हरियाणा की September 2020 महीने की Current affairs (Haryana Current Affairs Sep 2020 ) से सम्बंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Haryana Current Affairs One Liner ) नीचे दिए गए है। हरियाणा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न हरियाणा में होने वाली विभिन्न परीक्षाओ ने जैसे HSSC , Haryana Police, HPSC , Haryana CET, Gram Sachiv, Patwari, Canal Patwari, Haryana Group D HSSC Clerk , HTET etc. और हरियाणा में होने वाली सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
Haryana Current GK September 2020 In Hindi। हरियाणा करंट अफेयर्स सितम्बर 2020
आज की इस Post में हम हरियाणा में होने वाली महत्वपूर्ण घंटनाओ के बारे में चर्चा करेंगे। जो की आने वाली परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |
Q 1 ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिग वर्ष 2019 की रिपोर्ट का अनुसार हरियाणा कौन से स्थान पर है?
उत्तर – 16वें स्थान पर
Q 2 हरियाणा राज्य का मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – श्री विजयवर्धन
Q 3 हरियाणा उर्दू अकादमी, के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने श्री अशोक नादिर द्वारा लिखित किस उर्दू पुस्तक का विमोचन किया?
उत्तर – ‘गज़ल’
Q 4 कुरुक्षेत्र-नरवाना रेलवे लाईन पर यातायात को कम करने के लिए कितने करोड़ की लागत से एलीवेटिड रेलवे ट्रेक का निर्माण किया जाएगा।
उत्तर – 191.73 करोड़
Q 5 श्रम ब्यूरो भवन का उदघाटन कहा पर और किसके द्वारा किया गया है
उत्तर – चंडीगढ़ (सैक्टर-38), केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा किया गया
Q 6 हरियाणा में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय में किस विषय पर कुलपति प्रो. समर सिंह ने तीन दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया।
उत्तर – ‘खुम्ब उत्पादन, प्रोसेसिंग व विपणन’
Important Note: – महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल में स्थित है
स्थापना – 28 नवंबर 2016
Q 7 ” सुराही ” किस की काव्य रचना है
उत्तर – श्री गुलाब सिंह नरवाल
Important Note – 5 सितंबर- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के मुख्य अभियंता श्री गुलाब सिंह नरवाल द्वारा रचित काव्य संग्रह ‘सूरही’ का विमोचन किया। इस अवसर पर हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा भी उपस्थित थीं।
Q 8 हरियाणा प्रदेश के लोगो को निशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए कौन सी योजना शुरू की है
उत्तर – ई-संजीवनी ओपीडी
Important Note –
‘ई-संजीवनी ओपीडी’ के नाम से स्टे होम ओपीडी की शुरुआत की गई है। इससे प्रदेश के मरीज स्वयं को ई-संजीवनी पर पंजीकृत कर नि:शुल्क ऑनलाइन चिकित्सक परामर्श ले सकते हैं।
Q 9 हरियाणा के किस जिले में ‘अल्ट्रा मॉडर्न मस्टर्ड ऑइल मिल’ स्थापित की जा रही है?
उत्तर – रेवाड़ी
Q 10 हरियाणा के किस जिले में 2000 एकड़ भूमि पर “मेगा बल्क ड्रग पार्क” का निर्माण किया जायेगा
उत्तर – हिसार
Important Note – घोषणा – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
यह पार्क एविएशन हब के साथ ही बनाया जाएगा।
Q 11 हरियाणा ओर्बिटल रेल कॉरिडर पलवल से सोनीपत तक बनाने के कार्य को हाल ही हरी झंडी मिल गई है, इसकी लंबाई कितनी होगी व इसकी कुल लागत क्या होगी?
उत्तर – 121 किलोमीटर, 5617 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
Q 12 सोनीपत के किस स्थान पर ‘नगर वन योजना’ के तहत एक नगर वन विकसित किया गया है?
उत्तर – मुरथल में
Q 13 यमुनानगर के किस स्थान पर ‘नगर वन योजना’ के तहत एक नगर वन विकसित किया गया है?
उत्तर – सढौरा
Q 14 हरियाणा सरकार किस योजना के तहत प्रदेश में रिटेल काउंटर खोलने जा रही है?
उत्तर – हरित ब्रांड योजना
Important Note – प्रदेश सरकार की हरित ब्रांड योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का अहम प्रोजेक्ट है। इससे मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर हरियाणा का विजन (सपना) साकार हो सकेगा।
राकेश दौलताबाद हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।
Q 15 हरियाणा के किस स्थान पर हैफेड (HAFED) द्वारा एक अति आधुनिक चावल मिल स्थापित की जाएगी जिसमें बासमती चावल सहित चावल की विभिन्न किस्मों की मिलिंग की जाएगी?
उत्तर – बरोदा (सोनीपत)
Important Note – HAFED Full-Form – Haryana State Co-operative Supply and Marketing Federation Limited
HAFED स्थापना – 1 Nov 1966
Headquarter – पंचकूला
Q 16 हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्रवण दिव्यागों के किस विडियो मॉड्यूल को लांच किया?
