Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Haryana Current Affairs November 2020 |Haryana Current GK 2020

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हरियाणा की November 2020 महीने की Current affairs (Haryana Current Affairs Nov 2020 ) से सम्बंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Haryana Current Affairs One Liner ) नीचे दिए गए है। हरियाणा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न हरियाणा में होने वाली विभिन्न परीक्षाओ ने जैसे HSSC , Haryana Police, HPSC , Haryana CET, Gram Sachiv, Patwari, Canal Patwari, Haryana Group D HSSC Clerk , HTET etc. और हरियाणा में होने वाली सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Haryana Current GK November 2020 In Hindi। हरियाणा करंट अफेयर्स नवंबर 2020

आज की इस Post में हम हरियाणा में होने वाली महत्वपूर्ण घंटनाओ के बारे में चर्चा करेंगे। जो की आने वाली परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |


Q.1 1 नवंबर 2020 को हरियाणा ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है
उत्तर – 55 वा

Q.2 हाल ही में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ पशुपालक राज्य का पुरस्कार मिला है?
उत्तर – हरियाणा

Q.3 हरियाणा साहित्य अकादमी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किन तीन प्रसिद्ध साहित्यकारों की प्रतिमाओं का लोकार्पण किया?
उत्तर – महाकवि सूरदास, बाबू बालमुकुंद गुप्त और सूर्यकवि पंडित लख्मीचन्द

Important Note – हरियाणा साहित्य अकादमी पंचकूला में स्थित है , स्थापना – 09 जुलाई 1970 , सोनीपत के डॉ. पूर्णमल को हरियाणा साहित्य अकादमी का निदेशक बनाया गया है

Q.4 हरित क्रांति के बाद केन्द्रीय खाद्यान्न पुल में सर्वाधिक योगदान देने पर हरियाणा का कौन सा स्थान है
उत्तर – दूसरा

Important Note – दूसरा सबसे बड़ा राज्य बनने के बाद हरियाणा ने श्वेत क्रांति व नीली क्रांति को लेकर योजनाएं शुरू की हैं। जिसके चलते केवल प्रदेश में दुग्ध उत्पादन व प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में निरन्तर बढ़ौतरी हो रही है

Q.5 हरियाणा में किस विश्व विधालय में अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार

Important Note – सीएम मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने कहा कि गिरी सेंटर में 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बना सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियाें के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां से अभ्यास कर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में ही अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट हॉस्टल का भी उद्घाटन किया।

Q.6 हरियाणा के किस डांसर को इंडियाज़ बेस्ट डांसर के विजेता के रूप में चुना गया है?
उत्तर – अजय सिंह (गुरुग्राम )

Q.7 चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,के वैज्ञानिकों ने बाजरा की किस नई बायोफोर्टीफाइड किस्म को विकसित किया है?
उत्तर – एचएचबी-311

Important Note – मोटे अनाज के रूप में प्रसिद्ध बाजरा अब लौह तत्व व जिंक से भरपूर होगा। साथ ही अनाज व सूखे चारे की भी अधिक मात्रा मिलेगी

Q.8 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – सोमनाथ सचदेवा

Important Note – एनआईटी कुरुक्षेत्र के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. सोम नाथ सचदेवा को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का कुलपति (Vice chancellor) नियुक्त किया गया है। प्रो. सोम नाथ सचदेवा की नियुक्ति तीन साल अथवा 68 वर्ष की आयु तक के लिए की गई है।

Q.9 स्वामित्व योजना को शुरू करने वाला हरियाणा कौन सा राज्य है
उत्तर – प्रथम

Important Note – गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए ‘स्वामित्व योजना’ शुरू की है। लाल डोरा मुक्त होने से गांव की सम्पत्ति को विषेश पहचान मिलने के साथ-साथ भूमि मालिकों को मालिकाना हक मिला है, जमीन की खरीद फरोक्त व उस पर ऋण लेने का अधिकार मिला है तथा इससे मालिकाना हक से सम्बन्धित विवादों पर भी अंकुश लगेगा

