अम्बाला जिला – Haryana GK Ambala District

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको अम्बाला जिला – Haryana GK Ambala District के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है.

46b5321378aa00cf2898d1c96bc626f8

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के अम्बाला जिलें से संबंधित Notes उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Notes हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

जिला अम्बाला

  • अम्बाला की स्थिति – यह हरियाणा के उत्तर-पूर्वी किनारे पर स्थित है।
  • अम्बाला की स्थापना – 1 नवम्बर 1966
  • अम्बाला का मुख्यालय – अम्बाला में ही स्थित है।
  • अम्बाला का क्षेत्रफल – 1574 वर्ग किलोमीटर
  • अम्बाला का उपमंडल – अंबाला, बरारा, नारायणगढ़, अंबाला कैंट
  • अम्बाला की तहसील – अंबाला, अंबाला कैंट, साहा, मुलाना, शहजादपुर, नारायणगढ़ व बराड़ा
  • अम्बाला की उप-तहसील – अंबाला छावनी, साहा
  • अम्बाला में खंड – अंबाला -1, अंबाला -2, बराडा, नारायणगढ़, शहजादपुर, साहा
  • अम्बाला की कुल जनसंख्या – 11,36,784 (2011) की जनगणना के अनुसार
  • अम्बाला की साक्षरता दर – 87.46 प्रतिशत (2011) की जनगणना के अनुसार
  • अम्बाला का लिंग अनुपात – 885/1000
  • अम्बाला का जनसंख्या घनत्व – 722 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

प्राचीन नाम (उपनाम)

  • साइंटिफिक सिटी
  • मिकसी सिटी
  • वैज्ञानिक उपकरणों की नगरी

कॉलेज और यूनिवर्सिटी

  • आर्या कन्या कॉलेज
  • गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज
  • एमडीएसडी कन्या कॉलेज
  • सनातन धर्म कॉलेज
  • सोहनलाल डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • एसए जैन कॉलेज
  • एमएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  • अंबाला इंजीनियरिंग और एप्लाइड रिसर्च कॉलेज
  • डीएवी कॉलेज
  • एमएम कम्प्यूटर तकनीकी और व्यापार प्रबंधन संस्थान
  • एआईएमटी
  • केसी शासकीय महिला पोलीटेकनिक
  • शासकीय पोलीटेकनिक अंबाला जीपीए
  • आईटीआई अंबाला शहर

अंबाला के प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारे

  • बादशाही बाग़ गुरुद्वारा
  • लखनौर साहिब (लखनौर गांव में स्थित)
  • शीशगंज गुरुद्वारा
  • मंजी साहिब गुरुद्वारा (राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है)
  • पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा (आठवीं गुरु श्री हरकृष्ण साहिब जी की याददाश्त के लिए समर्पित है।)
  • संगत साहिब गुरुद्वारा
  • सिक्ख गुरुओं गुरु गोविंद सिंह, गुरु तेगबहादुर सिंह और गुरु हरगोविंद सिंह का भी इन गुरुद्वारों से संबंध रहा है।

अंबाला के प्रसिद्ध उधोग

  • सीमेंट कारखाना
  • सिलाई मशीन उधोग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कारखाना
  • रेलवे गैरेज और वैगन वर्कशॉप
  • खाध प्रसंस्करण केंद्र
  • मिक्सी उधोग
  • नोट – एशिया का सबसे बड़ा उधोग मिक्सी उधोग है

प्रमुख नदिया

  • तंगरी
  • मारकंडा
  • घग्घर

पर्यटन स्थल

  • हनुमान मंदिर
  • टीले वाला मंदिर
  • सीसगंज गुरुद्वारा
  • बादशाही बाग गुरुद्वारा
  • गुरुद्वारा मंजी साहिब
  • होली रीडिमर चर्च
  • रानी का तालाब
  • जैन मंदिर
  • पटेल पार्क
  • नेता जी सुभाष चंद्र पार्क
  • इन्दिरा पार्क
  • महावीर उद्यान
  • सेंट पॉल कैथेड्रल
  • पटेल पार्क और सिटी पार्क – अंबाला कैंट में स्थित पटेल पार्क और अंबाला शहर का सिटी पार्क भी पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थल है, इन बगीचों के पास बुरिया में रंगमहल भी है। यह महल बहुत ख़ूबसूरत है। इस महल की आर्क, स्तम्भ और नक़्क़ाशी पर्यटकों को बहुत पसंद आती है। इसका निर्माण शाहजहाँ के शासनकाल में किया गया था।
  • अंबिका देवी मंदिर – अंबाला शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में अंबिका देवी मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है। मान्यता है कि द्वापर युग में कौरवों और पांडवों के समय अंबा, अंबिका और अंबालिका की याद में मां भवानी का यह मंदिर बनवाया गया था।
  • इसके अलावा अंबाला अपने धार्मिक तीर्थस्थलों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इन स्थलों में मन्दिर, गुरुद्वारे, चर्च और दरगाह-मस्जिदें प्रमुख हैं।

