Haryana CET Official Answer Key 6 Nov 2022 2nd Shift | CET official Answer Key 2022

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. जटायु संरक्षण प्रजनन केन्द्र (JCBC) की स्थापना कब हुई है, 8 जिसे पहले गिद्ध देखभाल केन्द्र (VCC) के रूप में जाना जाता था ?
(1) 2007
(2) 2016
(3) 2001
(4) 2011
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q82. किस वर्ष में हरियाणा विधान सभा की सीटों की संख्या को बढ़ाकर 90 किया गया ?
(1) 1977
(2) 2001
(3) 2008
(4) 1966
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q83. प्रशासनिक राजस्व के उद्देश्य से हरियाणा राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(1) 5
(2) 6
(3) 3
(4) 8
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q84. महाभारत का युद्ध हरियाणा के किस क्षेत्र में हुआ था ?
(1) हिसार
(2) झज्जर
(3) कुरुक्षेत्र
(4) पानीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q85. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा भारत का सबसे बड़ा राज्य है ।
(1) ग्यारहवाँ
(2) दसवाँ
(3) अठारहवाँ
(4) पंद्रहवाँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q86. यदि किसी कूट भाषा में TRAIN को SQZHM के रूप किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में DATE को किन प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(1) CZTF
(2) CZSD
(3) CXSD
(4) CZTE
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q87. निम्नलिखित सारणी में संख्याएँ और उनके वर्ण-कूट दिए गए हैं :
K E F Y P L
वर्ग-कूट
आपको यह ज्ञात करना है कि संख्या समूह 8637 का सही कूटबद्ध रूप नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है ।
(1) YLEP
(2) YPKE
(3) YKPE
(4) YEPK
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q88. शहर ‘A’ से चलने वाली एक स्थानीय बस में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से दुगुनी है। अगले स्टेशन ‘B’ प 7 महिलाएँ उतरती हैं और 11 पुरुष बस में सवार होते हैं। अब पुरुषों और महिलाओं की संख्या बराबर है। शुरुआत में बस में कितने यात्री सवार हुए थे ?
(1) 45
(2) 36
(3) 54
(4) 18
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q89. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए नहीं जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए ।
SEPARATE
(1) TEARS
(2) ERASE
(3) PARADE
(4) TREES
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q90. निम्नलिखित में भिन्न पद ज्ञात कीजिए।
(1) श्रमिक फावड़ा
(2) बढ़ई आरा
(3) संगीतकार गाना
(4) किसान हल
(6) उत्तर नहीं देना चाहते

Q91. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बन्धित जिस प्रकार दूसरा पद सम्बन्धित है पहले पद से ।
12:72::6:?
(1) 18
(2) 64
(3) 46
(4) 28
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q92. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बन्धित है
जिस प्रकार दूसरा पद सम्बन्धित है पहले पद से ।
Mma: AMm:: Ppr: ?
(1) RpP
(2) Prp
(3) RPp
(4) Rpr
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q93. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :
DUOPI M
[[2, 3, 4, 5]]
(1) 4, 3, 1, 5, 2, 6
(2) 4, 3, 2, 1, 6, 5
(3) 4, 3, 2, 5, 1, 6
(4) 6, 3, 1, 2, 5, 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q94. पाँच लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। रवि, सुरेश अथवा अनिल के निकटस्थ नहीं बैठा है। अनुभव, सुरेश के निकटस्थ नहीं बैठा है । रवि, मोहन के निकटस्थ बैठा है। मोहन पंक्ति में मध्य में बैठा है। अनिल दायीं ओर अंत में बैठा है। तो अनुभव निम्नलिखित में से किसके निकटस्थ बैठा है ?
(1) सुरेश
(2) अनिल
(3) रवि
(4) मोहन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q95. आप एक देश के वित्त मंत्री हैं। देश की अर्थव्यवस्था में मंदी छाई हुई है । आप कौन-सा बेहतर कदम उठाएँगे ?
(1) लोगों का ध्यान अन्य मुद्दों की ओर मोड़ेंगे।
(2) अन्य देशों से धन उधार लेने का प्रयत्न करेंगे ।
(3) अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से धन लेने का प्रयत्न करेंगे ।
(4) देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि करने के लिए अच्छी वित्तीय नीतियाँ लागू करेंगे ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q96. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्याओं का चयन कीजिए ।
0, 2, 6, 2, 20, 30, 42,2, 72, 90
(1) 18 और 48
(2) 12 और 48
(3) 18 और 56
(4) 12 और 56
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q97. शृंखला में (x) का मान क्या है ?
35, 46, 59, (x), 91, 110, 131
(1) 79
(2) 84
(3) 64
(4) 74
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q98. निम्नलिखित में से कौन-सा पद भिन्न है ?
(1) 108 : 9
(2) 42:4
(3) 48:6
(4) 625:5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q99. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए अंकित ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है 4” अंकित का उस लड़की से क्या संबंध है ?
(1) पुत्र
(2) ससुर
(3) पिंता
(4) चाचा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q100. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलता/निकलते हैं।
कथन:
सभी चूहे बिल्लियाँ हैं। सभी शेर बिल्लियाँ हैं ।
सभी हिरण शेर हैं।
निष्कर्ष : (I) सभी हिरण बिल्लियाँ हैं ।
(II) कुछ हिरण चूहे हैं। (III) कुछ बिल्लियाँ हिरण हैं।
(1) केवल II निकलता है
(2) केवल I और II निकलते हैं।
(3) केवल II और III निकलते हैं
(4) केवल I और III निकलते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

1 thought on “Haryana CET Official Answer Key 6 Nov 2022 2nd Shift | CET official Answer Key 2022”

  1. फरगल

    यह एक।प्रकार की टोपी होती है और सर्दियों के मौसम में ओढ़ी जाती है जिसकी झालर कमर तक लटकती रहती है

    Bhai 68 ka ans ye ayega…
    Rectify your answer

Comments are closed.