Haryana CET Exam Fee And Syllabus को लेकर बड़ा अपडेट! जानें नई फीस डिटेल और आवेदन प्रक्रिया!

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Haryana CET Exam Fee 2025: हरियाणा में होने वाली CET (Common Eligibility Test) 2024 के लिए fees और syllabus को लेकर नई जानकारी सामने आई है। यह परीक्षा ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। नीचे fees structure और syllabus से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं।

Haryana CET Exam Fee Structure

  1. CET Exam के लिए ₹1000 fees देनी होगी।
  2. एक बार registration के बाद उम्मीदवार ग्रुप-सी और ग्रुप-डी दोनों परीक्षाओं के लिए पात्र होगा।
  3. यदि कोई उम्मीदवार दोबारा परीक्षा देना चाहता है, तो उसे फिर से fees देनी होगी।
  4. उन उम्मीदवारों की half fees लगेगी, जो अपना PPP (Parivar Pehchan Patra) या Aadhaar card जमा करेंगे।
  5. PPP और आधार कार्ड वाले उम्मीदवार न केवल हरियाणा बल्कि दूसरे राज्यों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  6. जिन उम्मीदवारों के पास PPP या आधार कार्ड नहीं है, उन्हें स्टैंडर्ड रेट के अनुसार पूरी fees देनी होगी।
  7. महिलाओं, पूर्व सैनिकों, दिव्यांगों और एससी/बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 25% fees देनी होगी।

CET Syllabus Details

  1. CET Exam का syllabus दो भागों में विभाजित होगा:
    • पहले 75% प्रश्न general knowledge, reasoning, quantitative ability, English, Hindi, और computer knowledge से संबंधित होंगे।
    • बाकी 25% प्रश्न हरियाणा के इतिहास, current affairs, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण और संस्कृति से जुड़े होंगे।
  2. ग्रुप-सी की परीक्षा का स्तर कक्षा 12वीं तक रहेगा, जबकि ग्रुप-डी की परीक्षा का स्तर कक्षा 10वीं तक होगा।
  3. Minimum Marks की आवश्यकता:
    • General category के उम्मीदवारों के लिए 50% अंक लाना अनिवार्य है।
    • एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 40% तय की गई है।

 All Latest Jobs

WhatsApp Image 2025 01 07 at 14.39.35 0dc5c03b

Haryana CET Exam की तैयारी कैसे करें?

  1. General Awareness के लिए:
    • हरियाणा और भारत से जुड़े सामान्य ज्ञान पर फोकस करें।
    • दैनिक समाचार और करेंट अफेयर्स पढ़ें।
  2. Reasoning और Quantitative Ability:
    • नियमित रूप से गणित और लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न हल करें।
    • समय प्रबंधन का अभ्यास करें।
  3. Haryana Specific Topics:
    • हरियाणा के इतिहास, संस्कृति, और साहित्य से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक्स पढ़ें।
    • पर्यावरण और भूगोल से संबंधित जानकारी पर ध्यान दें।

Important Links

Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Other PostClick Here

1 thought on “Haryana CET Exam Fee And Syllabus को लेकर बड़ा अपडेट! जानें नई फीस डिटेल और आवेदन प्रक्रिया!”

Leave a Comment