Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

गुडगाँव (गुरुग्राम) जिला – Haryana GK Gurugram District

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको गुडगाँव (गुरुग्राम) जिला – Haryana GK Gurugram District के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है.

gurgaon district map
For Daily Updates Visit Our Website

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के गुडगाँव (गुरुग्राम) जिलें से संबंधित Notes उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Notes हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

जिला गुरुग्राम

  • गुरुग्राम की स्थिति – हरियाणा के पूर्व में स्थित है।
  • गुरुग्राम की स्थापना – 1 नवंबर, 1966।
  • गुरुग्राम का मुख्यालय – गुरुग्राम।
  • गुरुग्राम का क्षेत्रफल – 1258 वर्ग किलोमीटर।
  • गुरुग्राम – गुरुग्राम मंडल में आता है।
  • गुरुग्राम की तहसील – पटौदी, गुरुग्राम, सोहना, मानेसर, फर्रुखनगर।
  • गुरुग्राम की उप-तहसील – गुरुग्राम, मानेसर, पटौदी, फर्रुखनगर।
  • गुरुग्राम के खंड – गुरुग्राम, पटौदी, सोहना, फर्रुखनगर।
  • गुरुग्राम जिले की आरक्षित सीट – पटौदी।
  • गुरुग्राम की कुल जनसंख्या – 15,14,32 (2011 की जनगणना के अनुसार)
  • गुरुग्राम की साक्षरता दर – 84.4 प्रतिशत (2011 की जनगणना के अनुसार)
  • गुरुग्राम का लिंग अनुपात – 853/1000 (2011 की जनगणना के अनुसार)
  • गुरुग्राम का जनसंख्या घनत्व – 1,204 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर।
  • गुरुग्राम सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है। गुरुग्राम सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है।

प्राचीन नाम/उपनाम

  • सपनो की नगरी, मनोरंजन हब, साईबर सिटी, मिलेनियर सिटी, मेडी सिटी, इलेक्ट्रानिक सिटी, उत्तर भारत का काॅल सेंटर ऑफ कैपिटल, भारत की माल सिटी, उद्योग विहार।
  • 13 अप्रैल, 2016 को गुड़गाव से नाम बदलकर गुरुग्राम रखा गया था।
  • पांडवों के ज्येष्ठ पुत्र युधिष्ठर ने यह गाँव अपने गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा के रूप में भेट किया था। इस गाँव का पुराना नाम गुड़गाँव मसानी था, क्योंकि यहाँ पर माता मसानी (चेचक की देवी शीतला माता) का मंदिर स्थित है। गुरु द्रोणाचार्य की पत्नी का नाम शीतला माता था।
  • 1857 के समय यहाँ तीन रियासतें तथा 11 परगने थे। जिले का पहला डीसी केवन्डिस बना था, जिसे लोग घमंडी साहब कह कर पुकारते थे।

किले व मस्जिद व महल

  • सराय अलवर्दी की मस्जिद– इसका निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था।
  • गोपाल गिरी का किला– यह किला बलवन द्वारा बनवाया गया था।
  • सोहना का किला– भतरपुर के राजा जवाहर सिंह के समय 18वीं शताब्दी में यहाँ एक किले का निर्माण किया गया, जिसे सोहना का किला कहा जाने लगा, जो अब खंडहर के रूप में विद्यमान है।
  • पटौदी महल– पटौदी के वास्तुकार हेंज ने नवाब इब्राहिम अली खाँ के महल का डिजाइन बनाया और 1953 में पटौदी महल के नाम से एक भव्य महल का निर्माण किया। जिसे गांव के लोग व्हाइट पैलेस के नाम से पुकारते है। इस महल को नवाब मसूर अली पटौदी का महल कहा जाता है। अब इस महल में नीमराणा समूह की ओर से हेरीटेज होटल चलाया जा रहा है।
  • शीश महल– यह बिल्कुल लाल किले की नकल है। यह महल फर्रुखनगर में फौजदार खाँ द्वारा बनवाया गया।

शीतला माता मंदिर

  • गुरुग्राम में गुरु द्रोणाचार्य की पत्नी और चेचक देवी शीतला माता का मंदिर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 1650 ई0 में राजा जोहरसिंह ने करवाया था। यह मंदिर राजस्थानी वास्तु कला में है। हरियाणा सरकार द्वारा श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड का गठन 1991 में किया गया था। इस बोर्ड में 11 सदस्य होते है। हरियाणा के मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष तथा जिला उपायुक्त इस बोर्ड का सदस्य एवं मुख्य प्रशासक होता है।

