[PDF] February 2021 Current Affairs Hindi |Monthly Current Affairs Feb 2021

Q.31- किस राज्य की सरकार ने ‘चाय बगीचा धन पुरस्कार योजना’ को शुरु किया है ?

Ans असम

Important Point –

6 फरवरी 2021 को गुवाहाटी में चाह बगीचा धन पुरस्कार मेला के तीसरे चरण का आयोजन किया जायेगा.

Q.32- ‘इलैक्ट्रिक वाहनों’ को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की सरकार ने किस अभियान को शुरू किया है ?

Ans. स्विच दिल्ली

Important Point –

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्विच दिल्ली अभियान को शुरू किया है.

इस अभियान का उद्देश्य लोगो को इलैक्ट्रिक व्हीकल के लाभ को बताना और इसे अपनाने के लिए जागरूक करना है.

Q.33- कौन सा देश ‘दुनिया के पहले ऊर्जा द्वीप’ के निर्माण के लिए एक परियोजना का निर्माण करेगा ?

Ans डेनमार्क

Important Point –

 इस परियोजना के तहत बिजली ग्रिड के एकीकरण को मजबूत किया जाएगा और जलवायु-तटस्थ यूरोप के लिए आवश्यक

अक्षय बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.

Q.34- किस राज्य की सरकार ने ‘जनता दर्शन मोबाइल एप’ को लॉन्च किया है ?

Ans उत्तर प्रदेश

Important Point –

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी.एम केशव प्रसाद मौर्य ने समाधान ई-कम्प्लेंट ट्रैकिंग पोर्टल और जनता दर्शन मोबाइल एप को लॉन्च किया है.

Q.35- किस राज्य की सरकार ने ‘भोग योजना’ को शुरू किया है ?

Ans. उत्तरप्रदेश

Q.36- भारतीय सेना ने कहां देश के सबसे ऊंचे झंडे की आधारशिला रखी है ?

Ans. गुलमर्ग

Important Point –

भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में देश के सबसे ऊंचे झंडे की आधारशिला रखी है, जिसकी ऊंचाई 100 फ़ीट है

Q.37- केंद्र और किस राज्य के बीच ‘साइंस सिटी परियोजना’ के निर्माण को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है?

Ans उत्तराखंड

Important Point –

केंद्र और उत्तराखंड सरकार के बीच साइंस सिटी परियोजना के निर्माण को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए,साइंस सिटी के निर्माण पर 173 करोड़ की लागत आएगी, इसे 4 साल के भीतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है

Q.38- किस भारतीय बैंक ने ‘जापान के सबसे बड़े बैंक MUFG बैंक’ के समझौता किया है?

Ans ICICI बैंक

Important Point –

यह समझौता व्यापार, निवेश, ट्रेजरी, कॉर्पोरेट और रिटेल बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में दो बैंकों के बीच साझेदारी का एक ढांचा स्थापित करेगा

Q.39- कौनसा देश 2021 में होने वाले विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (world sustainable development summit) की मेजबानी करेगा?

Ans भारत

Q.40- किस राज्य की सरकार ने भूमि की धोखाधड़ी को रोकने के लिए ‘सभी जमीनों 16 अंकों का यूनिकोड देने की योजना’ शुरू की है ?

Ans उत्तर प्रदेश

Q.41- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ‘‘समग्र शिक्षा अभियान’’ के तहत आने वाले स्कूलों एवं छात्रावासों का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा ?

Ans नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Important Point –

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ‘‘समग्र शिक्षा अभियान’’ के तहत आने वाले स्कूलों एवं छात्रावासों का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखने का फैसला किया गया है।

Q.42- दुनिया का ‘सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप’ कौन बनाएगा ?

Ans SKAO

Important Point –

स्क्वायर किलोमीटर ऐरे ऑबजर्वेटरी (SKAO) काउंसिल दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप (Radio Telescope) बनाने जा रही है जिससे वैज्ञानिकों को ब्रह्माण्ड के कुछ जटिल रहस्य सुलझने की उम्मीद है

Q.43- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम राज्य में ‘असोम माला’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया है , इसका मुख्य उद्देश्य क्या है?

