Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Chandrayaan 3 Questions and Answers | Chandrayaan 3 MCQ Questions

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Chandrayaan 3 Questions and Answers: भारत का Chandrayaan-3 मिशन ने एक इतिहास रचा है और वो दुनिया का पहला देश बन गया है चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पूछने वाला। अक्सर हमने देखा है की ऐसे कोई भी मिशन हो या अन्य कोई उपलब्धियां जो हमारे देश ने प्राप्त की हो या चाहे वो खेल जगत से हो, मनोरंजन, मेडिकल, फिल्म या फिर साहित्य जगत से हो। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में इन विषयों से जुड़े सवालों को जरूर पूछा जाता है। परीक्षा चाहे UPSC, SSC, Railway, UPSSSC, Delhi Police या PET एग्जाम की हो। तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में है, और स्टूडेंट्स दिन-रात एक कर के इस परीक्षा के लिए मेहनत करते हैं। आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए हमने आज Chandrayaan 3 Gk Questions and Answers in HINDI विषय पर पूछे जाने वाले प्रश्नों को तैयार किया है। Chandrayaan 3 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न इस प्रकार हैं:

अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हो तो उसमें करंट अफेयर्स के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स को टॉपिक वाइज कवर करने से आसानी होती है इसलिए आज मैं आप सभी को चंद्रयान 3 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताऊंगा और साथ में उसका ऑनलाइन टेस्ट भी आप सभी को दूंगा जिससे आप उन सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हो |

chandrayaan 3 mcq questions, chandrayaan 3 mcq in hindi, chandrayaan 3 mcq in english, chandrayaan 3 mcq questions and answers, chandrayaan 3 mcq test, chandrayaan 3 mcq pdf, chandrayaan 3 mcqs with answers, chandrayaan 3 mcq questions and answers pdf, chandrayaan 3 mcq in hindi pdf, chandrayaan 3 mcq for competitive exams, chandrayaan 3 questions in hindi, chandrayaan 3 question answer in english, chandrayaan 3 questions, chandrayaan 3 question answer pdf download, chandrayaan 3 questions and answers in hindi pdf, chandrayaan 3 questions in english, chandrayaan 3 question pdf, chandrayaan 3 questions and answers pdf

Chandrayaan 3 Questions and Answers
Chandrayaan 3 Questions and Answers | Chandrayaan 3 MCQ Questions 2

Chandrayaan 3 Questions and Answers

Q.1 मिशन चंद्रयान-3 को कब लॉन्च किया गया था?
(A) 14 जुलाई 2023
(B) 12 अगस्त 2023
(C) 14 जून 2023
(D) 1 अगस्त 2023

Q.2 चंद्रयान 3 ने चंद्रमा की सतह पर कब लैंड किया है?
(A) 23 अगस्त 2023
(B) 21 अगस्त 2023
(C) 12 अगस्त 2023
(D) 28 अगस्त 2023

Q.3 मिशन चंद्रयान 3 को कहां से लांच किया गया है?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (बेंगलुरु)
(B) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा)
(C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (नई दिल्ली)
(D) विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (तिरुअनंतपुरम)

Q.4 मिशन चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग के बाद भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला कौनसा देश बन गया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Q.5 चंद्रयान-3 को कहां पर लैंड करना है?
(A) चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव पर
(B) चंद्रमा के पश्चिमी ध्रुव पर
(C) चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर
(D) चंद्रमा के पूर्वी ध्रुव पर

Q.6 चंद्रयान 3 को किस रॉकेट से लांच किया गया है?
(A) PSLV9
(B) SSLV7
(C) LVM3 -M4
(D) GSLV5

Chandrayaan 3 Questions and Answers

Q.7 चंद्रयान-3 मिशन का नेतृत्व किसने किया है?
(A) मोनिका शर्मा
(B) सी. रितु करिधल
(C) के सिवान
(D) एस सोमनाथ

Chandrayaan-3 Detail In Hindi | Chandrayaan-3 Notes

Q.8 चंद्रयान-3 मिशन के निर्देशक कौन है?
(A) मायिलसामी अन्नादुरई
(B) के सिवान
(C) एस सोमनाथ
(D) मोहन कुमार

Q.9 चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च करने में कुल कितना खर्चा आया है?
(A) 512 करोड़
(B) 878 करोड़
(C) 615 करोड़
(D) 1024 करोड़