पुलिस कमिश्नरी

  • हरियाणा में गुरुग्राम ऐसा पहला जिला है, जहाँ पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया है। इसके अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी को पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जिसके अधीन भारतीय पुलिस सेवा के छह पुलिस आयुक्त कार्यरत है।

नगर निगम

  • गुरुग्राम नगर परिषद को राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2008 में नगर निगम का दर्जा दिया गया।

चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी

  • यह गुरुग्राम के मानेसर में 500 एकड़ जमीन पर फैला है। केंद्र सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए अनुसंधान एवं विकास संस्थान गुरुग्राम के मानेसर में स्थापति किया गया है।
  • गुरुग्राम में 1857 की क्रांति में 13 मई, 1857 को शुरू हुई।

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान

  • यह पार्क गुरुग्राम के सुल्तानपुर में स्थित है। यह पार्क 143 हेक्टेयर में फैला हुआ है। 1972 में पक्षियों के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाॅ. सलीम अली ने इसे जलीय पक्षियों के लिए आरक्षित घोषिक कर दिया गया था। यह पार्क साइबेरियन सारस के लिए प्रसिद्ध है। सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान का दूसरा नाम सलीम अली पक्षी विहार भी है।

गर्म जल का चश्मा

  • यह सोहना, गुरुग्राम जिले का विश्वविख्यात स्थान सोहना अपने गर्म जल स्त्रोतों के कारण अपनी पहचान दूर-दूर तक कायम कर चुका है। गंधक की अधिकता के कारण इसका पानी गर्म रहता है। यह मान्यता है कि इसके पानी से स्नान करने से चर्म रोग ठीक होता है

झील

  • दमदमा झील गुरुग्राम के सोहना में स्थित है। यह झील हरियाणा की सबसे बड़ी झील है। यह झील 3000 एकड़ में फैली हुई है।
  • सुल्तानपुर झील – फर्रुखनगर (गुरुग्राम)
  • खलीलपुर झील – गुरुग्राम

गुरुग्राम के प्रमुख पार्क

  • हाईटेक टेक्नोलाॅजी पार्क, बायोटेक पार्क, आई. टी. पार्क, साॅफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क, शमा पर्यटन स्थल, रत्न आभूषण पार्क गढ़ी हसरूर, राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा पार्क
  • पहला वाटर पार्क मतदाता जागरूकता एवं मतदान के लिए।,
  • भारत का सबसे बड़ा तितली पार्क – Kingdom of Dreams

प्रमुख विश्वविद्यालय

  • सैनिक विश्वविद्यालय – इस विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 2010 में गुरुग्राम के बिनोला गाँव में की गई। इसका उद्धघाटन 23 अप्रैल, सन 2013 को हुआ और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से यह विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है।
  • आईटीएम विश्वविद्यालय – 1996
  • अमिटी विश्वविद्यालय – 2010
  • जी.डी. गोयन का विश्वविद्यालय – 2013
  • ए. पी. जे. सत्य विश्वविद्यालय
  • राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र की स्थापना 1997 में गुरुग्राम के मानेसर में की गई।
  • हरि मंदिर संस्कृत विश्वविद्यालय
  • देश का प्रथम रक्षा विश्वविद्यालय – बिनौला, गुरुग्राम

प्रमुख खनिज

  • कांच, बालू, गुरुग्राम का प्रमुख खनिज है।
  • चीनी मिट्टी – सिकंदरपुर
  • कार्टर – बदरपुर

प्रमुख मेले

  • शीतला माता का मेला ,बुद्ध माता का मेला, महादेव का मेला, भगत पूर्णमल का मेला, बूढ़ी तीज का मेला, नेहरू स्टेडियम

गुड़गाँव नहर

  • यह नहर गुरुग्राम की मुख्य सिंचाई नहर है, जो कि गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद जिले में भी सिंचाई करती है। यह नई दिल्ली के निकट ओखला नामक स्थान से यमुना नदी पर बाँध बनाकर निकाली गई है।

प्रमुख उद्योग

  • मारुति सुजुकी उद्योग, स्थापना – फरवरी, 1981, प्रथम कार ब्रिकी – 14 दिसंबर 1983
  • ओरिएंट कंपनी उद्योग , साॅफ्टवेयर उद्योग, नमक उद्योग, औषधि उद्योग
  • हरियाणा में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन 2010 में गुरुग्राम में चली। हरियाणा में सर्वाधिक राजस्व गुरुग्राम से प्राप्त होता है। गुरुग्राम प्रति व्यक्ति आय में देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, चंडीगढ़, मुंबई, गुरुग्राम

