Daily Current Affairs MCQ’s – 7 September 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब बनाया जाता है ?
(a)5 सितम्बर
(b)1 सितम्बर
(c)4 सितम्बर
(d)8 सितम्बर

Ans- (a)5 सितम्बर

Explanation
यह दिन हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह एक दार्शनिक, विद्वान और भारत रत्न पुरस्कार विजेता थे। वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति (1962 से 1967) और भारत के पहले उपराष्ट्रपति (1952-1962) थे। शिक्षा मंत्रालय प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करता है

Q.2 टोक्यो पैरालिंपिक 2020: भारत 19 पदकों के साथ कौन से स्थान पर है ?
(a)18 वे
(b)25 वे
(c)24 वे
(d)21 वे

Ans- (c)24 वे

Explanation
जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य शामिल हैं। यह पैरालंपिक खेलों के एकल संस्करण में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ medal tally है। भारत कुल 162 देशों में से overall medal tally में 24वें स्थान पर है।

Q.3 फॉर्मूला वन डच ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसने जीता है ?
(a)मैक्स वेरस्टैपेन
(b)वाल्टेरी बोटास
(c)लुईस हैमिल्टन
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (a)मैक्स वेरस्टैपेन

Explanation
मैक्स वेरस्टैपेन (रेड बुल – नीदरलैंड) ने फॉर्मूला वन डच ग्रैंड प्रिक्स 2021 जीत ली है। इसमें लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज-ग्रेट ब्रिटेन) दूसरे और वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज-फिनलैंड) तीसरे स्थान पर रहे

Q.4 किस मंत्री ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की है ?
(a)अर्जुन मुंडा
(b)नरेंद्र मोदी
(c)नितिन गडकरी
(d)निर्मला सीतारमण

Ans- (d)निर्मला सीतारमण

Explanation
वित्त मंत्री FSDC, अध्यक्ष हैं। वहीं एफएसडीसी उप-समिति की अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर द्वारा की जाती है।

Q.5 प्लास्टिक के लिए सर्कुलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म प्लास्टिक पैक्ट लॉन्च करने वाला एशिया का पहला देश कौन सा बन गया है ?
(a)अमेरिका
(b)चीन
(c)भारत
(d)ब्राजील

Ans- (c)भारत

Explanation
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित 16वें सस्टेनेबिलिटी समिट में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त अलेक्जेंडर एलिस द्वारा 03 सितंबर, 2021 को इंडिया प्लास्टिक पैक्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया था।

Q.6 किस मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में, ‘आयुष आपके द्वार’ नामक एक अभियान शुरू किया है ?
(a)आयुष मंत्रालय
(b)रोजगार मंत्रालय
(c)वित्त मंत्रालय
(d)जल मंत्रालय

Ans- (a)आयुष मंत्रालय

Explanation

जिसका उद्देश्य एक वर्ष में 75 लाख घरों में औषधीय पौधों को वितरित करना है। इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई से किया, इस दौरान उन्होंने नागरिकों को औषधीय पौधों के पौधे वितरित किए।

वितरित किए जा रहे औषधीय पौधों में तेजपत्ता, स्टीविया, अशोक, गिलोय, अश्वगंधा, लेमनग्रास, तुलसी, सर्पगंधा और आंवला शामिल हैं।

Q.7 सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) के 28 वां संस्करण का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(a)1 से 4 सितम्बर
(b)2 से 5 सितम्बर
(c)3 से 6 सितम्बर
(d)2 से 4 सितम्बर

Ans- (d) 2 से 4 सितम्बर

Explanation
SIMBEX-2021 वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास सिंगापुर गणराज्य नौसेना (RSN) द्वारा दक्षिण के दक्षिणी किनारे पर आयोजित किया गया था।

भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS रणविजय द्वारा एक जहाज से चलने वाले हेलीकॉप्टर, ASW कार्वेट INS किल्टन और गाइडेड मिसाइल कार्वेट INS कोरा और एक P8I लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट के साथ किया गया था।

Q.8 भारत और किस देश के रक्षा मंत्रालय ने एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल (ALUAV) के लिए एक प्रोजेक्ट एग्रीमेंट (PA) पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a)अमेरिकी रक्षा मंत्रालय
(b)इजराइल रक्षा मंत्रालय
(c)चीन रक्षा मंत्रालय
(d)ब्राजील रक्षा मंत्रालय

Ans- (a) अमेरिकी रक्षा मंत्रालय

Explanation
इस समझौते पर रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (DTTI) में संयुक्त कार्य समूह वायु प्रणाली के तहत हस्ताक्षर किए गए हैं।

error: Content is protected !!