हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 हिरोशिमा दिवस कब बनाया जाता है ?
(a)6 अगस्त
(b)1 अगस्त
(c)7 अगस्त
(d)4 अगस्त
Ans- (a)6 अगस्त
द्वितीय विश्व युद्ध 1939- 1945 तक चला था जिसे US B-29 बॉम्बर एयरक्राफ्ट, एनोला गे (Enola Gay) द्वारा 6 अगस्त 1945 को जापानी शहर हिरोशिमा पर गिराया गया था।
Q.2 इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) ने आधिकारिक तौर पर किस देश के राष्ट्रपति चुना गया है ?
(a)इराक
(b)रूस
(c)ईरान
(d)ब्राजील
Ans- (c)ईरान
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
ईरान की राजधानी: तेहरान
ईरान मुद्रा: ईरानी तोमन
Q.3 जर्मनी (Germany) 8 जनवरी 2021 को लागू होने वाले संशोधनों के बाद अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते (International Solar Alliance Framework Agreement) पर हस्ताक्षर करने वाला कौन सा देश बन गया है ?
(a)7 वां
(b)5 वां
(c)2 वां
(d)4 वां
Ans- (b)5 वां
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
जर्मनी की राजधानी: बर्लिन (Berlin);
जर्मनी मुद्रा: यूरो (Euro);
जर्मनी के राष्ट्रपति: फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर (Frank-Walter Steinmeier)
Q.4 किस राज्य सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) पहल के तहत अपनी योजनाओं के लिए चार स्कॉच (SKOCH) पुरस्कार मिले हैं ?
(a)पश्चिम बंगाल
(b)बिहार
(c)ओडिशा
(d)झारखण्ड
Ans- (a)पश्चिम बंगाल
Q.5 भारतीय सीमा शुल्क अनुपालन सूचना पोर्टल (Indian Customs Compliance Information Portal) किसने लॉन्च किया है ?
(a)CISF
(b)NHAI
(c)CBIC
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (c)CBIC
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की स्थापना: 1 जनवरी 1964
Q.6 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की है ?
(a)मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
(b)नरेंद्र मोदी खेल रत्न पुरस्कार
(c)मिल्खा सिंह खेल रत्न पुरस्कार
(d)उपरोक्त सभी
Ans- (a)मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
Q.7 भारतीय प्राणि सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) के निदेशक के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी दी है ?
(a)डॉ अमित सिंह
(b)डॉ धृति बनर्जी (Dr Dhriti Banerjee)
(c)डॉ मनीषा देवी
(d)डॉ विपुल
Ans- (b)डॉ धृति बनर्जी (Dr Dhriti Banerjee)
Q.8 ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Tribal Co-operative Marketing Federation of India – TRIFED) ने 6 अगस्त को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया?
(a)31वां
(b)38वां
(c)34वां
(d)36वां
Ans- (c)34वां
Q.9 भारत (India) ने प्राथमिकता के आधार पर आपदा प्रबंधन के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a)भूटान
(b)चीन
(c)अमेरिका
(d)बांग्लादेश
Ans- (d)बांग्लादेश