हरियाणा का प्राचीन इतिहास सामान्य ज्ञान | Haryana Ancient History Gk in Hindi

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. हर्षकालीन थानेसर साम्राज्य में प्रशासन की सबसे छोटी इकाई कौन-सी थी?
(a) भुक्ति
(b) विश
(c) गाँव
(d) पेठ

Q22. हर्ष काल में कर भुगतान की निम्न में से कौन-सी = विधि/विधियाँ प्रचलित थी?
(a) भागविधि
(b) हिरण्यविधि
(C) बलिविधि
(d) ये सभी

Q23. ‘यौधेय गण’ का काल सामान्यतः माना जाता है
(a) हड़प्पाकालीन
(b) मौर्योत्तरकालीन
(C) गुप्तोत्तरकालीन
(d) मध्यकालीन

Q24. निम्न क्षेत्रों में से कौन-सा यौधेय गण की राजधानी थी?
(a) प्रकृतनाक
(b) गान्धार
(C) थानेसर
(d) अग्रोहा

Q25. राज्य में तोमर वंश का शासन कब स्थापित हुआ?
(a) 7वीं शताब्दी
(b) 13वीं शताब्दी
(c) 9वीं शताब्दी
(c) 11वीं शताब्दी

Q26. तोमर वंश का (हरियाणा राज्य में) प्रथम राजा था
(a) जाडल
(b) सुक्षणपाल
(C) गोपाल
(d) अजयपाल

Q27. हरियाणा राज्य पर किस तोमरवंशीय शासक के काल में महमूद गजनवी के आक्रमण हुए?
(a) अजयपाल
(b) पीपलराज
(c) गोपाल
(d) करद
(d) 5वीं शताब्दी

Q28. निम्न में से किस अभिलेख में संगीत के सात स्वरों का अंकन है?
(a) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख में
(b) अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में
(c) टोपरा के अभिलेख में
(d) पेहोवा से प्राप्त अभिलेख में

Q29. किस हड़प्पाकालीन स्थल (राज्य के) से चपटी कुल्हाड़ी व उल्टे ‘वी’आकार के बाणाग्र प्राप्त हुए हैं?
(a) राखीगढ़ी
(b) भगवानपुर
(C) बनावली
(d) कुणाल

Q30. निम्न में से हरियाणा के किस स्थान से प्राक्, विकसित व उत्तर सैन्धव तीनों कालों के अवशेष स्तर प्राप्त हुए हैं?
(a) भगवानपुर
(b) राखीगढ़ी
(C) बनावली
(d) कुणाल

Q31. राज्य में कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र था।
(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) सिरसा
(d) हिसार

Q32. निम्न में से कौन-सा स्थल सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?
(a) हिसार
(b) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(d) गगनौर

Q33. बौद्ध सम्प्रदाय के किस ग्रन्थ में हरियाणा के तत्कालीन जनजीवन का उल्लेख मिलता है?
(a) दिव्यावदान
(b) सूत निपात
(C) अवदान कल्पलता
(d) मझिमनिकाय

Q34. किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
(a) गउडवहो
(b) राजतरंगिणी
(C) हर्षचरित
(d) ह्वेनसांग की पुस्तक सी यू की

Q35. हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
(a) नाग
(b) पुष्यभूति
(c) हूण
(d) गुप्त

Q36. किस पुस्तक में पुष्यभूति वंश की अति प्रशंसा की गई है?
(a) हर्षचरित
(b) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) राजतरंगिणी
(d) मेघदूत

Q37. प्रभाकरवर्द्धन ने हूण शासकों को पराजित कर किन राज्यों पर विजय प्राप्त की?
(a) लाट
(b) मालव
(C) सिन्धु व गान्धार
(d) ये सभी

Q38. किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु होने पर उन यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई।
(a) मेघदूत
(b) हर्षचरित
(C) मालविकाग्निमित्रम्
(d) राजतरंगिणी

Q39. शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(C) बहादुरगढ़
(d) पेहोवा

Q40. निम्न में से कौन-सा नाम हरियाणा का नहीं है?
(a) ब्रह्म शिव
(b) ब्रह्मर्षि
(C) ब्रह्मावर्त
(d) ब्रह्मा की उत्तरवेदी


Floating Telegram Button WhatsApp Icon