Q.151- ‘पृथ्वी दिवस (Earth Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 22 अप्रैल
Important Points –
2021 में विश्व पृथ्वी दिवस की 51 वीं वर्षगाँठ मनाई गई है.
2009 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा पृथ्वी दिवस को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस के रूप में नामित किया गया था.
अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस 2021 की थीम है – रिस्टोर अवर अर्थ (Restore Our Earth).
Q.152- हाल ही में ‘द स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट (State of the Global Climate)’ रिपोर्ट 2020 को किसने जारी किया है ?
Ans. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)
Q.153- प्रियंका मोहिते विश्व की दसवीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘माउंट अन्नपूर्णा’ को फतेह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है, यह चोटी किस देश में स्थित है ?
Ans. नेपाल
Q.154- कौन सा देश नई डिजिटल मुद्रा ‘Britcoin’ बना रहा है ?
Ans. यूनाइटेड किंगडम
Q.155- ‘केयर रेटिंग्स (Care Ratings)’ ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans 10.2%
Q.156- हाल ही में ‘भारत के 68वें शतरंज ग्रैंडमास्टर’ कौन बने है ?
Ans. अर्जुन कल्याण
Q.157- ‘जल जीवन मिशन’ किस मंत्रालय की पहल है ?
Ans. जल शक्ति मंत्रालय
Q.158- ‘वैश्विक ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक (World Energy Transition Index- ETI)’ 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans स्वीडन
वैश्विक ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक में टॉप 3 देश –
1) स्वीडन
2) नॉर्वे
3) डेनमार्क
भारत का स्थान – इस सूचकांक (ETI) में 115 देशों की सूची में 87वें स्थान पर है.
जारीकर्ता – विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा यह रिपोर्ट एक्सेंचर (एक वैश्विक प्रबंधन परामर्श और पेशेवर सेवा फर्म) के साथ मिलकर तैयार की गयी है.
Q.159- ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस (NASSCOM)’ कंपनी की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. रेखा मेनन
Q.160- ‘US एसोसिएट अटॉर्नी जनरल’ बनने वाले पहले भारतीय अमेरिकी कौन बने है ?
Ans वनिता गुप्ता
Q.161- ‘वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन (Global Climate Summit) 2021’ में भारत की तरफ से अध्यक्षता कौन करेंगे ?
Ans नरेंद्र मोदी
Important Points –
जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 की थीम – वर्ष 2030 के लिए हमारी सामूहिक तेज दौड़.
Q.162- विभिन्न देशों में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति को दर्शाने वाली ‘अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता (International Religious Freedom- IRF)’ रिपोर्ट 2021 को किसने जारी किया है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF)
Q.163- ‘लौजैन अल-हथलौल’ को शीर्ष यूरोपीय अधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, यह किस देश की है ?
Ans सऊदी अरब
Q.164- ‘नो मास्क नो मूवमेंट अभियान’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans राजस्थान
Q.165- कौन सी कंपनी भारत में ‘दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया चार्जिंग नेटवर्क’ बनाएगी ?
Ans. ओला (Ola)
Q.166- ‘अमेरिका का 51 वां राज्य’ कौन सा बना है ?
Ans वाशिंगटन DC
Q.167- ‘वन धन विकास योजना’ किस मंत्रालय की पहल है ?
Ans जनजातीय मामलों का मंत्रालय
Q.168- ‘AIBA युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021’ का आयोजन कहाँ हुआ है, जिसमे भारत ने सबसे ज्यादा पदक जीते है ?
Ans पोलैंड
Important Points –
भारतीय महिला मुक्केबाजों ने इस चैम्पियनशिप में 7 गोल्ड मेडल जीते है.
Q.169- ‘रासायनिक हथियार के निषेध संगठन (Organisation for Prohibition of Chemical Weapons, OPCW)’ के बाहरी लेखा परीक्षक कौन नियुक्त हुए है ?
Ans. गिरीश चन्द्र मुर्मू
Q.170- ‘Climate Change Explained – For One And All’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans आकाश रानीसन
Q.171- ‘22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) का आयोजन कहाँ होगा ?
Ans बर्मिघम, (इंग्लैण्ड)
Important Points –
21वां राष्ट्रमंडल खेल 2018 का आयोजन कहाँ हुआ था- गोल्ड कॉस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
Q.172- ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscars Award 2021)’ में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड किसे दिया गया है ?
