Important Haryana Panchayati Raj की धारा
हरियाणा पंचायती राज के तहत 280 धाराए है और कुल 21 Chapter अध्याय है
ग्राम पंचायत की धाराएं, धारा 7 से धारा 54 तक है और अध्याय 3 से अध्याय 6 तक में है
पंचायत समिति की धाराएं, धारा 55 से धारा 116 तक है और अध्याय 7 से अध्याय 12 तक में है
जिला परिषद् की धाराएं, धारा 117 से धारा 160 तक है और अध्याय 13 से अध्याय 18 तक में है
हम उन महत्वपूर्ण धाराओं को पढ़ेंगे जो धाराएं तीनो में (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद्) कॉमन है
1) ग्राम पंचायत की Committee की बात किस धारा में की गयी है – धारा 22 में
पंचायत समिति की Committee की बात किस धारा में की गयी है – धारा 83 में
जिला परिषद् की Committee की बात किस धारा में की गयी है – धारा 139 में
2) ग्राम पंचायत के Fund की बात किस धारा में की गयी है – धारा 39 में
पंचायत के Fund की बात किस धारा में की गयी है – धारा 98 में
जिला परिषद् के Fund की बात किस धारा में की गयी है – धारा 145 में
3) ग्राम पंचायत को भंग करने की बात किस धारा में की गयी है – धारा 52 में
पंचायत समिति को भंग करने की बात किस धारा में की गयी है – धारा 110 में
जिला परिषद् को भंग करने की बात किस धारा में की गयी है – धारा 158 में
4) ग्राम पंचायत के सरपंच के कार्यकाल की बात किस धारा में की गयी है – धारा 10 में
पंचायत समिति के Chairman के कार्यकाल की बात किस धारा में की गयी है – धारा 62 में
जिला परिषद् के President के कार्यकाल की बात किस धारा में की गयी है – धारा 123 में
5) ग्राम पंचायत के नियंत्रण से संबंधित बात कौन कौन सी धारा में हुई है – धारा 46-54 तक
पंचायत समिति के नियंत्रण से संबंधित बात कौन कौन सी धारा में हुई है – धारा 106-116 तक
जिला परिषद् के नियंत्रण से संबंधित बात कौन कौन सी धारा में हुई है – धारा 155-160 तक
6) ग्राम पंचायत में मेंबर को हटाने के लिए Right to Recall का जिक्र किस धारा में हुआ है – धारा 10 में
पंचायत समिति में मेंबर को हटाने के लिए Right to Recall का जिक्र किस धारा में हुआ है – धारा 62A में
जिला परिषद् में मेंबर को हटाने के लिए Right to Recall का जिक्र किस धारा में हुआ है – धारा 123A में
7) ग्राम पंचायत में Tax लगाने की शक्ति की बात किस धारा के तहत हुई है – धारा 41 में
पंचायत समिति में Tax लगाने की शक्ति की बात किस धारा के तहत हुई है – धारा 88 में
जिला परिषद् में Tax लगाने की शक्ति की बात किस धारा के तहत हुई है – धारा 147 में
8) ग्राम पंचायत के कार्य और कर्तव्य की बात किस धारा में हुई है – धारा 21 में
पंचायत समिति के कार्य और कर्तव्य की बात किस धारा में हुई है – धारा 75 में
जिला परिषद् के कार्य और कर्तव्य की बात किस धारा में हुई है – धारा 137 में
9) ग्राम पंचायत में आरक्षित सीट की बात कौनसी धारा के तहत हुई है – धारा 9 के
पंचायत समिति में आरक्षित सीट की बात कौनसी धारा के तहत हुई है – धारा 59 के
जिला परिषद् में आरक्षित सीट की बात कौनसी धारा के तहत हुई है – धारा 120 के
10) ग्राम पंचायत के गठन की बात किस धारा में हुई है – धारा 7 में
पंचायत समिति के गठन की बात किस धारा में हुई है – धारा 56 में
जिला परिषद् के गठन की बात किस धारा में हुई है – धारा 117 में
11) ग्राम पंचायत की पहली बैठक की बात किस धारा में हुई है – धारा 11 में
पंचायत समिति की पहली बैठक की बात किस धारा में हुई है – धारा 60 में
जिला परिषद् की पहली बैठक की बात किस धारा में हुई है – धारा 121 में
12) ग्राम पंचायत के कोरम की बात किस धारा में हुई है – धारा 13 में
पंचायत समिति के कोरम की बात किस धारा में हुई है – धारा 68 में
जिला परिषद् के कोरम की बात किस धारा में हुई है – धारा 128 में
13) ग्राम पंचायत की 1 साल में कम से कम कितनी बैठक होनी चाहिए – 3 बैठक
पंचायत समिति की 1 साल में कम से कम कितनी बैठक होनी चाहिए – 6 बैठक
जिला परिषद् की 1 साल में कम से कम कितनी बैठक होनी चाहिए – 6 बैठक
14) ग्राम पंचायत के बजट की बात किस धारा में हुई है – धारा 43 में
पंचायत समिति के बजट की बात किस धारा में हुई है – धारा 102 में
जिला परिषद् के बजट की बात किस धारा में हुई है – धारा 152 में
15) ग्राम पंचायत में सदस्यों की कितनी संख्या हो सकती है – कम से कम 6 और ज्यादा से ज्यादा 20
पंचायत समिति में सदस्यों की कितनी संख्या हो सकती है – कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 30
जिला परिषद् में सदस्यों की कितनी संख्या हो सकती है – कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 30
16) ग्राम पंचायत के कार्य या प्रस्ताव को सस्पेंड करने की बात कौनसी धारा में हुई है – धारा 47 में
पंचायत समिति के कार्य या प्रस्ताव को सस्पेंड करने की बात कौनसी धारा में हुई है – धारा 108 में
जिला परिषद् के कार्य या प्रस्ताव को सस्पेंड करने की बात कौनसी धारा में हुई है – धारा 159 में
17) ग्राम पंचायत में किस धारा के तहत चुने हुए सदस्यों की संख्या निर्धारित की गयी है – धारा 8 के तहत
पंचायत समिति में किस धारा के तहत चुने हुए सदस्यों की संख्या निर्धारित की गयी है – धारा 58 के तहत
जिला परिषद् में किस धारा के तहत चुने हुए सदस्यों की संख्या निर्धारित की गयी है – धारा 119 के तहत
कुछ धाराएं ऐसी है जो सिर्फ पंचायत समिति और जिला परिषद् में कॉमन या सामान है उनके बारे में भी पढ़ लेते है
18) पंचायत समिति की साधारण और विशेष बैठक का जिक्र किस धारा में हुआ है – धारा 67 में
जिला परिषद् की साधारण और विशेष बैठक का जिक्र किस धारा में हुआ है – धारा 127 में
19)पंचायत समिति में फण्ड के प्रयोग की बात किस धारा के तहत हुई है – धारा 100 के तहत
जिला परिषद् में फण्ड के प्रयोग की बात किस धारा के तहत हुई है – धारा 146 के तहत
20) पंचायत समिति की संरचना की बात किस धारा के तहत हुई है – धारा 57 के तहत
जिला परिषद् की संरचना की बात किस धारा के तहत हुई है – धारा 118 के तहत
21) पंचायत समिति की बैठक का जिक्र किस धारा के तहत किया गया है – धारा 66 के तहत
जिला परिषद् की बैठक का जिक्र किस धारा के तहत किया गया है – धारा 126 के तहत