Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Haryana Current Affairs March 2021 |Haryana Current GK 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हरियाणा की March 2021 महीने की Current affairs (Haryana Current Affairs March 2021 ) से सम्बंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Haryana Current Affairs One Liner ) नीचे दिए गए है। हरियाणा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न हरियाणा में होने वाली विभिन्न परीक्षाओ ने जैसे HSSC, Haryana Police, HPSC , Haryana CET, Gram Sachiv, Patwari, Canal Patwari, Haryana Group D HSSC Clerk , HTET etc. और हरियाणा में होने वाली सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Haryana Current GK March 2021 In Hindi। हरियाणा करंट अफेयर्स मार्च 2021

आज की इस Post में हम हरियाणा में होने वाली महत्वपूर्ण घंटनाओ के बारे में चर्चा करेंगे। जो की आने वाली परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |


Q.1 हरियाणा की किस महिला को महिला दिवस के अवसर पर लाइफ टाइम अचिवेमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
उत्तर – रेवाड़ी को भगवती देवी को

Q.2 हरियाणा के किस जिले में पायलट प्रशिक्षण के लिए फ्लाइंग क्लब स्थापित किया जाएगा?
उत्तर – हिसार में

Q.3 हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – डॉ. दिनेश शास्त्री

Q.4 हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक 2021 द्वारा हरियाणा से पंजाब के नाम को कितने क़ानूनों से हटाया गया है?
उत्तर – 154

Q.5 हरियाणा के _ को डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए क्रियान्वयन हेतू चयनित किया गया है।
उत्तर – गुरुग्राम की मानेसर तहसील और करनाल के सिरसी गाँव

Q.6 हरियाणा सरकार द्वारा ‘पंचायती राज’ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं की सफलता को किस पुस्तक के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
उत्तर – सफलता की कहानी

Q.7 हाल ही में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है?
उत्तर – मंजु रानी (भिवानी से)

Q.8 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC Chairman) के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – श्री भोपाल सिंह

Q.9 हरियाणा के किस कलाकार को लख्मीचंद सम्मान से सम्मानित किया गया?
उत्तर – गजेन्द्र फ़ोगाट

Important Note – पानीपत में दसवें राष्ट्रीय थिएटर उत्सव पर सम्मानित किया गया

Q.10 पानीपत में दसवें राष्ट्रीय थिएटर उत्सव पर किस को निर्मल पांडे पुरस्कार से सम्मानित गया
उत्तर – बॉलीवुड के विख्यात कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

Q.11 35वें अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी टूर्नामेंट में किस हरियाणवी ने स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर – मनीष कौशिक ने

Important Note – 35वें अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी टूर्नामेंट स्पेन में आयोजित हुई

Q.12 हरियाणा के किस विधयक को सर्वोत्तम विधायक का खिताब मिला है।
उत्तर – नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभयसिंह यादव व मुलाना से विधायक कांग्रेस के वरुण मुलाना

Important Note – हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया , अपने क्षेत्र में विधायक द्वारा की गई उपलब्धियों को भी महत्व दिया जाता

Q.13 AICTE (All India Council For Technical Education) ने हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को मार्गदर्शन (Mentor) का दर्जा दिया है?
उत्तर – Bose University, YMCA, फ़रीदाबाद

Q.14 हरियाणा के किस जिले में पुलिस परीक्षण केंद्र स्थापित किया जायेगा
उत्तर – हिसार

Q.15 बकरी प्रजनन केंद्र हरियाणा में कहा पर बनाने का प्रस्ताव पारित है
उत्तर – लोहरू (भिवानी )

Q.16 किस जिले को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अवार्ड 2020 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है
उत्तर – सिरसा

Q.17 हरियाणा प्रदेश केरोसिन मुक्त होने वाला देश का कौन सा राज्य बन गया है
उत्तर – प्रथम

Q.18 उत्तर भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब कहां पर विकसित किया गया है
उत्तर – महेंद्रगढ़

Q.19 मृदा स्वास्थ्य और मृदा की गुणवत्ता के लिए किस योजना को शुरू किया है
उत्तर हर खेत – स्वस्थ खेत

Q.20 महाराष्ट्र में आयोजित 25वीं राष्ट्रीय रोड साईकिल प्रतियोगिता किस राज्य ने जीती है?
उत्तर – हरियाणा (गोल्ड – 6, सिल्वर – 7, ब्रांज – 3)

Q.21 हरियाणा के किस जिले में पायलट प्रशिक्षण के लिए फ्लाइंग क्लब स्थापित किया जाएगा?
उत्तर – हिसार में

Q.22 हरियाणा में अनाथ बच्चों को संरक्षण और आश्रय देने के लिए सरकार ने किस योजना की शुरुआत की।
उत्तर – ‘हरि हर योजना’