Q.10 इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन के कौन से तीन मुख्य उद्देश्य निर्धारित किए हैं?
(A) चंद्रमा की सतह पर एक सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग का प्रदर्शन
(B) चंद्रमा पर रोवर की घूमने की क्षमताओं का प्रदर्शन
(C) वैज्ञानिक अवलोकनों का प्रदर्शन करना
(D) उपयुक्त सभी

Q.11 मिशन चंद्रयान-3 भारत का चंद्रमा के लिए कौन सा मिशन होगा?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) आठवां

Q.12 मिशन चंद्रयान-3 की थीम क्या है?
(A) Science of the moon
(B) Science and moon
(C) Moon is very near
(D) Indian towards moon orbit

Q.13 मिशन चंद्रयान-3 के लेंडर का क्या नाम रखा गया है?
(A) विक्रम
(B) प्रज्ञान
(C) आदित्य
(D) बाहुबली

Q.14 मिशन चंद्रयान-3 के रोवर का क्या नाम रखा गया है?
(A) विक्रम
(B) प्रज्ञान
(C) आदित्य
(D) बाहुबली

Q.15 रॉकेट वूमेन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) कल्पना चावला
(B) रितु करिधल
(C) मायावती
(D) स्नेहा तिवारी

Chandrayaan 3 Questions and Answers

Q.16 रॉकेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) के सिवान
(B) एस सोमनाथ
(C) मयिलसामी अन्नादुलाई
(D) रजनीश शर्मा

Q.17 मून मैन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) के सिवान
(B) एस सोमनाथ
(C) मयिलसामी अन्नादुलाई
(D) रजनीश शर्मा

Q.18 चंद्रयान-3 अभियान के परियोजना निदेशक कौन है?
(A) पी.वीर मुथुवेल
(B) रजनीश कुमार
(C) किरेन रिजिजू
(D) अजय शर्मा

Q.19 मिशन चंद्रयान-3 को किसने लांच किया है?
(A) ISRO (भारत)
(B) JAXA (जापान)
(C) NASA (USA)
(D) CNSA (चीन)

Q.20 चंद्रयान-3 में इनमें से क्या नहीं है?
(A) लेंडर
(B) रोवर
(C) ऑर्बिटर
(D) इनमें से कोई नहीं

चंद्रयान-3 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.21 चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के बाद भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला कौन सा देश बन जाएगा?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा


Q.22 चंद्रयान-3 मिशन में इस्तेमाल हुआ रॉकेट LVM 3 का कुल वजन कितना है?
(A) 4590 kg
(B) 2525 kg
(C) 3900 kg
(D) 2500 kg

Q.23 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कौन करेगा?
(A) ऑर्बिटर
(B) विक्रम लैंडर
(C) प्रज्ञान रोवर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.24 प्रोपेलशन मॉड्यूल में चंद्रमा के ऑर्बिट से पृथ्वी के स्पेक्ट्रेल उत्सर्जन और ध्रुवीय मैट्रिक्स माप का अध्ययन करने के लिए कौन सा उपकरण लगा है?
(A) SHAPE
(B) ChaSTE
(C) ILSA
(D) इनमें से कोई नहीं


Q.25 लेंडर पेलोड में तापीय चालकता और तापमान को मापने के लिए कौन सा उपकरण लगा है?
(A) ILSA
(B) ChaSTE
(C) SHAPE
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.26 लैंडिंग स्थल के आसपास भूकंप गतिविधि को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया गया है?
(A) SHAPE
(B) ChaSTE
(C) ILSA
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.27 प्लाज्मा घनत्व और इसकी विविधताओं का अनुमान लगाने के लिए कौन सा यंत्र लगा है?
(A) SHAPE
(B) ILS
(C) LP
(D) इनमें से कोई नहीं

Chandrayaan 3 Questions and Answers

Q.28 लेंडर स्थल के आसपास मौलिक संरचना प्राप्त करने के लिए किस यंत्र का प्रयोग होगा?
(A) अल्फा पार्टिकल एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (APXC)
(B) लेजर इंड्यूस्ड ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप (LIBS)
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.29 चंद्रमा की शांतिपूर्ण मानव और रोबोटिक खोज के उद्देश्य से किसके नेतृत्व में आर्टेमिस समझोते को शुरू किया गया?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका

Q.30 चंद्रयान-3 के लिए प्रमुख रॉकेट इंजन का नाम क्या है?
(A) CE-23 क्रायोजेनिक इंजन
(B) CE-20 क्रायोजेनिक इंजन
(C) CE-03 क्रायोजेनिक इंजन
(D) CE-45 क्रायोजेनिक इंजन

