Daily Current Affairs MCQ’s – 5 August 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

Q.1 2021 फ़ॉर्च्यून की ग्लोबल 500 (Fortune’s Global) सूची में भारत की कितनी कंपनियों को शामिल किया गया है ?
(a)सात
(b)चार
(c)पांच
(d)दस

Ans- (a)सात

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) लगभग 63 बिलियन डॉलर के राजस्व के साथ राजस्व के मामले में सूची में सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय कंपनी है। इसे वैश्विक स्तर पर 155वें स्थान पर रखा गया है।

सूची में भारतीय कंपनियां:

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) (155)
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (205)
इंडियन ऑयल (Indian Oil) (212)
तेल और प्राकृतिक गैस (Oil & Natural Gas ) (243)
राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) (348)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) (357)
भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) (394)
सूची में शीर्ष 10 वैश्विक कंपनियां:

वॉलमार्ट (Walmart) (अमेरिका)
स्टेट ग्रिड (State Grid) (चीन)
एमाज़ॉन.कॉम (Amazon.com) (अमेरिका)
चीन राष्ट्रीय पेट्रोलियम (China National Petroleum) (चीन)
साइनोपेक (Sinopec) (चीन)
एप्पल (Apple) (अमेरिका)
सीवीएस हेल्थ (CVS Health) (अमेरिका)
युनाइटेड हेल्थ ग्रुप (UnitedHealth Group) (अमेरिका)
टोयोटा मोटर (Toyota Motor) (जापान)
वॉक्सवैगन (Volkswagen) (जर्मनी)

Q.2 टोक्यो ओलंपिक 2020: बॉक्सर लवलीन बोरगोहेन ने कौन सा पदक जीता है ?
(a)रजत
(b)स्वर्ण
(c)कांस्य
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (c)कांस्य

यह भारत (India) का मौजूदा टोक्यो ओलंपिक का तीसरा पदक है। वह टोक्यो 2020 में महिलाओं के वेल्टरवेट (69 किग्रा) सेमीफाइनल में सर्वसम्मत निर्णय से तुर्की (Turkey) की बुसेनाज़ सुर्मेनेली (Busenaz Surmeneli) से हार गईं।

Q.3 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किस बैंक को ‘एजेंसी बैंक (Agency Bank)’ के रूप में कार्य करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है?
(a)देना बैंक
(b)इंडसइंड बैंक
(c)यूको बैंक
(d)एक्सिस बैंक

Ans- (b)इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक के सीईओ: सुमंत कथपालिया (Sumant Kathpalia);
इंडसइंड बैंक मुख्यालय: पुणे (Pune);
इंडसइंड बैंक का मालिक: हिंदुजा समूह (Hinduja Group);
इंडसइंड बैंक के संस्थापक: एस. पी. हिंदुजा (S. P. Hinduja);
इंडसइंड बैंक की स्थापना: अप्रैल 1994, मुंबई (Mumbai)।

Q.4 QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग (QS Best Student Cities Ranking ) में मुंबई को कौन सा स्थान मिला है ?
(a)106 वा
(b)90 वा
(c)104 वा
(d)110 वा

Ans- (a)106 वा

बंगलुरु का 110 वा स्थान है लंदन (London) लगातार तीसरे संस्करण के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ छात्र शहर के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखता है। इसके बाद म्युनिक (Munich) है, जो चौथे से दूसरे स्थान पर है। सियोल (Seoul), जो 10वें से संयुक्त-तीसरे स्थान पर है,

QS कम से कम 250,000 की आबादी वाले शहरों को रैंक करता है और कम से कम दो विश्वविद्यालयों को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (World University Rankings) में रखता है।

Q.5 “माई ओन मझगांव (My Own Mazagon)” नामक एक नई किताब किसके द्वारा लिखी है ?
(a)चेतना भारती
(b)रसिकन बॉन्ड
(c)कैप्टन रमेश बाबू
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (c)कैप्टन रमेश बाबू

पुस्तक मझगांव (Mazagon) के भूले हुए इतिहास को फिर से खोजती है और माज़ा गांव (Maza Gaon), या ‘माई ओन विलेज (My own Village)’ की पहचान को पुनर्जीवित करती है।

कैप्टन बाबू (Captain Babu) द्वारा लिखित अन्य पुस्तकें: “आफ्टर यू सर: ए कलेक्शन ऑफ स्कूल स्टोरीज (After You Sir: A Collection of School Stories)” और “कालीकट हेरिटेज ट्रेल्स (Calicut Heritage Trails)” है

Q.6 दुनिया का सबसे बड़ा तारा नीलम समूह (star sapphire cluster) कहा पर मिला है ?
(a)श्रीलंका
(b)चीन
(c)भारत
(d)अमेरिका

Ans- (a)श्रीलंका

रत्नापुर (Ratnapura) को देश की रत्न राजधानी (gem capital) के रूप में जाना जाता है। नीलम समूह(sapphire cluster) का वजन लगभग 510kgs या 2.5 मिलियन कैरेट होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 100 मिलियन डॉलर तक है।

Q.7 सरकार ने 2021-22 (FY22) के लिए पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana – PMMY) के तहत ऋण वितरण का लक्ष्य कितने रुपये निर्धारित किया है ?
(a)5 ट्रिलियन रुपये
(b)3 ट्रिलियन रुपये
(c)1 ट्रिलियन रुपये
(d)10 ट्रिलियन रुपये

Ans- (b)3 ट्रिलियन रुपये

यह लक्ष्य पिछले वर्ष की तुलना में कम है। FY21 के लिए, लक्ष्य 3.21 ट्रिलियन रुपये निर्धारित किया गया था।

PMMY के तहत, बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा लघु व्यवसाय इकाइयों को उद्यमशीलता गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जिसमें विनिर्माण, व्यापार, सेवाओं और कृषि से संबंधित गतिविधियों जैसे क्षेत्रों में नए उद्यम शामिल हैं।

Q.8 शेहरोज़ काशिफ़ (Shehroze Kashif) दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं वह किस देश के है ?
(a)भारत
(b)म्यांमार
(c)पाकिस्तान
(d)अफगानिस्तान

Ans-(c)पाकिस्तान

लाहौर (Lahore) के शेहरोज़ काशिफ़ (Shehroze Kashif) ने बोतलबंद ऑक्सीजन की मदद से 8,611 मीटर ऊंची चोटी को फतह करने की उपलब्धि हासिल की। काशिफ़ (Kashif) से पहले, महान पर्वतारोही मुहम्मद अली सदपारा (Muhammad Ali Sadpara) के बेटे साजिद सदपारा (Sajid Sadpara) 20 साल की उम्र में K2 पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे।
error: Content is protected !!