Ans. सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ावा

Q.44- किस देश ने दुनिया के ‘सबसे बड़े पवन ऊर्जा संयंत्र (Offshore Wind Farm)’ स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है?

Ans दक्षिण कोरिया

Q.45- देश की पहली ‘चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना’ किस राज्य में शुरू होगी?

Ans. मध्यप्रदेश

Important Point –

विभिन्न स्थानों में पढ़ रहे चिकित्सा शिक्षा छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य बीमा एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का कवच दिया जायेगा। यह देश की पहली ‘‘चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना’’ है

Q.46- किस राज्य की सरकार ने शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए ‘SAANS’ अभियान को शुरू किया है?

Ans मध्य प्रदेश

Important Point –

SAANS – Social Awareness and Actions to Neutralize Pneumonia Successfully.

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रलाइज़ निमोनिया सक्सेसफुली (‘SAANS’) अभियान शुरू किया है.

Q.47- जनवरी 2021 के लिए किसे ‘ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?

Ans. ऋषभ पंत

Important Point –

ऋषभ पंत को जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है, जिसमें उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

Q.48- किस देश के अंतरिक्ष मिशन ‘HOPE Mars Mission’ ने पहली ही कोशिश में अपने अंतरिक्षयान को मंगल ग्रह पर पहुंचा कर इतिहास रच दिया है?

Ans UAE

Important Point –

संयुक्त अरब अमीरात की अंतरिक्ष एजेंसी ने इतिहास रचते हुए पहली ही कोशिश में अपने अंतरिक्षयान को मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंचा दिया है.

Q.49- ब्लूमबर्ग द्वारा जारी ‘नवाचार सूचकांक (Innovation Index)’ 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?

Ans. दक्षिण कोरिया

Important Point –

टॉप 3 देश के नाम –

प्रथम – दक्षिण कोरिया

द्वितीय –  सिंगापुर

तृतीय – स्विट्जरलैंड

भारत – 50वें स्थान पर रहा है.

Q.50- ‘हाफ बिजली बिल योजना’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है?

Ans छत्तीसगढ़

Important Point –

हाफ बिजली बिल योजना के नाम से शुरू की गई इस योजना में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक के बिल में आधे बिल की राशि में छूट दी गयी है.

Q.51- ‘वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. रॉबर्ट इरविन

Important Point –

ऑस्ट्रेलियन वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ‘रॉबर्ट इरविन’ ने वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता है.

Q.52- किस भारतीय एयरपोर्ट ने ACI वर्ल्डस ‘वॉयस ऑफ द कस्टमर’ अवार्ड जीता है ?

Ans. केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु

Important Point –

बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) या केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु को यह सम्मान कोविड -19 के प्रकोप के बाद संदेश को फैलाने और यात्रियों के विश्वास के पुनर्निर्माण के लिए दिया गया है.

Q.53- कॉरपोरेट उत्कृष्टता के लिए इकनॉमिक्स टाइम अवार्ड में ‘बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर अवार्ड 2021’ किसने जीता है?

Ans. शक्तिकांत दास

Important Point –

कॉरपोरेट एक्सीलेंस के लिए इस साल के इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स में, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता है.

Q.54- मध्यप्रदेश कैबिनेट ने ‘आदिम-जाति कल्याण विभाग’ का नाम बदलकर क्या कर दिया है?

Ans. जनजातीय कार्य विभाग

Important Point –

हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में आदिम-जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्य विभाग कर दिया गया है

Q.55- किस देश की नौसेना ने समुद्री क्षेत्र में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के उद्देश्य से युद्धाभ्यास ‘TROPEX’ का आयोजन किया है?

Ans भारत

Important Point –

TROPEX – Theatre Level Operational Readiness Exercise.

Q.56- किस राज्य में महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘मिशन शक्ति अभियान’ चलाया जा रहा है?

Ans उत्तर प्रदेश

Important Point –

मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करना, और उनका सम्मान करना है. और इस अभियान के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों पर त्वरित करवाई की जाएगी.

Q.57- ‘बायो एशिया’ किस राज्य द्वारा आयोजित एक प्रमुख शिखर सम्मेलन है?

