Daily Current Affairs MCQ’s – 3 August 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

Q.1 विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week – WBW) कब से कब बनाया जाता है
(a)1 से 7 अगस्त
(b)2 से 8 अगस्त
(c)1 से 6 अगस्त
(d)3 से 9 अगस्त

Ans- (a)1 से 7 अगस्त

विश्व स्तनपान सप्ताह 2021 का विषय “स्तनपान की रक्षा करें: एक साझा जिम्मेदारी (Protect Breastfeeding: A Shared Responsibility)” है। वार्षिक सप्ताह का आयोजन 1991 से WABA, WHO और UNICEF द्वारा किया जाता है।

स्तनपान मुख्यालय के लिए विश्व गठबंधन: पिनांग (Penang), मलेशिया (Malaysia);
World Alliance for Brest feeding के संस्थापक: अनवर फजल (Anwar Fazal);
World Alliance for Brest feeding की स्थापना: 14 फरवरी 1991।

Q.2 नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख (Vice Chief of Naval Staff ) किसे नियुक्त किया गया है
(a)जी अशोक कुमार / G Ashok Kumar
(b)विपिन रावत / Vipin Rawat
(c)वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे / Vice Admiral SN Ghormade
(d)उपरोक्त सभी / All of the Above

Ans- (c)वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे / Vice Admiral SN Ghormade

वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार (G Ashok Kumar) का स्थान लेंगे, जो 39 साल से अधिक की शानदार सेवा के बाद 31 जुलाई, 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे।

फ्लैग ऑफिसर एसएन घोरमडे को भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2007 में नौसेना मेडल (Nausena Medal – NM) से सम्मानित और 2000 में नौसेनाध्यक्ष (Chief of the Naval Staff) द्वारा प्रशस्ति किया गया था।

Q.3 किस देश ने अगस्त 2021 के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council – UNSC) की अध्यक्षता की है
(a)रूस
(b)भारत
(c)इटली
(d)फ्रांस

Ans- (b)भारत

यूएनएससी (UNSC) के एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में अपने 2021-22 कार्यकाल के दौरान भारत के लिए यह पहला अध्यक्षपद है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) UNSC की बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे।

UNSC मुख्यालय: न्यूयॉर्क (New York), संयुक्त राज्य अमेरिका;
UNSC की स्थापना: 24 अक्टूबर 1945।

Q.4 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी (Ace Indian badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक में कौन सा पदक जीता है
(a)कांस्य
(b)स्वर्ण
(c)रजत
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (a)कांस्य

महिला एकल स्पर्धा में चीन (China’s) की ही बिंगजियाओ (He Bingjiao) को हराकर कांस्य पदक (bronze medal) जीता

इससे पहले उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में महिला एकल बैडमिंटन में रजत पदक जीता था। यह टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) 2020 में भारत का दूसरा पदक है।

Q.5 लेखा महानियंत्रक (Controller General of Accounts – CGA ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
(a)अरुण बेजल
(b)अनिल कुमार
(c)मोहन सिंह
(d)दीपक दास

Ans- (d)दीपक दास

1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service – ICAS) अधिकारी दीपक दास (Deepak Das), CGA का पद संभालने वाले 25वें अधिकारी हैं।

CGA का कार्यभार संभालने से पहले, श्री दास ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes – CBDT) में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक (Principal Chief Controller of Accounts) के रूप में कार्य किया

Q.6 किस देश के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है
(a)श्रीलंका
(b)भारत
(c)अमेरिका
(d)चीन

Ans- (a)श्रीलंका

बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी 20 विश्व कप में अपना टी20 डैब्यू किया था जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) पाकिस्तान (Pakistan) से फाइनल में हार गया था

Q.7 G20 संस्कृति मंत्रियों (G20 Culture Ministers) की बैठक में किस देश ने मेजबानी की है
(a)इटली
(b)फ्रांस
(c)भारत
(d)अमेरिका

Ans- (a)इटली

भारत की संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) ने भारत सरकार की ओर से G20 संस्कृति मंत्रियों (G20 Culture Ministers) की बैठक में भाग लिया

दो दिवसीय बैठक की मेजबानी इटली (Italy) ने 29 जुलाई और 30 जुलाई 2021 को आयोजित की थी

Q.8 हाल ही में किस मंत्री ने ई-आरयूपीआई (e-RUPI), एक ई-वाउचर-आधारित (e-voucher-based) डिजिटल भुगतान समाधान लॉन्च किया है
(a)अमित शाह
(b)नरेंद्र मोदी
(c)पियूष गोयल
(d)नितिन गडकरी

Ans-(b)नरेंद्र मोदी

ई-आरयूपीआई प्लेटफॉर्म को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India – NPCI) ने अपने यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) के सहयोग से विकसित किया है।

ई-आरयूपीआई (e-RUPI) डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस (cashless) और संपर्क रहित (contactless) साधन है। यह क्यूआर कोड (QR code) या एसएमएस स्ट्रिंग (SMS string) के आधार पर ई-वाउचर (e-voucher) के रूप में कार्य करता है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंचाया जाता है।

error: Content is protected !!