Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

कैथल जिला – Haryana GK Kaithal District

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको कैथल जिला – Haryana GK Kaithal District के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है.

kaithal district map

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के कैथल जिलें से संबंधित Notes उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Notes हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

जिला कैथल

  • कैथल की स्थापना – 01 नवम्बर 1989
  • कैथल का मुख्यालय – कैथल में ही स्थित है।
  • कैथल का क्षेत्रफल – 2371 वर्ग किलोमीटर
  • कैथल का उपमंडल – कैथल , गुहला ,कलायत
  • कैथल की तहसील – कैथल, गुहला, कलायत और पुण्डरी
  • कैथल की उप-तहसील – राजौंद, ढांड और सीवन
  • कैथल में खंड – कैथल , गुहला ,कलायत , पूंडरी , सीवन , राजौंद
  • कैथल की कुल जनसंख्या – 1,074,304 (2011) की जनगणना के अनुसार
  • कैथल की साक्षरता दर – 69.15 प्रतिशत (2011) की जनगणना के अनुसार
  • कैथल का लिंग अनुपात – 881/1000
  • कैथल का जनसंख्या घनत्व – 464 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
  • कैथल का विद्रोह – 1843
  • नदियाॅ – घग्घर व सरस्वती
  • मुख्य फसल – गेहूं व् चावल

कैथल जिले के उपनाम

  • हरियाणा की छोटी काशी
  • कपिल मुनि की नगरी
  • गुरुद्वारों का शहर
  • कपिल स्थल
  • हनुमान जी की जन्म स्थली

इतिहास

  • पुराणों के अनुसार इसकी स्थापना युधिष्ठिर ने की थी। इसे वानर राज हनुमान का जन्म स्थान भी माना जाता है। इसीलिए पहले इसे कपिस्थल के नाम से जाना जाता था।
  • आधुनिक कैथल पहले करनाल जिले का भाग था। लेकिन 1973 ई. में यह कुरूक्षेत्र में चला गया। बाद में हरियाणा सरकार ने इसे कुरूक्षेत्र से अलग कर 1 नवम्बर 1989 ई. को स्वतंत्र जिला घोषित कर दिया।

Note –

  • कैथल रियासत के अंतिम शासक उदय सिंह थे
  • उदय सिंह का किला कैथल में है
  • कैथल रियासत के अंतिम कवि संतोष सिंह थे
  • हरियाणा का पहला पशु विज्ञानं केंद्र कैथल में है
  • चौशाला गांव की पंचायत ने घूँघट के विरुद्ध अभियान चलाया था ऐसा करने वाली यह हरियाणा की पहली पंचायत है
  • नोट – भिवानी को हरियाणा की काशी और कैथल को हरियाणा की छोटी काशी कहा जाता है
  • नवग्रह कुंड कैथल में है और नवग्रह कुंड के कारण ही कैथल को हरियणा की छोटी काशी कहा जाता है
  • गुहला चीका – इसका पुराना नाम गुलशहर था और इस गांव में इच्चकदाना का किला है और इस गांव में ही महाभारत कालीन घाट है
  • कैथल का सबसे पुराना कॉलेज – राधा कृष्ण सनातन धर्म कॉलेज 1954 में बना था
  • पुण्डरीक ऋषि का संबंध पुण्डरी से है यहाँ पर नीम शाहिब गुरुद्वारा है
  • कपिल ऋषि का संबंध कलायत से है और कलायत नगरी, कपिल मुनि की तपोस्थली है
  • फल्गु तीर्थ कैथल में है और फल्गु का मेला पुण्डरी में लगता है जो कैथल में है
  • लव कुश तीर्थ भी कैथल में है मुंदड़ी गांव में
  • मुंदड़ी गांव में ही संस्कृत विश्वविधालय है
  • अंजलि का किला पुण्डरी में है
  • 11 रुद्री शिव मंदिर कैथल में है
  • शाह कमाल की मज़ार कैथल में है
  • रजिया सुल्तान का मकबरा कैथल में है ये दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक थी
  • अल्तुनिया का मकबरा कैथल में है
  • कैथल नेशनल हाईवे 52 पर है