Ans. तेलंगाना

Important Point –

बायो एशिया का 18वां संस्करण 22-23 फरवरी, 2021 के दौरान आयोजित किया जायेगा.

बायो एशिया शिखर सम्मेलन 2021 की थीम ‘मूव द नीडल’ है, जिसमें कोविड-19, वैश्विक स्वास्थ्य, फार्मा और मेडटेक पर फोकस किया जायेगा.

Q.58- किस राज्य में ‘काला घोड़ा महोत्सव’ आयोजित किया गया है?

Ans. महाराष्ट्र

Important Point –

मुंबई में प्रतिवर्ष होने वाला काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल इस साल वर्चुअल यानी ऑनलाइन होगा.

इस साल चल रही कोरोना महामारी के कारण ये मशहूर फेस्टिवल ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.

काला घोड़ा कला फेस्टिवल पहली बार वर्ष 1999 में शुरू हुआ था, ये आमतौर पर मुंबई, फोर्ट के काला घोड़ा जिले में और इसके आसपास आयोजित किया जाता है.

Q.59- ‘टाटा मोटर्स’ के नए प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) कौन बने है?

Ans. मार्क लिस्टोसेला

Q.60- टायर निर्माता कंपनी ‘CEAT’ के नए ब्रैंड एम्बेसडर कौन बने है?

Ans राणा दग्गुबती

Q.61- मराठी साहित्य के क्षेत्र में ‘विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Vinda Karandikar Lifetime Achievement Award)’ से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. रंगनाथ पठारे

Q.62- ‘किस मंत्री ने भारत का पहला CNG से चलने वाला ट्रैक्टर’ को लॉन्च किया है,

Ans नितिन गड़करी

Important Point –

इस ट्रैक्टर में डीजल के बजाए CNG ट्रैक्टर के इस्तेमाल से किसान सालाना एक लाख रुपये बचा सकेंगे.

CNG ट्रैक्टर से 80 फीसदी वायु प्रदूषण कम होगा, वहीं नए उत्सर्जन मानक के तहत उनको चलाने पर प्रतिबंध नहीं लगेगा और 15 साल तक किसान ऐसे ट्रैक्टरों को चला सकेंगे

Q.63- ‘द्वितीय भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन 2021 (2nd Maritime India Summit 2021)’ का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया है?

Ans पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

Q.64- ‘मारियो द्रागी’ किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?

Ans इटली

Q .65- भारत के किस राज्य में ‘मांडू महोत्सव’ का आयोजन किया गया है?

Ans मध्यप्रदेश

Important Point –

महोत्सव में वोकल फॉर लोकल के मंत्र को साकार करने के लिए स्थानीय हस्त निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.

इस उत्सव की थीम है – खोजने में खो जाओ.

Q.66- जल संरक्षण और जलस्तर बढ़ाने के लिए ‘जलाभिषेक अभियान’ की शुरुआत किस राज्य में कई गयी है?

Ans मध्यप्रदेश

Q.67- केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सरकार ने ‘बाढ़ से नुकसान के पूर्वानुमान’ के लिए किसके साथ समझौता किया है?

Ans UK स्पेस एजेंसी

Important Point –

बाढ़ से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार यूनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी के साथ मिलकर पूर्व सूचना सिस्टम बनाएगी।

नेशनल स्पेस इनोवेशन प्रोग्राम के तहत बाढ़ पूर्व सूचना प्रणाली युनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी द्वारा तैयार की जाएगी.

Q.68- ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

Ans निहार जंबूसारिया

Q.69- ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 11वें संस्करण’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

Ans. पश्चिम बंगाल

Important Point –

यह संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय का एक प्रमुख त्योहार है.

यह आयोजन 2015 से आयोजित किया जा रहा है.

Q.70- किस देश की पुरुष क्रिकेट टीम ‘100 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच’ जीतने वाली पहली टीम बन गयी है?

Ans पाकिस्तान

Important Point –

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को T-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल कर ली है, और लाहौर के कज्जाफी स्टेडियम में खेले गए और इसके साथ ही पाकिस्तान 100 T-20 इंटरनैशनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

error: Content is protected !!