Ans क्लोए झाओ
Important Points –
2021 में ऑस्कर अवार्ड का 93वां संस्करण आयोजित किया गया है
Q.173- ‘नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans रूमाना सिन्हा सहगल
Q.174- ‘The Tale of the Horse: A History of India on Horseback’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans यशस्विनी चंद्रा
Q.175- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस योजना के तहत ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए है ?
Ans. स्वामित्व (SVAMITVA) योजना
Q.176- ‘बोआओ फोरम फ़ॉर एशिया वार्षिक सम्मलेन 2021 (Boao Forum for Asia Annual Conference 2021)’ की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
Ans चीन
Important Points –
इस सम्मेलन की थीम – ‘A World in Change: Join Hands to Strengthen Global Governance and Advance Belt and Road Cooperation
Q.177- हेलीकॉप्टर इंजन के लिए ‘एकल क्रिस्टल ब्लेड तकनीक (Single Crystal Blade Technology)’ को किसने विकसित किया है ?
Ans DRDO
Q.178- टेनिस टूर्नामेंट ‘बार्सिलोना ओपन 2021 (Barcelona Open 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. राफेल नडाल
Q.179- ‘IPL’ में 6 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है ?
Ans. विराट कोहली
Q.180- ‘SBI रिसर्च’ ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans 10.4%
Q.181- किस देश ने बच्चों के पाठ्यक्रम में महाभारत और रामायण को शामिल किया है ?
Ans. सऊदी अरब
Q.182- भारत ने किस देश की पनडुब्बी KRI Nanggala-402 के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू किया है ?
Ans. इंडोनेशिया
Important Points –
इंडोनेशिया की पनडुब्बी KRI Nanggala-402 बाली द्वीप के उत्तर में एक टारपीडो ड्रिल का आयोजन करते हुए लापता हो गई थी
Q.183- ‘UNICEF’ के गुडविल एंबेसडर कौन बने है ?
Ans डेविड बेकहम
Q.184- SIPRI द्वारा जारी रिपोर्ट ‘वैश्विक सैन्य व्यय 2020 (Global Military Expenditure 2020)’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans अमेरिका
Important Points –
साल 2020 में सैन्य खर्च करने वाला भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश रहा है, सैन्य खर्च के लिहाज से पहले स्थान पर अमेरिका और दूसरे स्थान पर चीन हैं.
Q.185- ‘चांडलर गुड़ गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 (Chandler Good Government Index (CGGI)’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans. फिनलैंड
चांडलर गुड़ गवर्नमेंट इंडेक्स में टॉप 3 देश –
1) फिनलैंड
2) स्विट्जरलैंड
3) सिंगापुर
भारत का स्थान – 49वें
जारीकर्ता – चांडलर इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस (सिंगापुर) ने जारी किया है
Q.186- ‘RBI ने निजी बैंकों के MD और CEO के कार्यकाल’ को कितने वर्ष तक सीमित कर दिया है ?
Ans. 15 वर्ष
Q.187- ‘छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (High Court Of Chhattisgarh)’ की नई न्यायाधीश (Judge) कौन बनी है ?
Ans. विमला सिंह कपूर
Q.188- भारतीय नौसेना में विमानवाहक पोत ‘INS विक्रांत’ को शामिल किया गया है, इस विमानवाहक पोत को किसने विकसित किया है ?
Ans. कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड
Q.189- ‘द लिविंग माउंटेन (The Living Mountain)’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. अमिताभ घोष
Q.190- ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML)’ के नए अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक (CMD) कौन बने है ?
Ans अमित बेनर्जी
Q.191- ‘देश के पहले 3-D प्रिंटेड मकान’ को किस संस्थान के द्वारा विकसित किया गया है ?
Ans. IIT-मद्रास
Q.192- 5वीं पीढ़ी की ‘पायथन 5 एयर टू एयर मिसाइल (Python-5 Air-to-Air Missile)’ का पहला सफल परीक्षण किसने किया है ?
Ans. DRDO
Q.193- हाल ही में खगोलविदों ने पृथ्वी के सबसे पास व सबसे छोटा ब्लैक हॉल की खोज की है, इसे क्या नाम दिया गया है ?
Ans. यूनिकॉर्न
Q.194- ‘वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड (WILD Innovator Award)’ पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
Ans कृथि करन्थ
Important Points –
डॉ. कृथि करन्थ को यह पुरस्कार वन्यजीवों के संरक्षण और समाधान में उनके बेहतर योगदान के लिए दिया गया है.
Q.195- किस भारतीय कंपनी को टाइम पत्रिका की 100 सबसे प्रभावशाली कम्पनियों की पहली सूची में शामिल किया गया है ?
Ans. BYJU’S और Jio Platform