हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 किस बैंक ने योनो लाइट ऐप (YONO Lite apps) के लिए ‘सिम बाइंडिंग (SIM Binding)’ नामक एक नई और उन्नत सुरक्षा सुविधा शुरू की है ?
(a)SBI
(b)HDFC
(c)PNB
(d)ICICI
Ans- (a)SBI
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण :
एसबीआई अध्यक्ष: दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara)।
एसबीआई मुख्यालय: मुंबई (Mumbai)।
एसबीआई की स्थापना: 1 जुलाई 1955
Q.2 निकोल पाशिन्यान (Nikol Pashinyan) को राष्ट्रपति आर्मेन सरकिसियन (Armen Sarkissian) द्वारा फिर से किस देश के प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किए है ?
(a)रूस
(b)फ्रांस
(c)आर्मेनिया (Armenia)
(d)जर्मनी
Ans- (c)आर्मेनिया (Armenia)
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण :
आर्मेनिया राजधानी: येरेवान (Yerevan);
मुद्रा: अरमेनियाई दरम (Armenian dram)
Q.3 किस देश के सेना के प्रमुख, वरिष्ठ जनरल (Senior General) मिन आंग हलैंग (Min Aung Hlaing) ने देश के अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में पदभार संभाला है?
(a)श्रीलंका
(b)म्यांमार
(c)इटली
(d)फ्रांस
Ans- (b)म्यांमार
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण :
म्यांमार राजधानी: नाएप्यीडॉ (Naypyitaw);
म्यांमार मुद्रा: क्यात (Kyat)
Q.4 इसरो-नासा (ISRO-NASA) संयुक्त मिशन NISER (NASA-ISRO सिंथेटिक एपर्चर रडार) कब लांच करेगा?
(a)2023
(b)2025
(c)2021
(d)2024
Ans- (a)2023
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण :
नासा की स्थापना: 1 अक्टूबर 1958।
नासा प्रशासक: बिल नेल्सन (Bill Nelson)।
नासा का मुख्यालय: वाशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.), संयुक्त राज्य अमेरिका।
इसरो की स्थापना: 15 अगस्त 1969।
इसरो अध्यक्ष: के सीवन (K.Sivan)।
इसरो मुख्यालय: बेंगलुरु (Bengaluru), कर्नाटक (Karnataka)।
Q.5 किस बैंक ने ‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना (Dukandar Overdraft Scheme)’ की शुरुआत की है ?
(a)ICICI Bank
(b)Dena Bank
(c)Axis Bank
(d)HDFC Bank
Ans- (d)HDFC Bank
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण :
HDFC Bank का Headquater : मुंबई (Mumbai), महाराष्ट्र (Maharashtra);
HDFC Bank के एमडी और सीईओ: शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan);
HDFC Bank की टैगलाइन: हम आपकी दुनिया को समझते हैं (We understand your world)।
Q.6 COVID-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण करने वाला पहला भारतीय शहर कौन सा बना है ?
(a)भुवनेश्वर
(b)गुरुग्राम
(c)जयपुर
(d)लखनऊ
Ans- (a)भुवनेश्वर
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण :
ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक (Naveen Patnaik)
राज्यपाल : गणेशी लाल (Ganeshi Lal)
Q.7 इतालवी लक्जरी ब्रांड Bvlgari ने किसे अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर (global brand ambassador) नियुक्त किया है?
(a)प्रियंका चोपड़ा
(b)राजकुमार राव
(c)लारा दत्ता
(d)सलमान खान
Ans- (a)प्रियंका चोपड़ा
Q.8 हाल ही में किस मंत्रालय ने “बायोटेक-प्राइड (Biotech-PRIDE) (डेटा एक्सचेंज के माध्यम से अनुसंधान और नवाचार का प्रचार) दिशानिर्देश” जारी किया है?
(a)जल मंत्रालय
(b)केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c)वित्त मंत्रालय
(d)आयुष मंत्रालय
Ans-(b)केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री: जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh)