Daily Current Affairs MCQ’s – 20 August 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) कब मनाया जाता है ?
(a)19 अगस्त
(b)18 अगस्त
(c)16 अगस्त
(d)12 अगस्त

Ans- (a)19 अगस्त

Explanation
पहला आधिकारिक विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त, 2010 को मनाया गया। विश्व फोटो दिवस की शुरुआत 1837 में फ्रांसीसी लुईस डॉगेर (Louis Daguerre) और जोसेफ नाइसफोर नीपसे (Joseph Nicephore Niepce) द्वारा विकसित एक फोटोग्राफिक प्रक्रिया डॉगोरोटाइप (Daguerreotype) के आविष्कार से हुई है।

Q.2 विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day – WHD) कब मनाया जाता है ?
(a)18 अगस्त
(b)14 अगस्त
(c)19 अगस्त
(d)20 अगस्त

Ans- (c)19 अगस्त

Explanation
2021 में हम 12वां WHD मना रहे हैं।

2021 WHD का विषय #TheHumanRace है: जलवायु कार्रवाई के लिए एक वैश्विक चुनौती उन लोगों के साथ एकजुटता में जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।

Q.3 ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों की पांचवीं बैठक की भारत में किस मंत्री ने अध्यक्षता की है ?
(a)नितिन गडकरी
(b)पियूष गोयल
(c)अर्जुन मुंडा
(d)राजनाथ सिंह

Ans- (b)पियूष गोयल

Explanation
भारत के पास 2021 के लिए ब्रिक्स (BRICS ) की अध्यक्षता है। इस वर्ष, भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए ‘निरंतरता, समेकन और सहमति के लिए इंट्रा ब्रिक्स सहयोग (Intra BRICS Cooperation )’ की थीम को चुना।

Q.4 कौन सी राज्य सरकार अगले 10 वर्षों के लिए भारतीय हॉकी टीमों को प्रायोजित करेगी?
(a)ओडिशा
(b)उत्तरप्रदेश
(c)बिहार
(d)हरियाणा

Ans- (a)ओडिशा

Explanation
राज्य सरकार ने 2018 में राष्ट्रीय हॉकी टीमों को प्रायोजित करना शुरू किया। टीमों ने टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रचा है, मुख्यमंत्री ने प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देते हुए कहा।

Q.5 केरल एडवेंचर टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
(a)अरविन्द सिन्हा
(b)मोहन कुमार
(c)परट्टू रावेन्द्रन श्रीजेश (पीआर श्रीजेश)
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (c)परट्टू रावेन्द्रन श्रीजेश (पीआर श्रीजेश)

Explanation
श्रीजेश (Sreejesh) उस भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे जिसने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था। पीआर श्रीजेश केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) के रहने वाले हैं।

Q.6 कौन सा राज्य स्मार्ट हेल्थ कार्ड प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है ?
(a)ओडिशा
(b)महाराष्ट्र
(c)तमिलनाडु
(d)तेलंगाना

Ans- (a)ओडिशा

Explanation

ओडिशा (Odisha) बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (Biju Swasthya Kalyan Yojana) के तहत 96 लाख परिवारों के 3.5 करोड़ लोगों को कवर करते हुए भारत की पहली ‘स्मार्ट हेल्थ कार्ड योजना (Smart Health Cards scheme)’ शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है

Q.7 भारतीय नौसेना और किस नौसेनाओं के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में एक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (bilateral maritime exercise) किया ?
(a)चीन नौसेना
(b)ब्रिटेन की रॉयल नेवी
(c)अमेरिका नौसेना
(d)वियतनाम पीपुल्स नेवी


Ans- (d) वियतनाम पीपुल्स नेवी

Explanation
भारत से, आईएनएस रणविजय (INS Ranvijay) और आईएनएस कोरा (INS Kora) ने अभ्यास में भाग लिया और वियतनाम पीपुल्स नेवी (VPN) से, फ्रिगेट वीपीएनएस लाइ थाई टू (frigate VPNS Ly Thai To) (मुख्यालय-012) ने ड्रिल में भाग लिया।

Q.8 भारतीय सेना ने 400 किलोमीटर “जज्बा-ए-तिरंगा (JAZBAA-E- TIRANGA)” रिले मैराथन का आयोजन कहा पर किया ?
(a)जम्मू कश्मीर
(b)हिमाचल प्रदेश
(c)हरियाणा
(d)उत्तराखंड


Ans- (a) जम्मू कश्मीर

Explanation
इस कार्यक्रम को मेजर जनरल राजीव पुरी (Rajeev Puri), जनरल ऑफिसर कमांडिंग, ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन (Ace of Spades Division) ने झंडी दिखाकर रवाना किया
error: Content is protected !!