अन्य महत्वपूर्ण

  • गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स भारत का पहला लाइव मनोरंजन थिएटर एवं अवकाश स्थल है।
  • दिल्ली – गुरुग्राम एक्सप्रेस वे की स्थापना 30 जनवरी, 2008 में हुई
  • 2 फरवरी, 2018 को मानेसर को दूसरा पुलिस जिला घोषित किया गया। (पहला – हांसी)
  • मानेसर को ऑटोहब के नाम से भी जाना जाता है।
  • राहगीर – डे 22 दिसंबर को मनाया जाता है।
  • हरियाणा सरकार अपने खुद के खर्चे पर गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी बनाएगी।
  • गुरुग्राम साॅफ्टवेयर निर्यात में तीसरे स्थान पर है – चेन्नई, बैंगलोर, गुरुग्राम।
  • लेसर वैली, सहारा वैली व डी. एल. एफ. यह सभी गुरुग्राम में ही स्थित है।
  • ताऊ देवी लाल स्टेडियम भी गुरुग्राम में स्थित है।
  • मिशन टी. बी. फ्री हरियाणा की शुरूआत गुरुग्राम से मनोहर लाल खट्टर ने की जिसके ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन बनाए गए मेदांत हाॅस्पिटल इसमें सहयोगी रहा है।
  • हरियाणा का पहला खाद्य बैंक- गुरुग्राम में 10 नवंबर, 2013 को स्थापित हुआ।
  • हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान गुरुग्राम में स्थित है।
  • ज्योतिष मार्तंड समाचार पत्र का प्रकाशन 1925 में गुरुग्राम में शुरू हुआ।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा का मुख्यालय – गुरुग्राम
  • साइबर क्राइम ब्रांच का प्रथम थाना गुरुग्राम में खोला गया है।
  • DLF का मुख्यालय – गुरुग्राम
  • अभिनेता राजकुमार राव का संबंध है – गुरुग्राम
  • राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड गुरुग्राम में स्थित है।
  • अजीत बजाज और दीया बजाज पिता पुत्री की जोड़ी ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की। इनका संबंध गुरुग्राम से है।
  • मानेसर – NSG कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना 1984-85 में की गई।
  • महानगरीय प्राधिकरण बोर्ड – अगस्त 2007
  • इफितयार अली खान पटौदी – हाॅकी खिलाड़ी
  • 1 st digitial sign language lab – गुरुग्राम (मूक बधिरों के लिए)
  • कार विंटेज रैली – गुरुग्राम (यह पुराने कारो की रैली है)

इतिहास

  • ऐतिहसिक रूप से गुडगाँव में हिन्दू लोग बसे हुए थे और यह प्राचीन काल में अहीर द्वारा स्थापित व्यापक साम्राज्य का हिस्सा होता था । पहले इतिहास में कहा जाता था की यह गुरु द्रौणाचार्य का गांव था, जो की कौरवो और पांडवो के शिक्षक थे ।
  • अकबर के शासनकाल के दौरान गुरुग्राम, दिल्ली और आगरा के क्षेत्रो में गिना जाने लगा। जैसा कि मुगल साम्राज्य में गिरावट शुरू हो गई थी, जगह जगह झुकने वाली मुगल साम्राज्य शक्तियों के बीच फुट पड़ गई थी।
  • 1803 तक इसके अधिकांश हिस्से ब्रिटिश शासन के तहत सिंधिया के साथ सुरजी अरजंगांव की संधि के माध्यम से आ गया ।श्रीनगर के बेगम सामू की सेना को देखने के लिए पहली बार कैवलरी यूनिट द्वारा शहर पर कब्जा कर लिया गया था। यह जिले का एक हिस्सा बन गया, जिसे परगना नामक इकाइयों में विभाजित किया गया। ये इकाइयां उनके द्वारा दी गई सैन्य सेवा के लिए छोटे प्रमुखों को दी गई थीं। आखिरकार ये इकाइयां 1836 में आखिरी प्रमुख प्रशासनिक परिवर्तन के साथ ब्रिटिश के प्रत्यक्ष नियंत्रण में आईं।
  • 1857 के विद्रोह के बाद, इसे उत्तर-पश्चिमी प्रान्तों से पंजाब प्रांत में स्थानांतरित किया गया। 1861 में, जिला, जिसमें से गुरुग्राम का हिस्सा था, का पुनर्गठन पांच तहसीलों में किया गया: गुड़गांव, फिरोजपुर झिरका, नूह, पलवल और रेवारी और आधुनिक शहर गुड़गांव तहसील के नियंत्रण में आया।
  • 1947 में, गुड़गांव स्वतंत्र भारत का हिस्सा बन गया और पंजाब के भारतीय पंजाब में 1966 में, हरियाणा राज्य के निर्माण के साथ, यह हरियाणा में शामिल हो गया ।

गुडगाँव (गुरुग्राम) जिले से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. गुरुग्राम किस भाग में स्थित है?

