Daily Current Affairs MCQ’s – 4 September 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश ने हिम तेंदुए (पैंथर यूनिका) को नया राज्य पशु और काली गर्दन वाली क्रेन (ग्रस निक्रिकोलिस) को नया राज्य पक्षी घोषित किया है ?
(a)लद्दाख
(b)जम्मू
(c)चंडीगढ़
(d)दिल्ली

Ans- (a)लद्दाख

Explanation
इस संबंध में अधिसूचना 31 अगस्त, 2021 को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल श्री राधा कृष्ण माथुर (Radha Krishna Mathur) द्वारा जारी की गई थी।

2019 में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग प्रशासनिक प्रभागों में विभाजन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य में, काली गर्दन वाली क्रेन और कश्मीरी हिरण (हंगुल) क्रमशः राज्य पक्षी और पशु थे।

Q.2 बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर (Bird Photographer of the Year- BPOTY) 2021 के विजेता किसे चुना गया है ?
(a)अल्फ्रेड नोबेल
(b)राहुल कुमार
(c)एलेजांद्रो प्रीतो
(d)रामविलास पासवान

Ans- (c)एलेजांद्रो प्रीतो

Explanation
छवि को ‘अवरुद्ध (Blocked)’ शीर्षक दिया गया है। बर्ड फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर में £5,000 का नकद पुरस्कार मिलता है। उन्हें 73 देशों की 22,000 प्रविष्टियों में से चुना गया था।

Q.3 टोक्यो पैरालंपिक 2020 में प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद में कौन सा पदक जीता है ?
(a)रजत
(b)गोल्ड
(c)कांस्य
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (a)रजत

Explanation
उन्होंने 2.07 मीटर की एशियाई रिकॉर्ड छलांग के साथ रजत पदक जीता
प्रवीण टोक्यो खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद में निषाद कुमार, मरियप्पन थान्गावेलु और शरद कुमार के बाद भारत के चौथे पदक विजेता हैं।

Q.4 राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (Rashtriya Ispat Nigam Ltd – RINL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a)पीके रथ
(b)मोहन सिन्हा
(c)राजीव महर्षि
(d)अतुल भट्ट

Ans- (d)अतुल भट्ट

Explanation
RINL आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एक विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी है। कंपनी बिना किसी कैप्टिव लौह अयस्क खदानों के, राज्य में 7.3 मिलियन टन (MT) स्टील प्लांट का मालिक है और उसका संचालन करती है।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की स्थापना: 18 फरवरी 1982;
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड मुख्यालय: विशाखापट्टनम

Q.5 डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) 2022 में किस राज्य में आयोजित किया जाएगा ?
(a)हरियाणा
(b)उत्तर प्रदेश
(c)गुजरात
(d)राजस्थान

Ans- (c)गुजरात

Explanation
डिफेंस एक्सपो-2022 अगले साल 10 से 13 मार्च तक गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा। डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्देश्य मेक इन इंडिया (Make in India) से दुनिया के लिए आगे बढ़ना है

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने इसकी घोषणा की। इस संबंध में रक्षा उत्पादन विभाग और गुजरात सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस द्विवार्षिक कार्यक्रम में लगभग 100 देशों के भाग लेने की उम्मीद है

Q.6 सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force – BSF) के नए महानिदेशक (डीजी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a)पंकज कुमार सिंह
(b)एसएस देसवाल
(c)मनोज कुमार सिंह
(d)राहुल सिन्हा

Ans- (a)पंकज कुमार सिंह

Explanation

इसके अलावा, तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नए महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है

बीएसएफ का गठन 1 दिसंबर, 1965 को हुआ था;
बीएसएफ मुख्यालय: नई दिल्ली;
ITBP की स्थापना: 24 अक्टूबर 1962;
ITBP मुख्यालय: नई दिल्ली, भारत।

Q.7 शंघाई स्थित न्यू डेवलपमेंट बैंक (New Development Bank- NDB) किस देश को नए सदस्य के रूप में मंजूरी दे दी है?
(a)संयुक्त अरब अमीरात
(b)उरुग्वे
(c)बांग्लादेश
(d)उपरोक्त सभी

Ans- (d) उपरोक्त सभी

Explanation
NDB की स्थापना ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों द्वारा 2015 में की गई थी

न्यू डेवलपमेंट बैंक मुख्यालय: शंघाई, चीन;
न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष: मार्कोस प्राडो ट्रॉयजो (Marcos Prado Troyjo);
न्यू डेवलपमेंट बैंक के संस्थापक: ब्रिक्स;
न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना: 15 जुलाई 2014।

Q.8 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने KYC मानदंडों के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए एक्सिस बैंक पर कितना जुर्माना लगाया है ?
(a)25 लाख
(b)15 लाख
(c)20 लाख
(d)50 लाख

Ans- (a) 25 लाख

Explanation
आरबीआई ने फरवरी 2020 और मार्च 2020 के दौरान बैंक में रखे गए एक ग्राहक खाते में जांच की, जहां यह देखा गया कि बैंक केवाईसी मानदंडों का पालन करने में विफल रहा

एक्सिस बैंक के सीईओ: अमिताभ चौधरी;
एक्सिस बैंक मुख्यालय: मुंबई;
एक्सिस बैंक की स्थापना: 3 दिसंबर 1993, अहमदाबाद।

error: Content is protected !!