निर्देश (प्रश्न सं० 41 से 45 तक) निम्नलिखित शब्द किस भाषा का है? (A), (B), (C) (D) और (E): से सही विकल्प का चयन कीजिए।
H-41. वेगम
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) पुर्तगाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-42. सिनेमा
(A) पुर्तगाली
(B) फारसी
(C) अंग्रेजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-43. अर्दली
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) पुर्तगाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-44. तौलिया
(A) देशी भाषा
(B) पुर्तगाली
(C) फारसी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-45 रिक्शा
(A) जापानी
(B) चीनी
(C) अरबी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न सं० 46 से 50 तक) दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द जो नहीं है उनके लिए (A), (B), (C). (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
H-46 दुर्जन
(A) शठ
(B) कपटी
(C) कंजूस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-47. देह
(A) काया
(B) शरीर
(C) तन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-48. सी
(A) बनिता
(B) कांता
(C) सविता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-49. बिजली
(A) विद्युत्
(B) आभा
(C) चंचला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-50. लक्ष्मी
(A) उमा
(B) रमा
(C) कमला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निर्देश ( प्रश्न सं0 51 से 55 तक) निम्नलिखित वाक्यों में ऐसी हिन्दी का प्रयोग कीजिए जो बोलचाल की भाषा है तथा (A), (B), (C) (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
H-51. परीक्षाएँ सन्निकट हैं।
(A) परीक्षाएँ दूर है।
(B) परीक्षाएँ पास है।
(C) परीक्षाएँ भविष्य में है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-52. बरसात में सरिताओं में बाढ़ आ जाती है।
(A) बरसात में नदियों में बाढ़ आ जाती है।
(B) बरसात में पहाड़ों पर भी बाढ़ आ जाती है।
(C) बरसात में पूरी सृष्टि बाढ़ में डूब जाती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-53. मैं आपसे नितांत अपरिचित हूँ।
(A) मैं आपसे बिल्कुल अपरिचित हूँ।
(B) मैं आपसे एकदम अपरिचित हूँ।
(C) मैं आपसे सर्वथा अपरिचित हूँ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H.54. दूरदर्शन की अनेक श्रृंखलाएँ प्रसिद्ध हैं।
(A) दूरदर्शन के अनेक नाटक प्रसिद्ध है।
(B) दूरदर्शन के अनेक फिल्में प्रसिद्ध है।
(C) दूरदर्शन के अनेक धारावाहिक प्रसिद्ध है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-55 वे अभी नवधनाढ्य हुए हैं।
(A) वह अभी धनी हुए है।
(B) वह अभी नए अमीर हुए है।
(C) वह अभी नौ दौलत मंद हुए है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न सं0 56 से 60 तक) दिए गए शब्दों के विलोम शब्द चुनकर (A), (B), (C) (D) और (E) से सही विकल्प का चयन कीजिए।
H-56. इच्छा
(A) अइच्छा
(B) आशा
(C) अनिच्छा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-57. उन्मूलन
(A) उज्जयन
(B) अवमूल्यन
(C) रोपण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-58. कर्कश
(A) मधुर
(B) फोमल
(C) कठोर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-59. जंगम
(A) चन
(B) स्थावर
(C) जंगल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-60. शासक
(A) शासित
(B) पोषक
(C) सत्ताधारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं