Daily Current Affairs MCQ’s – 19 August 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 किस बैंक ने वित्तीय समावेशन सूचकांक (Financial Inclusion Index – FI-Index) पेश किया है ?
(a)RBI
(b)SBI
(c)UCO
(d)HDFC

Ans- (a)RBI

Explanation
FI-इंडेक्स में भारत में बैंकिंग, निवेश, बीमा, डाक और पेंशन क्षेत्र के समावेशन विवरण शामिल हैं। यह इस साल अप्रैल में पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति में की गई घोषणाओं में से एक था।

Q.2 ब्रिटिश (British) कंपनी हाउसफ्रेश (HouseFresh) द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार किसे 2020 का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया था?
(a)लखनऊ
(b)वाराणसी
(c)गाज़ियाबाद
(d)फरीदाबाद

Ans- (c)गाज़ियाबाद

Explanation
गाजियाबाद ने 2.5 पार्टिकुलेट मैटर (particulate matter – PM) का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index – AQI) 106.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया।

गाजियाबाद से पहले, शिंजियांग प्रांत (Xinjiang province) के चीनी शहर होतान (Hotan) को 110.2 माइक्रोग्राम / एम 3 के पीएम2.5 के साथ सबसे प्रदूषित शहर का नाम दिया गया है

Q.3 मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (Mumbai Academy of Moving Image – MAMI) फिल्म फेस्टिवल की अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
(a)दीपिका पादुकोण
(b)प्रियंका चोपड़ा
(c)सोनाक्षी सिन्हा
(d)कृति सनेन

Ans- (b)प्रियंका चोपड़ा

Explanation
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) के पद से हटने के लगभग चार महीने बाद, अभिनेता-निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) को Jio MAMI फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया था।

Q.4 एमवे इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a)मीराबाई चानू
(b)कर्णम मल्लेश्वरी
(c)गीता फौगाट
(d)साक्षी मालिक

Ans- (a)मीराबाई चानू

Explanation
डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी फर्म (FMCG firm) एमवे (Amway) इंडिया ने घोषणा की है कि उसने ओलंपियन सेखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) को एमवे (Amway) और उसके उत्पादों की न्यूट्रीलाइट रेंज (Nutrilite range) के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है

भारोत्तोलक (weightlifter) चानू ने 2020 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।

Q.5 कहा के उपराज्यपाल ने PROOF (Photographic Record of On-site Facility)’ Mobile एप्लीकेशन लांच किया है ?
(a)पुंडुचेरी
(b)दिल्ली
(c)जम्मू & कश्मीर
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (c)जम्मू & कश्मीर

Explanation
इस ऐप का मुख्य उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न विभागों को आवंटित सभी परियोजनाओं की कार्य प्रगति की निगरानी करना और इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना है

PROOF का मतलब ‘ऑन-साइट सुविधा का फोटोग्राफिक रिकॉर्ड (Photographic Record of On-site Facility)’ है।

Q.6 हकैंडे हिचिलेमा (Hakainde Hichilema) को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a)जाम्बिया
(b)इजराइल
(c)अफगानिस्तान
(d)रूस

Ans- (a)जाम्बिया

Explanation

59 वर्षीय हिचिलेमा (Hichilema) ने कुल वोट का 59.38% जीतकर शानदार जीत हासिल की। वह पैट्रियटिक फ्रंट (Patriotic Front) के मौजूदा राष्ट्रपति एडगर लुंगु (Edgar Lungu) का स्थान लेंगे। पिछले साल, अफ्रीका के दूसरे सबसे बड़े तांबे के खनिक ज़ाम्बिया (Zambia) ने धातु का रिकॉर्ड उत्पादन किया

Q.7 ‘एक्सरसाइज कोंकण (Exercise Konkan) 2021’ किस किस नौसेनाओ के बीच में हुआ है ?
(a)भारत और चीन
(b)भारत और ब्रिटेन की रॉयल नेवी
(c)भारत और अमेरिका
(d)भारत और फ्रांस
Ans- (d) भारत और ब्रिटेन की रॉयल नेवी

Explanation
दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता (interoperability), तालमेल और सहयोग बढ़ाने के लिए 2004 से हर साल द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कोंकण (Konkan ) आयोजित किया जा रहा है। ब्रिटेन (Britain’s ) की ओर से रॉयल नेवी (Royal Navy) के एचएमएस वेस्टमिंस्टर (HMS Westminster) ने हिस्सा लिया।
error: Content is protected !!