Haryana Gk Top 50 MCQ in Hindi #1

Q41. हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) सिरसा
(D) कैथल

Q42. हरियाणा के चुनाव आयुक्त कौन हैं?
(A) राजीव शर्मा
(B) डीएस ढेसी ।
(C) पीवी रंगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q43. हरियाणा का पहला हिंदी समाचार-पत्र है
(A) चेतना
(B) जैन प्रकाश
(C) जाट समाचार
(D) दैनिक हरिभूमि

Q44. कुणिन्द गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) अम्बाला

Q45. सुमेलित कीजिए ।
सूची I सूची II
A. पूर्णमासी का मेला 1. हिसार
B. कार्तिक सांस्कृतिक मेला 2. गुड़गाँव
C. महादेव का मेला 3. फरीदाबाद
D. नवरात्रि का मेला 4. भिवानी
कूट:A B C D
(A) 1 2 3 4
(A) 4 3 2 1
(A) 2 1 4 3
(A) 3 4 2 1

Q46. 1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविंद सिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ रुके थे?
(A) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
(B) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(C) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(D) गुरुद्वारा नाडा साहिब

Q47. हरियाणा आवास बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1980
(B) 1962
(C) 1981
(D) 1971

Q48. राज्य में ‘रेड जंगल फाउल’ प्रजनन केंद्र स्थित है?
(A) पिंजौर में
(B) मोरनी में
(C) पिपली में
(D) कैरु में

Q49. प्रसिद्ध शारदा देवी का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) झज्जर

Q50. हरियाणा के किस जिले में सात इंडस्ट्रियल एस्टेट हैं ?
(A) रोहतक
(B) पिंजौर
(C) गुड़गाँव
(D) महेंद्रगढ़


Part – 2

1 thought on “Haryana Gk Top 50 MCQ in Hindi #1”

Comments are closed.

error: Content is protected !!