हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 सबसे उन्नत भू-इमेजिंग उपग्रह (geo-imaging satellite – GiSAT-1) कौन सा देश लॉन्च करेगा ?
(a)भारत
(b)चीन
(c)अमेरिका
(d)जापान
Ans- (a)भारत
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
इसरो अध्यक्ष: के सीवन (K.Sivan)।
इसरो मुख्यालय: बेंगलुरु (Bengaluru), कर्नाटक (Karnataka)।
इसरो की स्थापना: 15 अगस्त 1969
Q.2 किस मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council – UNSC) की खुली बहस (open debate) की अध्यक्षता की है?
(a)अमित शाह
(b)किरण रिजिजू
(c)नरेंद्र मोदी
(d)पियूष गोयल
Ans- (c)नरेंद्र मोदी
Q.3 भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) ने एक जन जागरूकता अभियान (public awareness campaign) के लिए किसे नियुक्त किया गया है ?
(a)बजरंग पुनिया
(b)नीरज चोपड़ा
(c)अमिताभ बच्चन
(d)पियूष गोयल
Ans- (b)नीरज चोपड़ा
Q.4 कौन सा देश इस साल 20 अक्टूबर से देश में पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (Internet Governance Forum) की मेजबानी करेगा ?
(a)भारत
(b)जापान
(c)चीन
(d)इराक
Ans- (a)भारत
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics & Information Technology – MeitY) और भारत इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 (Internet Governance Forum – IGF) के समन्वय समिति के अध्यक्ष, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National Internet Exchange of India – NIXI) ने भारत इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) -2021 के शुभारंभ की घोषणा की।
Q.5 ईरान के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a)इब्राहिम कुरैशी
(b)इब्राहिम रईसी
(c)मोहम्मद मोखबेर नामित
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (c)मोहम्मद मोखबेर नामित
ईरान की राजधानी: तेहरान (Tehran);
ईरान मुद्रा: ईरानी तोमान (toman)।
Q.6 वन धन वार्षिक पुरस्कार (Van Dhan Annual Awards) 2020-21 पर किस राज्य को सात राष्ट्रीय पुरस्कारों (national awards) से सम्मानित किया गया है?
(a)नागालैंड (Nagaland)
(b)उत्तरप्रदेश
(c)असम
(d)मिजोरम
Ans- (a)नागालैंड (Nagaland)
इस बीच, राज्य को सात राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं, जैसे – ‘सर्वश्रेष्ठ सर्वेक्षण राज्य (Best Survey State)’, ‘सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण (Best Training)’, और ‘सबसे अधिक संख्या में VDVKC की स्थापना’ में प्रथम स्थान।
इसने ‘सर्वश्रेष्ठ बिक्री उत्पन्न (Best Sales Generated)’, और ‘सर्वश्रेष्ठ नवाचार और रचनात्मकता (Best Innovation & Creativity)’ के लिए तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
राज्य को वस्तुओं के लिए अभिनव और रचनात्मक उत्पाद विचारों (Innovative & Creative Product Ideas) के लिए पुरस्कार भी मिले हैं जैसे – आंवला वाइन (Gooseberry Wine) (आपूर्तिकर्ता: टोका मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड-Toka Multipurpose Society Ltd.); मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation) (आपूर्तिकर्ता: NBHM)।
Q.7 नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक (Global Youth Development Index) 2020 में भारत (India) किस स्थान पर है ?
(a)110वें
(b)122वें
(c)120वें
(d)105वें
Ans- (b)122वें
Q.8 किस राज्य सरकार ने सूचना और प्रौद्योगिकी (Information and Technology – IT) क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक नए पुरस्कार की घोषणा की है ?
(a)उत्तरप्रदेश
(b)उत्तराखंड
(c)महाराष्ट्र
(d)झारखण्ड
Ans- (c)महाराष्ट्र
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
महाराष्ट्र राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari);
महाराष्ट्र राजधानी: मुंबई (Mumbai);
महाराष्ट्र सीएम: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)।