अंबाला के व्यक्ति

  • जूही चावला – फिल्म अभिनेत्री
  • परिणीति चोपड़ा – फिल्म अभिनेत्री
  • ओमपुरी – फिल्म अभिनेता
  • सुचेता कृपलानी –
  • जोहरा बाई – ग़ज़ल गायिका

अंबाला की दरगाह

  • नौगजा पीर की दरगाह
  • बाबा नागा पीर की दरगाह

इतिहास

  • अंबाला की स्थापना 14 वी शताब्दी में हुई थी, यह माना जाता है की इसकी स्थापना अम्बा नमक राजपूत ने की थी। अंबाला के नाम और इतिहास को लेकर कई बाते प्रचलित है जो इस प्रकार से है
  • कुछ लोगो की धारणा है की अंबाला का नाम “अम्बा भवानी” के नाम पर रखा गया है, अम्बा भवानी का मंदिर भी यहा स्थित है।
  • अन्य धारणाओ के अनुसार यह भी माना गया है की इस नगर में आम की पैदावार बहुत होती थी इसी लिए इसे अम्बावाला कहा जाता था, जो बाद में अंबाला बन गया।
  • मध्यकल के दौरान आर्यों ने अंबाला को स्थायी निवास बनाया था, सरूढ़ाना स्थान जो की अंबाला की निकटवरती है देश की राजधानी रहा है।
  • बादशाह अकबर के शासन-काल में अंबाला, दिल्ली सुबे की सरहिंद सरकार का एक छोटा सा परगना हुआ करता था। नगर अंबाला एक रियासति मुख्यालय था। इस रियासत की स्थापना संगतसिंह ने सन 1763 में की थी।
  • सन 1842 में, अंबाला को शिमला के अधीन किया गया था। सन 1843 में करनाल से यहाँ छावनी लाई गई। जनवरी 1860 में वायसराय केनिंग ने यहां पर दरबार लगाया, तभी से यहां डाक सेवा की सुविधा शुरू हुई थी। दिल्ली और ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला के रास्ते होने के कारण सन 1880 में अंबाला को रेलवे लाइन से जोड़ा गया था।
  • सन 1847 में अंग्रेजों के शासनकाल में अंबाला का जिले के रूप में का गठन हुआ था, और इस समय इसकी 6 तहसीलें क्रमश: अंबाला, जगाधरी, रोपड़, खरड, नारायणगढ़ और नालागढ़ बनाई गई थी।
  • नालागढ तहसील का हिमाचल प्रदेश में विलय कर दिया गया। अंबाला छावनी में तैनात हिंदुस्तानी सैनिकों ने 10 मई 1857 को विद्रोह का झंडा बुलंद कर दिया था।
  • सन 1959 में पंजाब प्रशासन के द्वारा बनाए गए जिले एवं मंडल का मुख्यालय बनने के कारण अंबाला प्रसिद्ध हो गया। 1 नवंबर 1989 को अंबाला जिले से जगाधरी उप-मंडल को अलग कर दिया गया।

अम्बाला जिला से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. अम्बाला कहाँ स्थित है?
Ans. हरियाणा के उत्तर में स्थित है. इसके उत्तर में पंचकुला, पूर्व में यमुना नगर, पश्चिम में पटियाला (पंजाब) तथा दक्षिण में कुरुक्षेत्र जिले स्थित है.

