Haryana CET Answer Key 5 Nov 2022 2nd Shift | CET Answer Key 2022

Q81. 1913 में पंजाब उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त पहले भारतीय कौन थे ?
(1) गोपाल सिंह
(2) आलोक सिंह
(3) सर छोटू राम
(4) डॉ. सरूप सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q82. हरियाणा राज्य के पहले वित्त आयोग का गठन कब हुआ
(1) 26 अप्रैल, 1994
(2) 15 अक्टूबर, 1994
(3) 2 जून, 1994
(4) 31 मई, 1994
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q83. एम. के. गाँधी को पलवल रेलवे स्टेशन से किस दिन गिरफ़्तार किया गया, जब रॉलेट ऐक्ट का विरोध करने पंजाब जा रहे थे ?
(1) 10 अप्रैल, 1919
(2) 10 अप्रैल, 1918
(3) 10 अप्रैल, 1915
(4) 10 अप्रैल, 1917
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q84. हरियाणा के जिले महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या है ?
(1) कानौड
(2) सत्येवपुरम
(3) कपिस्थल
(4) साइरशैक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q85. शिवालिक की पहाड़ियाँ हरियाणा के किस जिले में नहीं पाई जाती हैं ?
(1) यमुनानगर
(2) सिरसा
(3) पंचकुला
(4) अंबाला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q86. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए है । सामान्यतः ज्ञात 86. तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय | कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलता / निकलते कथन: हैं ।
कुछ सेब अंगूर हैं ।
सभी अंगूर केले हैं ।
कुछ आलूबुखारे अंगूर हैं।
निष्कर्ष :
(I) कुछ केले आलूबुखारे हैं ।
(II) कुछ सेब केले हैं।
(III) सभी केले अंगूर हैं ।
(1) केवल III निकलता है
(2) केवल I और III निकलते हैं
(3) केवल I और II निकलते हैं
(4) केवल II निकलता है
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q88. P, Q, R, S, T पिकनिक पर गए । ‘P’ ‘Q’ का पुत्र है, किंतु ‘Q’ ‘P’ का पिता नहीं है । ‘R’ ‘S’ का पुत्र है जो ‘P’ का भाई है । ‘T’, ‘S’ की पत्नी है ।
‘P’ का ‘R’ से क्या संबंध है ?
(1) चाचा
(2) पिता
(3) भतीजा
(4) भाई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q89. किसी एक कूट भाषा में XYZA को 1234 और EFGH को 78910 के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में AXGE को कैसे लिखा जाएगा ?
(1) 4917
(2) 4217
(3) 4197
(4) 4179
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q90. तीन सहेलियाँ अमिता, बबीता और चंचल एक रेस्तराँ में गईं । जब बिल मिला तो अमिता ने बबीता द्वारा दी गई राशि का 3/5 1/2 दिया और बबीता ने चंचल द्वारा दी गई राशि का दिया । यदि ₹ 360 के बिल का भुगतान किया गया है, तो बबीता ने कितनी राशि का भुगतान किया है ?
(1) 200
(2) 60
(3) 180
(4) 100
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q91. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए ना जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए : VERIFIED
(1) FRIED
(2) FRIEND
(3) DEFER
(4) DRIVE
(5) ‘उत्तर नहीं देना चाहते

Q92. किसी एक कूट भाषा में DFGHJ को FHIJL के रूप में लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में AUDIT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(1) CWFIU
(2) CWPJV
(3) CWEJV
(4) CWFKV
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q93. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को 93. व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :
(1) 3, 4, 6, 2, 1, 5
(2) 6, 4, 3, 2, 5, 1
(3) 3, 4, 5, 6, 2, 1
(4) 6, 4, 3, 1, 2, 5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q94. निम्नलिखित में से भिन्न पद कौन-सा है ?
(1) हिन्द महासागर
(2) अरब सागर
(3) बंगाल की खाड़ी
(4) प्रशान्त महासागर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q95. ऐसे सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें शब्द उसी प्रकार से संबंधित हों जैसे कि नीचे शब्द-युग्म में दिए गए हैं :
IIS गायक : गायकदल
(1) कलाकार – चित्र बनाना
(2) लुटेरे – लूट
(3) पुष्प – गुलदस्ता
(4) संगीतज्ञ – गाना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q96. ऐसे सही विकल्प का चयन कीजिए जो नीचे दिए हुए के समान हो :
11/120 ::25:?
(1) 224
(2) 624
(3) 250
(4) 125
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q97. A, B, C, D, E और F एक वृत्ताकार आकृति में केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं । ‘D’, ‘B’ के निकटस्थ दायीं ओर बैठा है , “F” का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है । ‘C’, ‘A’ और ‘D’ और ‘B’,’ के बीच बैठा है । “F” के पड़ोसी कौन हैं ?
(1) A और B
(2) C और D
(3) B और D
(4) A और E
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q98. आपके द्वारा कार्यस्थल पर किए गए परिश्रम का श्रेय आपके एक सहयोगी, जो आपका अच्छा मित्र भी है, ने ले लिया । आप क्या करेंगे ?
(1) परिश्रम करना जारी रखेंगे, क्योंकि परिश्रम का परिणाम सदैव अच्छा होता है ।
(2) अपने कार्य की स्वयं प्रशंसा करने लगेंगे ।
(3) नौकरी छोड़ देंगे ।
(4) अन्य सहयोगियों के सामने उसकी आलोचना करेंगे ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q99. इस श्रृंखला में p का मान ज्ञात कीजिए :
1, 1/3, 1/9; p, 1/81, 1/243
(1) 1/29
(2) 1/39
(3) 1/27
(4) 1/21
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q100. नीचे दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या का चयन कीजि जिससे संख्या श्रृंखला पूरी हो सके : 55, 56, 58, 61, 65,
(1) 71
(2) 72
(3) 70
(4) 69
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

7 thoughts on “Haryana CET Answer Key 5 Nov 2022 2nd Shift | CET Answer Key 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!