कैथल का किला

  • पुराना शहर एक किले के रूप में है। किले के चारों ओर सात तालाब तथा आठ दरवाजे हैं। दरवाजों का नाम है – सीवन गेट, माता गेट, प्रताप गेट, डोगरा गेट, चंदाना गेट, रेलवे गेट, कोठी गेट, क्योड़क गेट। कैथल से 3 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव प्यौदा स्थित है जिसने भाई साहब को कर देने से मना कर दिया था और बुजुर्गों की एक कहावत भी है इसमें भाई साहब की मां कहती थे की बेटा पैर पेशार ले फिर भाई साहब कहते थे की मां पैर कैसे पेशारू आगे प्यौदा अडा है? गांव प्यौदा ने भाई साहब को कर नहीं दिया था

कैथल के चारो और 8 दरवाजे है जिनके नाम है :

  • जीवन गेट
  • माता गेट
  • प्रताप गेट
  • डोगरा गेट
  • रेलवे गेट
  • कोठी गेट
  • चांटना गेट
  • क्योड़क गेट

कैथल वन्य जीव अभ्यारण

  • सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य (स्योंसर का जंगल) हिरन के लिए प्रसिद्ध, हरियाणा राज्य के कैथल जिले में स्थित है। यह 4,452.85 हेक्टेयर (11,003.2 एकड़) के क्षेत्र में फैला हुआ है। हरियाणा सरकार द्वारा 29 जुलाई 1988 को सरस्वती वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था

कैथल के गुरूद्वारे :

  • नीम साहिब गुरुद्वारा
  • टोपियों वाला गुरुद्वारा
  • मंजी साहिब गुरुद्वारा
  • गुरु नानक देव जी का गुरुद्वारा

कैथल के स्टेडियम :

  • इनडोर स्टेडियम
  • महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम कैथल में स्थित है

कैथल के व्यक्ति :

  • ममता सौदा – 2019 में इन्होने इंडोनेशिया की पहाड़ियों पर चढाई की थी
  • मोहन सिंह मंढार : इन्होने 1530 में बाबर के विरुद्ध विद्रोह किया था
  • सरदारी बेगम : हरियाणा की पहली महिला सांगी

कैथल में पर्यटन स्थल

  • विद्याऋसर सरोवर
  • अंजनी का टीला
  • बिदक्यार (वृद्ध केदार) झील
  • नवग्रह कुंड
  • ग्यारह रुद्री मंदिर
  • रजिया सुल्तान की कब्र
  • फलगू तालाब
  • ईंटों से बने मन्दिर
  • देवी मंदिर फतेहपुर
  • शीतला माता मंदिर
  • कपिल मुनी मंदिर कलायत
  • रीनामोचना तीर्थ – रसिना
  • कोटिकुट तीर्थ- क्योड़क

कैथल के प्रसिद्ध मंदिर

ग्यारह रुद्री शिव मंदिर – इस मंदिर में महाभारत काल में अर्जुन ने शिव को प्रसन्न कर उनसे पाशुपतास्त्र प्राप्त किया था। इस मंदिर के वर्तमान भवनों का निर्माण लगभग 250 वर्ष पहले तत्कालिक शासक उदय सिंह की पत्नी ने करवाया था।

अंबकेश्वर महादेव मंदिर– कैथल में स्थिति अबंकेश्वर महादेव मंदिर की गिनती अति प्राचीन मंदिरों में की जाती है। यहां स्थित शिव लिंग को पातालेश्वर और स्वयं लिंग भी कहा जाता है।
गीता मंदिर , राधेश्याम मंदिर पूंडरी में स्थित है प्राचीन ईटों मंदिर कलायत में स्थित है

बाबा लदाना-

  • बाबा लदाना कैथल से 10 किलोमीटर दूर बाबा लदाना राजपुरी का जन्म स्थान है।
  • इस स्थान पर बाबाजी ने कठोर तपस्या करके सिद्धि पायी थी।
  • इस स्थान पर बाबाजी की समाधि है और एक तालाब है।