Ans. गुडगाँव हरियाणा के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. इसके उतर में दिल्ली-राज्य, पूर्व में फरीदाबाद, पश्चिम में रेवाड़ी, उतर-पश्चिम में झज्जर जिला, दक्षिण में राजस्थान का अलवर जिला स्थित है?

Q. गुरुग्राम की स्थापना कब हुई थी?

Ans. 1 नवम्बर, 1966

Q. गुरुग्राम का क्षेत्रफल कितना है?

Ans. 1, 258 वर्ग कि.मी.

Q. गुरुग्राम का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Ans. गुडगाँव

Q. गुरुग्राम का उपमंडल कहाँ है?

Ans. गुडगाँव

Q. गुरुग्राम की तहसील कहाँ है?

Ans. गुडगाँव, पटौदी, सोहना, मानेसर, फर्रुखनगर

Q. गुरुग्राम की उप-तहसील कहाँ है?

Ans. नगीना, फर्रुखनगर

Q. गुरुग्राम का खण्ड कहाँ है?

Ans. फर्रुखनगर, गुडगाँव, पटौदी, सोहना

Q. गुरुग्राम की नदियाँ कहाँ है?

Ans. साहिबी (जिले के पश्चिमी किनारे पर बहती है)

Q. गुरुग्राम की प्रमुख फसलें कौन-सी है?

Ans. गेंहू

Q. गुरुग्राम की अन्य फसलें कौन-कौन सी है?

Ans. बाजरा, ज्वार,तिलहन व दालें

Q. गुरुग्राम के प्रमुख उघोग धंधे कौन-कौन से है?

Ans. वस्त्र उघोग, पॉवरफुल वस्त्र उघोग, कृषि उपकरण, मारुति कार आदि.

Q. गुरुग्राम का प्रमुख रेलवे स्टेशन कौन-सा है?

Ans. पटौदी रोड, गढ़ी हरसाऊ

Q. गुरुग्राम की जनसंख्या कितनी है?

Ans. 15,14,432 (2011 के अनुसार)

Q. गुरुग्राम में पुरुष कितने है?

Ans. 8,16,690 (2011 के अनुसार)

Q. गुरुग्राम में महिलाएँ कितनी है?

Ans. 6,97,721 (2011 के अनुसार)

Q. गुरुग्राम का जनसंख्या घनत्व कितना है?

Ans. 1204 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Q. गुरुग्राम का लिंगानुपात कितना है?

Ans. 854 महिलाएँ (1, 000 पुरुषों पर)

Q. गुरुग्राम का साक्षरता दर कितना है?

Ans. 84.70 प्रतिशत

Q. गुरुग्राम की पुरुष साक्षरता दर कितना है?

Ans. 90.46 प्रतिशत

Q. गुरुग्राम की महिला साक्षरता दर कितना है?

Ans. 77.98 प्रतिशत

Q. गुरुग्राम का प्रमुख नगर कौन-सा है?

Ans. गुडगाँव, सिलोखरा, झासरा,, सुखराली, हेलीमंडी, पटौदी, गुडगाँव (ग्रा.)

Q. गुरुग्राम का पर्यटन स्थल कौन-सा है?

Ans. शामा, सुल्तानपुर पक्षी विहार, माता शीतला देवी मंदिर, सराय अलावर्दी मस्जिद, सोहना क्का किला.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको गुडगाँव (गुरुग्राम) जिला – Haryana GK Gurugram District के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

👇 Haryana GK District Wise Detail In Hindi 👇
Haryana GK Palwal DistrictClick Here
Haryana GK Mewat DistrictClick Here
Haryana GK Rewari DistrictClick Here
Haryana GK Mahendragarh DistrictClick Here
Haryana GK Charkhi Dadri DistrictClick Here
Haryana GK Bhiwani DistrictClick Here
Haryana GK Sirsa DistrictClick Here
Haryana GK Fatehabad DistrictClick Here
Haryana GK Rohtak DistrictClick Here
Haryana GK Jind DistrictClick Here
Haryana GK karnal DistrictClick Here
Haryana GK Kurukshetra DistrictClick Here
Haryana GK Kaithal DistrictClick Here
Haryana GK Panchkula DistrictClick Here
Haryana GK Ambala DistrictClick Here
Haryana GK Yamunanagar DistrictClick Here
Haryana GK Panipat DistrictClick Here
Haryana GK Sonipat DistrictClick Here
Haryana GK Faridabad DistrictClick Here
Haryana GK Jhajjar DistrictClick Here
Haryana GK Hisar DistrictClick Here
Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!