Daily Current Affairs MCQ’s – 13 August 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) कब मनाया जाता है ?
(a)12 अगस्त
(b)10 अगस्त
(c)8 अगस्त
(d)11 अगस्त

Ans- (a)12 अगस्त

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) 2021 की थीम, “ट्रांसफॉर्मिंग फूड सिस्टम्स: यूथ इनोवेशन फॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ (Transforming Food Systems: Youth Innovation for Human and Planetary Health)” है

यह दिन पहली बार 12 अगस्त, 2000 को मनाया गया, यह दिन एक जागरूकता दिवस (awareness day) का प्रतीक है और युवाओं के आसपास के सांस्कृतिक (cultural) और कानूनी मुद्दों (legal issues) के एक सेट पर ध्यान आकर्षित करता है।

Q.2 हाल ही में एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range – ITR) से मध्यम दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय (Nirbhay) का सफल परीक्षण किसने किया है?
(a)CRPF
(b)NASA
(c)DRDO
(d)CISF

Ans- (c)DRDO

निर्भय भारत की पहली स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (Indigenous Technology Cruise Missile – ITCM) है। ITCM निर्भय का मेड-इन-इंडिया मानिक टर्बोफैन इंजन (Manik turbofan engine) के साथ सफलतापूर्वक परीक्षण-लॉन्च किया गया था।

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
अध्यक्ष डीआरडीओ: डॉ जी सतीश रेड्डी (Dr G Satheesh Reddy)।
डीआरडीओ मुख्यालय: नई दिल्ली (New Delhi)।
डीआरडीओ की स्थापना: 1958

Q.3 किस बैंक ने Amazon.com कंपनी Amazon Web Services (AWS) को अपना पसंदीदा क्लाउड (cloud) प्रदाता के रूप में चुना है ?
(a)DBS बैंक
(b)RBL बैंक
(c)Dena बैंक
(d)Yes बैंक

Ans- (b)RBL बैंक

एडब्ल्यूएस (AWS) आरबीएल बैंक (RBL Bank) को अपने एआई-संचालित बैंकिंग समाधानों (AI-powered banking solutions) को मजबूत करने और बैंक में डिजिटल परिवर्तन (digital transformation) को बढ़ावा देने में मदद करता है

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
आरबीएल बैंक की स्थापना: अगस्त 1943;
आरबीएल बैंक मुख्यालय: मुंबई (Mumbai);
आरबीएल बैंक के एमडी और सीईओ: विश्ववीर आहूजा (Vishwavir Ahuja).

Q.4 28 वें आसियान क्षेत्रीय मंच (ASEAN Regional Forum – ARF) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया ?
(a)डॉ राजकुमार रंजन सिंह
(b)डॉ हर्षवर्धन
(c)डॉ रघुराम राजन
(d)डॉ अमित कुमार

Ans- (a)डॉ राजकुमार रंजन सिंह

बैठक ब्रुनेई दारुशेलम (Brunei Darussalam) की अध्यक्षता में हुई 2021 में, भारत ने समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (United Nations Convention on the Law of the Sea – UNCLOS) को लागू करने पर एक एआरएफ कार्यशाला की सह-अध्यक्षता की। 2021-22 के दौरान, भारत समुद्री सुरक्षा (Maritime Security) पर एआरएफ अंतर-सत्रीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेगा और अंतर्राष्ट्रीय जहाज और बंदरगाह सुविधा सुरक्षा कोड (International Ship and Port Facility Security – ISPS Code) पर एक कार्यशाला आयोजित करेगा।।

Q.5 Cashify ने किसे अपना पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a)विराट कोहली
(b)नीरज चोपड़ा
(c)राजकुमार राव
(d)अमिताभ बच्चन

Ans- (c)राजकुमार राव

अभिनेता ने कंपनी के साथ एक बहु-वर्षीय अनुबंध (multi-year contract) पर हस्ताक्षर किए हैं और वह विशेष रूप से स्मार्टफोन बायबैक श्रेणी (smartphone buyback category) के लिए अभियानों (campaigns) और प्रचार गतिविधियों (promotional activities) के माध्यम से डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म (digital media platforms) पर उत्पादों को बढ़ावा देंगे।

Q.6 ‘काकोरी ट्रेन डकैती (Kakori train robbery)’ या ‘काकोरी ट्रेन साजिश (Kakori train conspiracy) का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
(a)काकोरी ट्रेन एक्शन
(b)काकोरी ट्रेन एक्सप्रेस
(c)काकोरी ट्रेन दूत
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (a)काकोरी ट्रेन एक्शन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने 1925 में हथियार खरीदने के लिए काकोरी (Kakori) में एक ट्रेन को लूटने के आरोप में फांसी पर लटकाए गए क्रांतिकारियों (revolutionaries) को श्रद्धांजलि देते हुए एक ऐतिहासिक स्वतंत्रता आंदोलन कार्यक्रम (landmark freedom movement event) का नाम काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) रखा

Q.7 भारत किस देश के साथ अपना पहला नौसैनिक अभ्यास अल-मोहद अल-हिंदी (Al-Mohed Al-Hindi) 2021 आयोजित करेगा ?
(a)श्रीलंका
(b)सऊदी अरब
(c)भूटान
(d)नेपाल
Ans- (b)सऊदी अरब

अभ्यास में भाग लेने के लिए, भारत का निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि (INS Kochi) सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचा

दिसंबर 2020 में, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (MM Naravane) ने पहले भारतीय सेना से दो महत्वपूर्ण खाड़ी देशों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) का पहली बार दौरा किया।

Q.8 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक (Los Angeles Olympics) में किस खेल को शामिल करने के लिए अभियान चलाएगी ?
(a)जेवलिन
(b)खोखो
(c)क्रिकेट
(d)कब्बड्डी

Ans- (c)क्रिकेट

1900 में पेरिस (Paris) में, जब ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) और मेजबान फ्रांस (France) में केवल दो टीमों ने प्रतिस्पर्धा की थी, जिसका अर्थ है कि 2028 में खेल का समावेश 128 साल की अनुपस्थिति का अंत होगा।

यह खेल अगले साल बर्मिंघम (Birmingham) 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में शामिल होगा

Q.9 कौन सा शहरी क्षेत्र में वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य बन गया है ?
(a)तमिलनाडु
(b)उत्तरप्रदेश
(c)बिहार
(d)छत्तीसगढ़

Ans- (d)छत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने 4,127 हेक्टेयर से अधिक वनों के धमतरी (Dhamtari) जिले के निवासियों के अधिकारों को मान्यता दी। टाइगर रिजर्व (tiger reserve) क्षेत्र के मुख्य क्षेत्र के भीतर 5,544 हेक्टेयर वन के सामुदायिक संसाधन अधिकारों (Community resource rights) को भी मान्यता दी गई थी

error: Content is protected !!