Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Daily Current Affairs MCQ’s – 3 September 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 विश्व नारियल दिवस कब बनाया जाता है ?
(a)2 सितम्बर
(b)5 सितम्बर
(c)1 सितम्बर
(d)3 सितम्बर

Ans- (a)2 सितम्बर

Explanation
विश्व नारियल दिवस 2021 का विषय ‘कोविड-19 महामारी और उससे परे एक सुरक्षित समावेशी लचीला और टिकाऊ नारियल समुदाय का निर्माण’ है।

यह उष्णकटिबंधीय (tropical) फल को बढ़ावा देने और इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है।

Q.2 किस केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में ‘वाई ब्रेक (Y Break)’ योग प्रोटोकॉल मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है ?
(a)नितिन गडकरी
(b)डॉ हर्षवर्धन
(c)सर्बानंद सोनोवाल
(d)रामविलास पासवान

Ans- (c)सर्बानंद सोनोवाल

Explanation
ऐप को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (Morarji Desai National Institute of Yoga – MDNIY) द्वारा विकसित किया गया है। ऐप को 30 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाने के लिए आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) द्वारा आयोजित सप्ताह भर की गतिविधियों और अभियानों के एक भाग के रूप में लॉन्च किया गया था

Q.3 किस देश ने बंगाल की खाड़ी पहल के बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (BIMSTEC) देशों के कृषि विशेषज्ञों की 8वीं बैठक की मेजबानी की है ?
(a)भारत
(b)अमेरिका
(c)श्रीलंका
(d)चीन

Ans- (a)भारत

Explanation
बैठक की अध्यक्षता कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव और आईसीएआर (ICAR) के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन मोहपात्रा (Trilochan Mohapatra) ने की। बिम्सटेक (BIMSTEC) में सात सदस्य देश शामिल हैं, जिनमें से पांच दक्षिण एशिया (बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका) से और दो म्यांमार और थाईलैंड सहित दक्षिण पूर्व एशिया से हैं

Q.4 किस प्रौद्योगिकी संस्थान ने दुनिया का पहला ‘प्लांट बेस्ड’ स्मार्ट एयर-प्यूरिफायर को विकसित किया है ?
(a)IIT दिल्ली
(b)IIT मद्रास
(c)IIT खड़गपुर
(d)IIT रोपड़

Ans- (d)IIT रोपड़

Explanation
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institutes of Technology -IIT), रोपड़ और कानपुर और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय ने संयुक्त रूप से “यूब्रीथ लाइफ (Ubreathe Life)” नामक एक जीवित-पौधे आधारित वायु शोधक लॉन्च किया है

Q.5 पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) व्यवसाय के लिए BharatPe ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है ?
(a)SBI
(b)HDFC Bank
(c)Axis Bank
(d)UCO Bank

Ans- (c)Axis Bank

Explanation
इस साझेदारी के तहत, एक्सिस बैंक भारत स्वाइप (BharatSwipe) का अधिग्रहण करने वाला बैंक होगा और भारतपे (BharatPe) से जुड़े व्यापारियों के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड की स्वीकृति प्रदान करेगा।

Q.6 हाल ही में किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a)जेबी महापात्रा
(b)अरुण देशवाल
(c)पीसी मोदी
(d)राहुल सिन्हा

Ans- (a)जेबी महापात्रा

Explanation

उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet – ACC) ने आज मंजूरी दे दी। वह पहले ही CBDT के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की स्थापना: 1924;
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड मुख्यालय: नई दिल्ली।

Q.7 किस राज्य के ओरंग नेशनल पार्क (Orang National Park) से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) का नाम हटाने का फैसला किया है?
(a)मणिपुर
(b)मध्यप्रदेश
(c)असम
(d)हरियाणा

Ans- (c) असम

Explanation
ओरंग नाम आदिवासी और चाय-जनजाति समुदाय की भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए कैबिनेट ने राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (Rajiv Gandhi Orang National Park) का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (Orang National Park) करने का निर्णय लिया है।

ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra) के उत्तरी तट पर स्थित ओरंग राष्ट्रीय उद्यान 78.80 वर्ग किमी में फैला राज्य का सबसे पुराना वन अभयारण्य है। 1985 में इसे वन्यजीव अभयारण्य (wildlife sanctuary) का नाम दिया गया और 1999 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

Q.8 अमेरिका स्थित निवेश बैंक, मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2021-22 (FY2022) के लिए भारत की GDP की वृद्धि दर कितने प्रतिशत पर बनाए रखा है?
(a)10.5 प्रतिशत
(b)12.5 प्रतिशत
(c)20.5 प्रतिशत
(d)10.1 प्रतिशत

Ans- (a) 10.5 प्रतिशत

Explanation
सितंबर तिमाही से दो साल के सीएजीआर (CAGR) के आधार पर जीडीपी वृद्धि सकारात्मक क्षेत्र में जाने की उम्मीद है। जून को समाप्त तिमाही में जीडीपी सालाना आधार पर 20.1 फीसदी बढ़ी है।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!