wheat is sown in abundand area. 🙏🙏

Comments are closed.