उत्तर – जेजे व पोक्सो एक्ट के विडियो मॉड्यूल को
Q 17 हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) द्वारा प्रलेखित किन दो पुस्तकों का विमोचन किया?
उत्तर – ‘कॉम्बेटिंग कोविड-19: अरली इनसाइट्स फ्रॉम हरियाणा’ और ‘सिनाप्सिस ऑफ हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स’
Q 18 प्रदेश की नई उद्योग नीति को एमएसएमई तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान पर फोकस करते हुए तैयार किया गया है। इस नीति को क्या नाम दिया गया है?
उत्तर – उद्योग एवं रोजगार नीति-2020
Important Notes – हरियाणा दिवस (1 नवंबर) के अवसर से यह लागू होगी।
Full Form – Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises
Q 19 राष्ट्रीय सेवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-2019 से नवाजा है?
उत्तर – महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू, रोहतक)
Important Notice – यह पुरस्कार एनएसएस स्व्यमसेवकों के बेहतर परदर्शन के लिए दिया गया।
Q 20 बाबू बालमुकुंद गुप्त की114 वीं पुण्यतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस स्थान पर हिन्दी पत्रकारिता के पितामह बाबू बालमुकुन्द गुप्त की प्रतिमा का औपचारिक अनावरण किया?
उत्तर – पंचकूला में स्थित हरियाणा साहित्य अकादमी के भवन में, (बालमुकुंद गुप्त – जन्म स्थान रेवाड़ी जिला के गांव गुडिय़ानी)
Q 21 हरियाणा के जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने किस देश के साथ मिलकर अकादमिक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया है
उत्तर – अमेरिका
Important Note – इस समझौते के अनुसार रणनीतिक साझेदारी, अनुसंधान सहयोग, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक्चेंज प्रोग्राम के अलावा ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करना शामिल हैं
Q 22 हरियाणा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित सांगवान ने किस देश की उरल फेडरल यूनिवर्सिटी द्वारा अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 30 सितम्बर को आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लिया।
उत्तर – रूस
Q 23 गूगल बॉय कौटिल्य पंडित को किस अवार्ड सम्मानित किया गया है?
उत्तर – ग्लोबल चाइल्ड अवार्ड
Important Note: – करनाल जिले से सम्बंधित है गूगल बॉय का चयन ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी (20-21) के लिए किया गया है
Q 24 केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा हरियाणा की किन दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को ‘कौशलाचार्य’ सम्मान दिया गया है
उत्तर – आईटीआई करनाल और आईटीआई पानीपत
Important Note – करनाल से अनुदेशक श्री राम विलास और अनुदेशक श्री सिद्धार्थ शर्मा
Q 25 हरियाणा सरकार ने सितम्बर 2020 को किस माह के रूप में बनाने का निर्णय लिया है
उत्तर – राष्ट्रीय पोषण माह
Important Note – बच्चो एवं महिलाओं के पोषण स्तर को सुधारने और मॉडरेट एक्यूट मॉलन्यूट्रीशन एवं सीवियर एक्यूट मॉलन्यूट्रीशन बच्चों की पहचान करने के लिए बनाने का निर्णय लिया है
Q 26 मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को किस बैंक का Executive Director नियुक्त किया गया है
उत्तर – विश्व बैंक
Q 27 कुरुक्षेत्र जिले के किस गांव में नया राजकीय होम्योपैथिक औषधालय खोलने की मंजूरी प्रदान की है
उत्तर – बारवा गांव
Important Note – इसके भवन के निर्माण के लिए 33.78 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
Q 28 नदी संरक्षण के तहत हरियाणा की किस नदी के किनारे 7.40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है
उत्तर- घग्घर और यमुना
Q 29 हरियाणा सरकार ने 17 सितम्बर 2020 विश्वकर्मा जयंती को किस रूप में मनाया गया है
उत्तर – राजकीय श्रमिक दिवस
Q 30 विश्व घुमन्तु जनजाति विकास बोर्ड के चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – डॉ बलवान सिंह
Q 31 केंद्र सरकार की अमृत योजना में हरियाणा को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है
उत्तर – 12 वा
Q 32 अमरीकी कंपनी हार्ले डेविडसन ने हरियाणा में कहा पर प्लांट लगाने की घोषणा की है
उत्तर – बावल(रेवाड़ी )
Q 33 हरियाणा के किस गांव में 100 एकड़ में नया जैव विविधता पार्क बनाया जाएगा
उत्तर – कासन गांव (गुरुग्राम)
Q 34 डेंगू मरीजों को Platelets मुफ्त मुहैया करवाने में हरियाणा का कौन सा स्थान है
उत्तर – पहला
आशा करते है कि आपको Haryana Current Affairs September 2020 बहुत पसंद आएगी। अगर आपको अच्छी लगे तो Share जरूर करे | धन्यवाद