Q.31 चंद्रयान 3 में कितने मॉड्यूल है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Q.32 चंद्रयान-3 के लेंडर में कितने थ्रोटल सक्षम इंजन है?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7

chandrayaan-3 gk questions in hindi
Q.33 वर्तमान में इसरो के अध्यक्ष कौन है?
(A) एस सोमनाथ
(B) के सिवान
(C) अमित शाह
(D) एस जयशंकर

Q.34 चंद्रयान 1 मिशन को कब लांच किया गया था?
(A) 15 अगस्त 2010
(B) 22 अक्टूबर 2008
(C) 18 जून 2005
(D) 17 जनवरी 2009


Q.35 चंद्रयान 2 मिशन को कब लांच किया गया था?
(A) 22 जुलाई 2019
(B) 15 अगस्त 2021
(C) 18 जनवरी 2011
(D) 30 मार्च 2017

Q.36 भारत ने पहला रॉकेट कब लांच किया था?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 21 नवंबर 1963
(D) 28 नवंबर 1956

Q.37 चंद्रयान 3 मिशन की लॉन्च के समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश की यात्रा पर थे?
(A) जापान
(B) मिस्र
(C) रूस
(D) फ्रांस

Q.38 चंद्रमा से परावर्तित रोशनी पृथ्वी तक कितने समय में पहुंचता है?
(A) 8 मिनट 16 सेकेंड
(B) 1.28 सेकेंड
(C) 15 सेकेंड
(D) 60 मिनट

Q.39 चंद्रयान 3 चन्द्रमा की सतह पर कितने बजे उतरा था ?
(A) 6:30 मिनट
(B) 5:30 मिनट
(C) 6:04 मिनट
(D) 6:45 मिनट

Chandrayaan 3 Questions and Answers

Q.40 हाल ही में स्पेस इंक का चंद्रयान मिशन विफल हो गया, आईस्पेस इंक किस देश की निजी कंपनी है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) जापान
(D) कोरिया

Q.41 जब चंद्रयान 1 मिशन की घोषणा की गई, तब भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) डॉ मनमोहन सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेई
(C) आई.के. गुजराल
(D) नरेंद्र मोदी

Q.42 हाल ही में किस देश ने चंद्रयान मिशन लूना 25 लांच किया था?
(A) चीन
(B) रूस
(C) साउथ कोरिया
(D) अमेरिका

Q.43 चंद्रयान-3 मिशन कितने बजे लॉन्च किया गया था?
(A) 2:30 मिनट
(B) 2:35 मिनट
(C) 1:30 मिनट
(D) 2:45 मिनट

Q.44 चंद्रयान 3 के लैंडर और रोवर का मिशन कितने दिन का होगा?
(A) 14 दिन
(B) 24 दिन
(C) 16 दिन
(D) 12 दिन

Q.45 शब्द संक्षेप GSLV से क्या आशय है?
(A) Geographycal satellite launch vehicle
(B) Geosynchronous satellite launch vehicle
(C) Global satellite locating vehicle
(D) Geosynchronous satellite locating vehicle

Q.46 चांद पर सबसे पहले किसने और कब अपने मिशन को सफलतापूर्वक भेजा?
(A) सोवियत संघ
(B) USA
(C) चीन
(D) इजरायल

Q.47 चांद पर पहली बार इंसान कब पहुंचा?
(A) 1968
(B) 1969
(C) 1979
(D) 1959

Chandrayaan 3 Questions and Answers

Q.48 लैंडर और रोवर की मिशन लाइफ बराबर
(A) 14 पृथ्वी दिवस
(B) 24 पृथ्वी दिवस
(C) 16 पृथ्वी दिवस
(D) 12 पृथ्वी दिवस

Q.49 चंद्रयान-3 के मिशन उद्देश्य
(A) रोवर को चंद्रमा पर घूमते हुए प्रदर्शित करना और
(B) चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित और नरम लैंडिंग का प्रदर्शन करना
(C) यथास्थान वैज्ञानिक प्रयोगों का संचालन करना।
(D) उपरोक्त सभी

Q.50 चंद्रयान 3 मिशन की लागत कितनी थी?
(A) 1200 करोड़
(B) 960 करोड़
(C) 600 करोड़
(D) 540 करोड़

