Haryana CET official Answer Key 6 Nov 2022 1st Shift | CET official Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. निम्नलिखित में से कौन-सी झील टेक्टॉनिक गतिविधि के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई ?
(1) चिलिका झील
(2) वुलर झील
(3) कोलेरू झील
(4) सांभर झील
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q22. उस सॉर्टिंग अथवा वर्गीकरण प्रक्रिया का नाम क्या है जो तत्त्वों की दी हुई एक सूची को सॉर्ट करने और उनके क्रम में न होने पर उनकी अदला-बदली से संदर्भित है ?
(1) इनसर्शन सॉर्ट
(2) बबल सॉर्ट
(3) डीक्यू (डैक)
(4) सिलेक्शन सॉर्ट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q23. वर्ष 1960 में गुजरात और महाराष्ट्र नामक दो नए राज्यों का सृजन करने के लिए निम्नलिखित में से किस राज्य को दो भागों में बाँटा गया था ?
(1) अहमदाबाद
(2) दमन
(3) नागपुर
(4) बॉम्बे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q24. निम्नलिखित देशों में से, महिलाओं को मतदान का अधिकार देने 2 वाला अंतिम देश कौन-सा था ?
(1) पाकिस्तान
(2) मैक्सिको
(3) सऊदी अरब
(4) चीन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q25. नकद आरक्षित अनुपात (सी.आर.आर.) को किसके पास रखा जाता है ?
(1) भारतीय रिज़र्व बैंक
(2) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(3) भारत का वित्त आयोग
(4) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q26. निम्नलिखित में से किस देश ने “व्यापार करने की सरलता” के सूचकांक पर सन् 2021 में उच्चतम स्थान प्राप्त किया है ?
(1) चीन
(2) न्यूज़ीलैंड
(3) पुर्तगाल
(4) भारत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q27. एपिकल मेरिस्टेम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) यह तने तथा जड़ के बढ़ते हुए सिरों पर होता है और तने तथा जड़ की लंबाई को बढ़ाता है ।
(b) इसकी वजह से तने अथवा जड़ का घेरा बढ़ता है ।
(c) यह कुछ पौधों में गाँठ (नोड) के पास पाया जाता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (b) तथा (c)
(2) केवल (a)
(3) केवल (c)
(4)(a) तथा (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q28. कोई वस्तु 3 सेकंड में 9 मीटर चलती है और अगले 5 सेकंड में 23 मीटर की दूरी तय करती है । उस वस्तु की औसत गति क्या होगी ?
(1) 4 मीटर प्रति सेकंड
(2) 5 मीटर प्रति सेकंड
(3) 6 मीटर प्रति सेकंड
(4) 3 मीटर प्रति सेकंड
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q29. ‘विश्व ओज़ोन दिवस, 2022’ की विषय-वस्तु क्या है ?
(1) “पारिस्थितिकी के संरक्षण के लिए मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल”
(2) “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल @ 35 : पृथ्वी पर जीवन संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग”
(3) “दिल्ली प्रोटोकॉल @ 30 : जीवन संरक्षण के लिए वैश्विकसहयोग” ·
(4) “रिओ प्रोटोकॉल @ 36 : ओज़ोन संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग”
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q30. एच टी टी पी एस (HTTPS) का परिवर्णी शब्द जिसको संवेदनशील जानकारी डालते समय उपयोग किया जान चाहिए ।
(1) हायपर टैक्स्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल सेक्योर
(2) हायपर टैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सीक्वेन्स
(3) हायपर टैक्स्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल सीक्वेन्स
(4) हायपर टैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सेक्योर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q31. निम्नलिखित में से किस विकल्प में अलंकार व उससे संबंधित उदाहरण सुमेलित नहीं है ?
(1) रूपक – “नील परिधान बीच सुकुमार खुल रहा मृदुल-अधखुला अग ।
(2) उपमा – खिला हो ज्यों बिजली का फूल, मेघवन बीच गुलाबी रंग ।। “
(3) श्लेष – ‘पीपर पात सरिस मन डोला ।’ ‘सुबरन को ढूँढत फिरत, कवि, व्यभिचारी, चोर
(4) मानवीकरण – ‘संध्या घनमाला की रंग-बिरंगी छींट की सुंदर ओढ़े
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q32. ‘कीर्तिभान भूगोल विषय में अभी अज्ञान है ।’ वाक्य में रेखांकित शब्द का उपसर्ग स्पष्ट कीजिए।
(1) तत्सम उपसर्ग
(2) विदेशी उपसर्ग
(3) तद्भव, तत्सम और विदेशी उपसर्ग
(4) तद्भव उपसर्ग
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q33. विराम चिह्न की दृष्टि से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(1) मेरी मित्र जो एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।
(2) मेरी मित्र जो एक, लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।
(3) मेरी मित्र जो एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।
(4) मेरी मित्र, जो एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q34. ‘सिपाही ने चोर को पकड़ा।
उपर्युक्त साधारण वाक्य किस प्रकार का वाक्य है ?
(1) अप्रधान कर्ताकारक साधारण वाक्य
(2) अप्रत्यय कर्मकारक साधारण वाक्य
(3) सप्रत्यय कर्मकारक साधारण
(4) वाक्य प्रधान कर्ताकारक साधारण वाक्य
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q35. बड़बड़ाना, खटखटाना और भनभनाना शब्दों में क्रिया के कौन-से प्रकार के धातु का प्रयोग किया गया है ?
(1) प्रेरणार्थक धातु
(2) एकाक्षरी धातु
(3) अनुकरण धातु
(4) संयुक्त धातु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q36. ‘अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत । ‘
इस मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ बताइए
(1) चिड़िया को खींचने चुगने देना
(2) चिड़िया को खेत चुगने देना
(3) अवसर बीत जाने पर बैठ पछताना
(4) अवसर को व्यर्थ नहीं जाने देना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q37. निम्नलिखित विकल्पों में से शब्द के तत्सम रूप को पहचानिए ।
(1) आग
(2) आँख
(3) बगुला
(4) वक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q38. ‘मेरे माता-पिता _____ में रहते हैं’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए ‘नगर’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए ।
(1) गाँव
(2) कस्बा
(3) महानगर
(4) शहर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q39. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?
(1) दुनिया
(2) किस्सा
(3) सलाह
(4) शहर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q40. ‘संकल्प’ में कौन-सी संधि है ?
(1) विसर्ग
(2) व्यजन
(3) गुण
(4) दीर्घ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Answer Key के आगे के प्रश्न देखे के लिए Click करे।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