Haryana CET Exam Fee 2025: हरियाणा में होने वाली CET (Common Eligibility Test) 2024 के लिए fees और syllabus को लेकर नई जानकारी सामने आई है। यह परीक्षा ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। नीचे fees structure और syllabus से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं।
Haryana CET Exam Fee Structure
- CET Exam के लिए ₹1000 fees देनी होगी।
- एक बार registration के बाद उम्मीदवार ग्रुप-सी और ग्रुप-डी दोनों परीक्षाओं के लिए पात्र होगा।
- यदि कोई उम्मीदवार दोबारा परीक्षा देना चाहता है, तो उसे फिर से fees देनी होगी।
- उन उम्मीदवारों की half fees लगेगी, जो अपना PPP (Parivar Pehchan Patra) या Aadhaar card जमा करेंगे।
- PPP और आधार कार्ड वाले उम्मीदवार न केवल हरियाणा बल्कि दूसरे राज्यों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- जिन उम्मीदवारों के पास PPP या आधार कार्ड नहीं है, उन्हें स्टैंडर्ड रेट के अनुसार पूरी fees देनी होगी।
- महिलाओं, पूर्व सैनिकों, दिव्यांगों और एससी/बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 25% fees देनी होगी।
CET Syllabus Details
- CET Exam का syllabus दो भागों में विभाजित होगा:
- पहले 75% प्रश्न general knowledge, reasoning, quantitative ability, English, Hindi, और computer knowledge से संबंधित होंगे।
- बाकी 25% प्रश्न हरियाणा के इतिहास, current affairs, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण और संस्कृति से जुड़े होंगे।
- ग्रुप-सी की परीक्षा का स्तर कक्षा 12वीं तक रहेगा, जबकि ग्रुप-डी की परीक्षा का स्तर कक्षा 10वीं तक होगा।
- Minimum Marks की आवश्यकता:
- General category के उम्मीदवारों के लिए 50% अंक लाना अनिवार्य है।
- एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 40% तय की गई है।
Haryana CET Exam की तैयारी कैसे करें?
- General Awareness के लिए:
- हरियाणा और भारत से जुड़े सामान्य ज्ञान पर फोकस करें।
- दैनिक समाचार और करेंट अफेयर्स पढ़ें।
- Reasoning और Quantitative Ability:
- नियमित रूप से गणित और लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न हल करें।
- समय प्रबंधन का अभ्यास करें।
- Haryana Specific Topics:
- हरियाणा के इतिहास, संस्कृति, और साहित्य से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक्स पढ़ें।
- पर्यावरण और भूगोल से संबंधित जानकारी पर ध्यान दें।
Important Links
Official Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Other Post | Click Here |
Nice information about cet thankss you examzy. Love from Haryana.