Q.10 “पोस्ट कोविड केयर एंड रिसर्च सैंटर’ हरियाणा के किस जिले में स्थापित किया जाएगा
उत्तर – रोहतक

Important Note – घोषणा – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने , उद्देश्य – कोरोना से ठीक हुए मरीजों के सामने आने वाली दिक्कतों दूर किया जा सके

Q.11 हाल ही में अनीता कुंडू ने किस राज्य की रूदुगैरा और गंगोत्री-३ को फ़तेह किया है
उत्तर – उत्तराखंड

Important Note – रुदुगैरा की ऊंचाई 5800 मीटर ऊंची है, वहीं गंगोत्री-३ की ऊंचाई 6700 मीटर है। ये दोनों ही टेक्निकल माउंटेन है उनका यह अभियान प्रधानमंत्री और खेल मंत्री द्वारा चलाए गए अभियान फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए था।

Q.12 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किस जिले को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा की है।
उत्तर – गुरुग्राम

Q.13 दिल्ली दूरदर्शन के उप महानिदेशक पद पर तैनात एमएस दुहन को चौथी बार बार अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, वे हरियाणा के किस गांव से संबन्धित है?
उत्तर – नांगल गाँव, भिवानी

Q.14 हरियाणा के टॉऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने ‘हरियाणा बिल्डिंग कोड-2017’ की किस अध्याय-में संशोधन किया है
उत्तर – अध्याय-6 एवं 7 में संशोधन

Important Note – अध्याय-6 के (ए) कोड 6.3 (2)(1) में किए गए संशोधन के अनुसार 60 वर्ग मीटर क्षेत्र तक के प्लॉट की ‘अधिकतम परमिसिबल ग्रांऊड कवरेज’ 85 प्रतिशत, परमिसिबल बेसमैंट सिंगल-लेवल, ‘अधिकतम परमिसिबल फ्लोर एरिया रेशो’ 220 प्रतिशत तथा ‘अधिकतम परमिसिबल ऊंचाई’5 मीटर होगी।

Q.15 हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका के अध्यक्ष व नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए चुनाव खर्च सीमा क्रमश: कितने रुपये निर्धारित की है?
उत्तर – 10 लाख रुपये और लिए 15 लाख रुपये

Q.16 हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – श्री राम निवास (नरवाना के विधायक)

Q.17 हरियाणा विधानसभा की मासिक पत्रिका ” सदन संदेश” का कौन सा संस्करण जारी किया गया है?
उत्तर – पहला

Important Note – हरियाणा विधानसभा की कार्य-प्रणाली और इसकी अन्य गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी

Q.18 हरियाणा की पहली महिला अधिवक्ता व, पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल कौन थी जिनका हाल ही निधन हो गया है
उत्तर – चंद्रावती (92 वर्ष )

Q.19 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पहली बार बीसी-ए वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण घोषित किया गया है।
उत्तर – आठ प्रतिशत

(हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा)

Q.20 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से देश के युवाओं को अवगत करवाने व देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत करने हेतु हरियाणा के किस स्थान पर ‘आजादी की पहली लड़ाई का भव्य स्मारक’ बनने जा रहा है।
उत्तर – अंबाला कैंट

Q.21 हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – श्रीमती निर्मल बैरागी को (करनाल जिला की)

Q.22 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी 11 फरवरी को किस की जयंती पर रिटेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।
उत्तर – पंडित दीन दयाल उपाध्याय

Important Note – इसके तहत प्रदेशभर में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे

Q.23 खान एवं भूविज्ञान विभाग,हरियाणा के कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार किसे सौंपा गया है
उत्तर – कुलदीप सिंह

Q.24 हाल ही में किसे नया नगर निगम मानाने की घोषणा की है
उत्तर – मानेसर (गुरुग्राम )


आशा करते है कि हमारे द्वारा प्रदान कि गयी Haryana Current GK Nov 2020 आपको बहुत पसंद आई होगी । धन्यवाद

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!