फल्‍गु तालाब/ तीर्थ-

  • यह तालाब ऋषि फल्‍गु को समर्पित है।
  • पुन्दरी तालाब इसी के पास स्थित है। यह तालाब महाभारत कालीन है।
  • फल्गु मेला सोमवार अमावस्या को लगता है

कपिल मुनि का आश्रम – कलायत में

देवजी का मंदिर (इसे गुफा वाला मंदिर भी कहा जाता है)

कैथल जिला से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. कैथल जिले को किन अन्य नाम से जाना जाता है?
Ans. हरियाणा की छोटी काशी, कपिल मुनि की नगरी, गुरुद्वारों का शहर

Q. कैथल जिले में स्थित वन्यजीव अभयारण्य का नाम बताएँ?
Ans. सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य

Q. कैथल की स्थापना कब की गई थी?
Ans. 01 नवम्बर 1989

Q. कैथल का क्षेत्रफल कितना है?
Ans. 2,317 वर्ग किमी.

Q. कैथल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans. कैथल

Q. कैथल का उपमंडल कहाँ है?
Ans. कैथल , गुहला ,कलायत

Q. कैथल की तहसील कहाँ है?
Ans. कैथल, गुहला, कलायत और पुण्डरी

Q. कैथल की उप-तहसील कौन-सी है?
Ans. राजौंद, ढांड और सीवन

Q. कैथल का खण्ड कौन-सा है?
Ans. कैथल , गुहला ,कलायत , पूंडरी , सीवन , राजौंद

Q. कैथल की नदियाँ कौन-कौन सी है?
Ans. घग्घर व सरस्वती

Q. कैथल की प्रमुख फसलें कौन-कौन सी है?
Ans. गेहूं व् चावल

Q. कैथल की जनसंख्या कितनी है?
Ans. 1,074,304 (2011 के अनुसार)

Q. कैथल के पुरुष कितने है?
Ans. 571,003 (2011 के अनुसार)

Q. कैथल की महिलाएँ कितनी है?
Ans. 503,301 (2011 के अनुसार)

Q. कैथल का जनसंख्या घनत्व कितना है?
Ans. 464 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Q. कैथल का लिंगानुपात कितना है?
Ans. 881 महिलाएँ (1,000 पुरुषों पर)

Q. कैथल का साक्षरता दर कितना है?
Ans. 69.15 प्रतिशत

Q. कैथल का पुरुष साक्षरता दर कितना है?
Ans. 77.98 प्रतिशत

Q. कैथल का महिला साक्षरता दर कितना है?
Ans. 59.24 प्रतिशत

Q. कैथल का पर्यटन स्थल कौन-सा है?
Ans. विद्याऋसर सरोवर, अंजनी का टीला, ग्यारह रुद्री मंदिर, फलगू तालाब, देवी मंदिर फतेहपुर, शीतला माता मंदिर

आज इस आर्टिकल में हमने आपको कैथल जिला – Haryana GK Kaithal District के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

👇 Haryana GK District Wise Detail In Hindi 👇
Haryana GK Gurugram DistrictClick Here
Haryana GK Mewat DistrictClick Here
Haryana GK Rewari DistrictClick Here
Haryana GK Mahendragarh DistrictClick Here
Haryana GK Palwal DistrictClick Here
Haryana GK Faridabad DistrictClick Here
Haryana GK Bhiwani DistrictClick Here
Haryana GK Rohtak DistrictClick Here
Haryana GK Sirsa DistrictClick Here
Haryana GK Fatehabad DistrictClick Here
Haryana GK Jind DistrictClick Here
Haryana GK Kurukshetra DistrictClick Here
Haryana GK Karnal DistrictClick Here
Haryana GK Panchkula DistrictClick Here
Haryana GK Ambala DistrictClick Here
Haryana GK Yamunanagar DistrictClick Here
Haryana GK Panipat DistrictClick Here
Haryana GK Sonipat DistrictClick Here
Haryana GK Charkhi Dadri DistrictClick Here
Haryana GK Jhajjar DistrictClick Here
Haryana GK Hisar DistrictClick Here

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!