Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा 2023, रजिस्ट्रेशन, सहायता राशि Bagwani Anudan Yojana Haryana

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bagwani Anudan Yojana Haryana : बागवानी अनुदान योजना हरियाणा 2023, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, रजिस्ट्रेशन, सहायता राशि, अमरुद, नीम्बू एवं आंवला के बाग़, पात्रता, किसान, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Bagwani Anudan Yojana Haryana in Hindi) (Registration, Online Portal, Kisan, Eligibility, Documents, Helpline Number)

आजकल बागवानी को सरकार द्वारा काफी महत्व दिया जा रहा है। हाल ही में इस संदर्भ में एक समाचार सुनने को मिला है जब हरियाणा सरकार ने किसानों को पारंपरिक खेती की जगह बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके तहत नए बाग लगाने के लिए किसानों को अनुदान राशि दी जाएगी। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार में जाने कि किस प्रकार पारंपरिक खेती की बजाय बागवानी को अपनाने वाले किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी।

Bagwani Anudan Yojana Haryana

Bagwani Anudan Yojana Haryana
Bagwani Anudan Yojana Haryana

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा 2023 (Bagwani Anudan Yojana Haryana in Hindi)

योजना का नामबागवानी अनुदान राशि योजना (Bagwani Anudan Raashi Yojana)
किसके द्वारा लांच की गईहरियाणा प्रदेश की सरकार
लक्ष्यबागवानी करने के लिए अनुदान राशि
लाभार्थीहरियाणा प्रदेश के किसान
वेबसाइटhortharyanaschemes.in
हेल्पलाइन नंबरNA

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा क्या है (Bagwani Anudan Yojana Haryana)

हाल ही में हरियाणा प्रदेश की सरकार ने किसानों को नए बाग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की है। सरकार ने नए बाग लगाने वाले किसानों को अनुदान राशि देने का मन बनाया है। इसके तहत अमरूद, नीबू, आंवला आदि के नए बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर 50% तक का बड़ा अनुदान दिया जा रहा है।

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा विशेषताएं (Features)

  • यहां अमरूद के बाग लगाने पर  ₹11000 अनुदान राशि के रूप में मिलते हैं।
  • नींबू वर्ग के पौधों की बागवानी करने पर ₹12000 मिलते हैं।
  • आंवला के बाग लगाने पर ₹15000 दिए जाते हैं ।
  • यह योजना किसानों को 10 एकड़ तक का बाग लगाने के लिए छूट देती है।
  • बागवानी कड़कड़ किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
  • एक किसान को मैक्सिमम 51,000 रूपये मिलेंगे।
  • सरकार चीकू की खेती के लिए भी सहयोग देगी।

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा पात्रता (Eligibility)

  • बागवानी अनुदान राशि के लिए हरियाणा प्रदेश के किसान पात्र बनेंगे।
  • जिन किसानों ने वित्तीय वर्ष 2021 के अनुसार अमरूद आदि की फसलें लगाई हैं वो अनुदान की राशि के लिए योग्य उम्मीदवार हैं।

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा दस्तावेज (Documents)

  • जमाबंदी 
  • बैंक की कॉपी
  • आधार कार्ड
  • हॉर्टिकल्चर बोर्ड द्वारा सत्यापित नर्सरी के बिल और नर्सरी की नीम टांड़ रिपोर्ट।

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

सरकार ने इस योजना के लिए बागवानी पोर्टल  ऑफिशियल वेबसाइट दी है जिसपर पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा किसान जरूरी जानकारियां भी इस ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration)

जो किसान इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हैं वो हरियाणा सरकार द्वारा दी गई  बागवानी पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर भी पंजीकरण करवाना होगा। इनके अलावा फिर नीचे दिए गए निर्देशों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा:

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर किसान पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण फार्म आएगा जिसपर व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी।
  • इसे सेव कर के अपडेट पर क्लिक करें। 
  • फिर योजना पटल पर जा कर योजना का चुनाव करना होगा।
  • आवेदन पर क्लिक कर के फॉर्म भरे।
  • यहां डॉक्यूमेंट्स को डाले और सेव ऑप्शन पर क्लिक करें।

बागवानी अनुदान योजना हरियाणा हेल्पलाइन (Helpline)

बागवानी अनुदान राशि से संबंधित कोई हेल्पलाइन अभी नही दी गई है। सरकार जल्द ही इससे संबंधित सूचना साझा करेगी। बागवानी संबंधी अनुदान की बात अभी हाल में ही सामने आई है। इसलिए इस योजना से संबंधित अभी और जानकारियां आनी बाकी हैं।

Andhra Pradesh

  • No of Beneficiaries Registered (Scheme Filed) : 53165
  • No of Beneficiaries Disbursed : 26238
  • Total Amount Disbursed (Rs.) : 354170683.00

Telangana

  • No of Beneficiaries Registered (Scheme Filed) : 5259
  • No of Beneficiaries Disbursed : 4158
  • Total Amount Disbursed (Rs.) : 33769541.00

Haryana

  • No of Beneficiaries Registered (Scheme Filed) : 23738
  • No of Beneficiaries Disbursed : 18006
  • Total Amount Disbursed (Rs.) : 869478701.00

Odisha

  • No of Beneficiaries Registered (Scheme Filed) : 36495
  • No of Beneficiaries Disbursed : 17448
  • Total Amount Disbursed (Rs.) : 184739121.00

Chattisgarh

  • No of Beneficiaries Registered (Scheme Filed) : 16303
  • No of Beneficiaries Disbursed : 6856
  • Total Amount Disbursed (Rs.) : 68305235.00

Maharashtra

  • No of Beneficiaries Registered (Scheme Filed) : 256995
  • No of Beneficiaries Disbursed : 0
  • Total Amount Disbursed (Rs.) : 0

Punjab

  • No of Beneficiaries Registered (Scheme Filed) : 2136
  • No of Beneficiaries Disbursed : 218
  • Total Amount Disbursed (Rs.) : 17079014.00

Mizoram

  • No of Beneficiaries Registered (Scheme Filed) : 1915
  • No of Beneficiaries Disbursed : 1866
  • Total Amount Disbursed (Rs.) : 52985948.00

WhatsApp Group Join Now

NEW Telegram Group Join Now

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q : बागवानी अनुदान राशि किस राज्य सरकार ने देने की घोषणा की गयी है?

Ans : हरियाणा

Q : बागवानी अनुदान राशि के लिए लाभार्थी कौन कौन है?

Ans : हरियाणा के किसान

Q : बागवानी अनुदान राशि में कितने प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी?

Ans : 50 प्रतिशत

Q : बागवानी अनुदान राशि में कौन-कौन सी फसल शामिल है?

Ans : नींबू, अमरूद आदि.

Q : बागवानी अनुदान राशि किस लिए दी जा रही है?

Ans : बागवानी को बढ़ावा देने के लिए

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!