Daily Current Affairs MCQ’s – 1 September 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पहली बार कब बनाया गया है ?
(a)31 अगस्त 2021
(b)18 अगस्त 2019
(c)28 अगस्त 2015
(d)29 अगस्त 2020

Ans- (a)31 अगस्त 2021

Explanation
संयुक्त राष्ट्र का उद्देश्य दुनिया भर में अफ्रीकी डायस्पोरा (African diaspora) के असाधारण योगदान को बढ़ावा देना और अफ्रीकी मूल के लोगों के खिलाफ सभी प्रकार के भेदभाव को खत्म करना है।

Q.2 भारत और किस देश की नौसेना के बीच हिन्द महासागर चरण में यमन (Yemen) के पास अदन की खाड़ी में एक संयुक्त अभ्यास किया ?
(a)इटली
(b)फ्रांस
(c)जर्मनी
(d)तुर्की

Ans- (c)जर्मनी

Explanation
भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व फ्रिगेट “त्रिकंद (Trikand)” द्वारा किया गया था जबकि जर्मन नौसेना का प्रतिनिधित्व फ्रिगेट “बायर्न (Bayern)” द्वारा किया गया था।

Q.3 पैरालंपिक 2020 योगेश कथूनिया ने डिस्कस थ्रो में कौन सा पदक जीता है ?
(a)कांस्य
(b)रजत
(c)गोल्ड
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (b)रजत

Explanation
योगेश ने 44.38 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। ब्राजील के बतिस्ता डोस सांतोस (Batista dos Santos) ने 45.59 मीटर के थ्रो के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता और क्यूबा के एल. डियाज एल्डाना (L. Diaz Aldana) ने कांस्य पदक जीता।

Q.4 किस राज्य सरकार ने महिलाओं की मदद करने के लिए “मिशन वात्सल्य (Mission Vatsalya)” नामक एक विशेष मिशन शुरू किया है ?
(a)महाराष्ट्र
(b)तमिलनाडु
(c)हरियाणा
(d)उत्तर प्रदेश

Ans- (a)महाराष्ट्र

Explanation
इस मिशन के तहत संजय गांधी निराधार योजना (Sanjay Gandhi Niradhar Yojana) और घरकुल योजना (Gharkul Yojana) जैसी योजनाओं से महिलाओं को फायदा होगा।

मिशन वात्सल्य उन महिलाओं को एक छत के नीचे कई सेवाएं और लगभग 18 लाभ प्रदान करेगा। यह विधवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों, गरीब पृष्ठभूमि और वंचित वर्गों से आने वाली विधवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है

Q.5 पैरालंपिक 2020 में सुमित अंतिल ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a)डिस्कस थ्रो
(b)कबड्डी
(c)भाला फेंक
(d)जेवलिन थ्रो

Ans- (c)भाला फेंक

Explanation
भारत के सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक F64 फाइनल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और इस प्रक्रिया में 68.55 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। 23 वर्षीय सुमित हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरियन (Michal Burian) ने रजत पदक (66.29 मीटर) जीता, जबकि श्रीलंका के दुलन कोडिथुवाक्कू (Dulan Kodithuwakku) ने कांस्य पदक जीता।

Q.6 हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (Hongkong and Shanghai Banking Corporation – HSBC) एशिया इकाई के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a)रजनीश कुमार
(b)दिनेश खारा
(c)अरविन्द घोष
(d)अरुंधति रॉय

Ans- (a)रजनीश कुमार

Explanation

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व अध्यक्ष, रजनीश कुमार को 30 अगस्त, 2021 को नियुक्त किया गया है

HSBC सीईओ: पीटर वोंग (Peter Wong);
HSBC संस्थापक: थॉमस सदरलैंड (Thomas Sutherland);
HSBC की स्थापना: मार्च 1865।

Q.7 पैरालंपिक 2020: देवेंद्र झाझरिया ने जेवलिन थ्रो में कौन सा पदक जीता है?
(a)गोल्ड
(b)कांस्य
(c)रजत
(d)उपरोक्त सभी

Ans- (c) रजत

Explanation
देवेंद्र झाझरिया ने 30 अगस्त, 2021 को पुरुषों की भाला फेंक – F46 फाइनल इवेंट में रजत पदक जीता। 40 वर्षीय देवेंद्र ने रजत पदक के लिए 64.35 का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया।

इसी स्पर्धा में सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.01 के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

Q.8 भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India – IRDAI) ने किस डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म को बीमा ब्रोकिंग लाइसेंस दिया है ?
(a)PhonePe
(b)Google Pay
(c)Bhim UPI
(d)Free Recharge

Ans- (a) PhonePe

Explanation
इसका मतलब है कि नए ‘डायरेक्ट ब्रोकिंग (direct broking)’ लाइसेंस के साथ, PhonePe अब भारत में सभी बीमा कंपनियों के बीमा उत्पादों को अपने प्लेटफॉर्म पर वितरित कर सकता है।

PhonePe के सीईओ: समीर निगम (Sameer Nigam)
PhonePe का मुख्यालय स्थान: बेंगलुरु, कर्नाटक।

Q.9 “आनंदा (ANANDA)” मोबाइल एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया है?
(a)AMUL
(b)GIC
(c)LIC
(d)उपरोक्त सभी

Ans- (c) LIC

Explanation
ANANDA का मतलब आत्मा निर्भार एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लीकेशन (Atma Nirbhar Agents New Business Digital Application) है। आनंदा मोबाइल ऐप को एलआईसी के अध्यक्ष एमआर कुमार (MR Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया था।

LIC मुख्यालय: मुंबई;
LIC की स्थापना: 1 सितंबर 1956;
LIC अध्यक्ष: एम आर कुमार

error: Content is protected !!