Q. अंबाला का उदभव कब हुआ?
Ans. 14वीं शताब्दी नें अम्बा राजपूत द्वारा स्थापित

Q. अम्बाला की स्थापना कब हुई?
Ans. 1 नवम्बर 1966 को

Q. अंबाला का क्षेत्रफल कितना है?
Ans. 1,574 वर्ग किलोमीटर

Q. अम्बाला का मुख्यालय कहाँ है?
Ans. अंबाला में

Q. अम्बाला का उप-मंडल कहाँ है?
Ans. अंबाला , नारायणगढ़

Q. अंबाला की तहसील कौन सी है?
Ans. अंबाला, अंबाला कैंट, साहा, मुलाना, शहजादपुर, नारायणगढ़ व बराड़ा

Q. अम्बाला की उप-तहसील कौन सी है?
Ans. अंबाला छावनी, साहा

Q. अम्बाला में कितने खंड है?
Ans. अंबाला -1, अंबाला -2, बराडा, नारायणगढ़, शहजादपुर, साहा.

Q. अम्बाला में कौन कौन से नदियाँ है?
Ans. मारकंडा, डागरी, घग्घर और उनकी सहायक नदियाँ

Q. अंबाला में कौन कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
Ans. उत्तर व उत्तर पूर्व में शिवालिक श्रेणियां विस्तृत

Q. अंबाला में कौन कौन सी फसलें बोई जाती है?
Ans. गेहूं, चावल, तिलहन, गन्ना, आलू, आम, प्याज और सब्जियां

Q. अंबाला का प्रसिद्ध फल कौन सा है
Ans. आम

Q. अंबाला के प्रमुख खनिज कौन कौन से है?
Ans. चुना पत्थर

Q. अंबाला के मुख्य उद्योग कौन से है?
Ans. सीमेंट, चीनी, सिलाई मशीन, कृषि यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक्स व विद्युत् उपकरण, ग्राइंडर मिक्सर, हैंडलूम वस्त्र आदि.

Q. अंबाला सड़कों की लम्बाई कितनी है?
Ans. 1,128 किलोमीटर

Q. अम्बाला का रेलवे स्टेशन कौन सा है?
Ans. अम्बाला कैंट जंक्शन

Q. अम्बाला की जनसँख्या कितनी है?
Ans. 11,36,784 व्यक्ति (2011 की गणना के अनुसार)

Q. अंबाला का जनसंख्या घनत्व कितना है?
Ans. 722 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी.

Q. अंबाला का लिंगानुपात कितना है?
Ans. 822 महिलाएं

Q. अंबाला की साक्षरता दर कितनी है?
Ans. 82.9%

Q. अंबाला में पुरुष साक्षरता दर कितनी है?
Ans. 88.5%

Q. अंबाला में महिला साक्षरता दर कितनी है?
Ans. 76.6%

Q. अंबाला में जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
Ans. 12.1%

Q. अंबाला में कौन कौन से प्रमुख नगर है?
Ans. अम्बाला तथा अम्बाला कैंट, नारायणगढ़, बरियाल, करधन

Q. अंबाला में पर्यटन स्थल कौन सा है?
Ans. किंग फिशर

Q. अंबाला में क्या क्या विशेष है?
Ans. अम्बाला कैंट-उत्तर भारत की प्रमुख सैनिक छावनी.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको अंबाला जिला – Haryana GK Ambala District के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

👇 Haryana GK District Wise Detail In Hindi 👇
Haryana GK Gurugram DistrictClick Here
Haryana GK Mewat DistrictClick Here
Haryana GK Rewari DistrictClick Here
Haryana GK Mahendragarh DistrictClick Here
Haryana GK Palwal DistrictClick Here
Haryana GK Faridabad DistrictClick Here
Haryana GK Bhiwani DistrictClick Here
Haryana GK Rohtak DistrictClick Here
Haryana GK Sirsa DistrictClick Here
Haryana GK Fatehabad DistrictClick Here
Haryana GK Jind DistrictClick Here
Haryana GK Kaithal DistrictClick Here
Haryana GK Karnal DistrictClick Here
Haryana GK Kurukshetra DistrictClick Here
Haryana GK Panchkula DistrictClick Here
Haryana GK Yamunanagar DistrictClick Here
Haryana GK Panipat DistrictClick Here
Haryana GK Sonipat DistrictClick Here
Haryana GK Charkhi Dadri DistrictClick Here
Haryana GK Jhajjar DistrictClick Here
Haryana GK Hisar DistrictClick Here