Q.23 हरियाणा परिवहन विभाग में ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम को जीपीएस सिस्टम कब शुरू किया जाएगा
उत्तर – जून 2021

Q.24 राहुल कंबोज जर्मनी की लोकसभा की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं हरियाणा में इनका किस जिले से संबंध है
उत्तर – यमुनानगर

Q.25 किस जिले ने राज्य स्तरीय पोषण पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
उत्तर – मेवात

Q.26 अटल बिहारी वाजपेई राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय कहां पर बनाया जाएगा
उत्तर – फरीदाबाद

Q.27 किस जिले में प्लास्टिक व कचरे से सड़क बनाई जाएगी
उत्तर – सिरसा

Q.28 हरियाणा के किस जिले में मेरी ग्राम पंचायत ऐप लांच की है
उत्तर – हिसार

Q.29 पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य की तर्ज पर ताजेवाला व हथिनी कुंड बैराज पर बॉटिंग व शिफ्टिंग की जाएगी
उत्तर – केरल

Q.30 हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कहां पर मनाया
उत्तर – चंडीगढ़

Q.31 इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है
उत्तर – डॉ प्रियंका सोनी व डॉ सुमेधा धनी

Q.32 हरियाणा की किस महिला को महिला दिवस के अवसर पर कल्पना चावला शोर्य अवार्ड से सम्मानित किया गया?
उत्तर – रेवाड़ी की आशा को

Q.33 हरियाणा की किस महिला को महिला दिवस के अवसर पर लाइफ टाइम अचिवेमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
उत्तर – रेवाड़ी को भगवती देवी को

Q.34 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अवॉर्ड 2020 का दूसरा पुरस्कार किस जिले को दिया गया है
उत्तर – भिवानी

Q.35 भव्य गीता म्यूजियम कहां पर बनाया जाएगा
उत्तर – कुरुक्षेत्र

Q.36 हरियाणा जमा धन प्रत्याभूति योजना किससे संबंधित है
उत्तर – विद्यार्थियों को ऋण देने के लिए

Q.37 हरियाणा सरकार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की शुरुआत कब से की है
उत्तर – 1 जनवरी 2021

Q.38 चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक “गुरु नानक देव काव्य” और “चिंतन धारा” पुस्तक का विमोचन किसने किया
उत्तर – मनोहर लाल खट्टर

Q.39 राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान कहां पर स्थापित किया जाएगा
उत्तर – पंचकूला

Q.40 मिस टीन इंडिया यूनिवर्स 2020-21 का खिताब किसने जीता?
उत्तर – प्रतिभा शर्मा (हिसार से)

Q.41 सिमडेगा, झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकि चैम्पियन शिप किसने जीती?
उत्तर – हरियाणा ने

Q.42 हरियाणा सरकार द्वारा एमरजेंसी बजट की सीमा कितनी तय की है?
उत्तर – 200 करोड़-से-1000 करोड़ रुपए

Q.43 हरियाणा के पर्वतारोही रोहताश खिलेरी और अन्नु यादव ने किस पर्वत की चोटी पर तिरंगा फहराकर विश्व रिकार्ड बनाया है?
उत्तर – किलिमंजारों पर्वत पर (साउथ अफ्रीका), रोहताश खिलेरी 24 घंटे किलिमंजारों की चोटी पर रहने वाले पहले भारतीय बनें है।

Q.44 हरियाणा सरकार ने हरियाणा के कितने जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की घोषणा की है।
उत्तर – 5 शहरों में, करनाल, सोनीपत, पानीपत, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम

Q.45 हरियाणा राज्य का पहला आधुनिक कचरा निस्तारण केंद्र स्थापित किया जाएगा।
उत्तर – सोनीपत

Q.46 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 5.5. मीटर की छलांग लगाकर क्वालिफाइ करने वाले पहले भारतीय कौन है?
उत्तर – प्रशांत सिंह कन्हैया (भिवानी से)

Q.47 हरियाणा के किस प्रोफेसर को इंडियन एक्सिलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – हिन्दी प्रोफेसर राजपाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिसार से

Q.48 CRPF (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) की 82वीं वर्षगांठ कहाँ मनाई गई?
उत्तर – कादरपुर, गुरुग्राम में,

Q.49 अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन 6 अप्रैल से 9 अप्रैल 2021 तक कहा पर करवाया जाएगा.
उत्तर – भोपाल

Q.50 हरियाणा राज्य सहकारी एपैक्स बैंक लिमिटेड (हरको) के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – श्री राहुल उप्पल

Q.51 महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार ने कितने प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को देने की घोषणा की है?
उत्तर – 33%


आशा करते है कि हमारे द्वारा प्रदान कि गयी Haryana Current GK March 2021 आपको बहुत पसंद आई होगी । धन्यवाद

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!