Current Affairs Questions on Chandrayaan 3

Q.51 वह कौन सी चीज़ है जो चंद्रयान 3 में है और चंद्रयान 2 में नहीं?
(A) लेजर डॉपलर वेलोसीमीटर (एलडीवी)
(B) लेजर-आधारित इंटरफेरोमेट्री
(C) अल्ट्रासोनिक डॉपलर विधियाँ
(D) आण्विक टैगिंग वेलोसिमेट्री

Q.52 चंद्रयान 3 में निम्नलिखित में से क्या गायब है?
(A) रोवर
(B) लैंडर
(C) ऑर्बिटर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.53 प्रोपल्शन मॉड्यूल का डिज़ाइन क्या होगा?
(A) बॉक्स जैसी संरचना जिसके किनारे पर एक सौर पैनल और शीर्ष पर एक सिलेंडर है
(B) सभी तरफ सौर पैनलों के साथ आयताकार संरचना
(C) शीर्ष पर एक गोले वाला घन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.54 चंद्रयान 3 मिशन में इसरो को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा?
(A) चंद्रमा की सतह बहुत कठोर है, और लैंडर और रोवर को अत्यधिक परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होने की आवश्यकता होगी।
(B) लैंडिंग स्थल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास है, जो एक बहुत ही दूरस्थ और अज्ञात क्षेत्र है।
(C) लैंडर और रोवर को पृथ्वी के साथ संचार करने में सक्षम होने की आवश्यकता होगी, लेकिन चंद्रमा का वातावरण बहुत पतला है, जो ऐसा करेगा
(D) उपरोक्त सभी।

Chandrayaan 3 Questions and Answers

Q.55 चंद्रयान 3 में लैंडर और रोवर कौन से वैज्ञानिक उपकरण ले जाएंगे?
(A) भूतल विज्ञान उपकरण
(B) वायुमंडलीय विज्ञान उपकरण
(C) जल विज्ञान उपकरण
(D) उपरोक्त सभी

Q.56 चंद्रयान-2 ने चंद्रयान-3 का स्वागत कैसे किया?
(A) नमस्ते दोस्त!
(B) हाय बडी!
(C) आपका स्वागत है दोस्त!
(D) अरे दोस्त!

Q.57 चंद्रयान-3 मिशन की लागत कितनी थी?
(A) $74 मिलियन
(B) $65 मिलियन
(C) $72 मिलियन
(D) $58 मिलियन

Q.58 चंद्रयान 3 मिशन के पीछे रॉकेट वुमन कौन है?
(A) मौमिता दत्ता
(B) रितु करिधल
(C) नंदिनी हरिनाथ
(D) टेसी थॉमस

Q.59 लैंडर विक्रम ने किस समय चंद्रमा की सतह को छुआ?
(A) 6:02 अपराह्न IST
(B) 6:04 अपराह्न IST
(C) 6:05 अपराह्न IST
(D) 6:06 अपराह्न IST

Q.60 अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाले यान का पहला हिस्सा क्या कहलाता हैं
उत्तर– प्रोपल्शन मॉड्यूल

Q.61 चंद्रयान 2 के समय इसरो के अध्यक्ष कौन थे
उत्तर-के सिवान

Q.62 अंतरिक्ष मंत्रालय किसके पास है
उत्तर– नरेंद्र मोदी

Q.63 चंद्रयान 3 का भार कितना है
उत्तर– 3900kg

Q.64 चन्द्रमा का अध्ययन क्या कहलाता हैं
उत्तर– सेलेनोलोजी

Q.65 मिशन का समय काल कितना है
उत्तर– 1 लुनार

Q.66 चंद्रयान 2 किस रॉकेट से लॉन्च हुआ था
उत्तर– GSLV MK 3

Q.67 इसरो की स्थापना कब हुई थी
उत्तर– 1969

Q.68 इसरो का मुख्यालय कहा स्थित है
उत्तर– बेंगलुरु

Q.69 चंद्रयान 3 को चन्द्रमा पर सही जगह पहुंचे मे कितने दिन लगेंगे
उत्तर– 42

तो दोस्तों हमने आप लोगों को ऊपर दिए हैं चंद्रयान-3 से रिलेटेड महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर (Chandrayaan 3 Questions and Answers) जोकि आप लोगों ने पढ़े होंगे।

अगर आप लोगों को अच्छे लगे होंगे और आपको समझ में आए होंगे तो आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताइए कि आप लोगों को यह एमसीक्यू क्वेश्चन आंसर कैसे लगे।

रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 
Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!