Haryana Police Previous Year Solved Question Paper। Haryana Police Constable Paper

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now
  1. संसद में विधेयक की प्रस्तुति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है ?

(A) वित्त विधेयक सर्वप्रथम संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है।
(B) सभी विधेयकों के लिए राष्ट्रपति का अनुमोदन अनिवार्य है
(C) वित्तमंत्री वित्त विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत करते है।
(D) विधेयकों के संबंध में असहमति का संसद के संयुक्त सत्र के माध्यम से सुलझाया जा सकता है ।
उत्तर – (A) वित्त विधेयक सर्वप्रथम संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है।

  1. 23 दलों का UNFCCC – 2017 सम्मेलन __ में हुआ।

(A) एडिनबर्ग
(B) मोरक्को
(C) कैलिफॉर्निया
(D) बोन
उत्तर – (D) बोन

53.एक तकनीक है जिसमें संप्रेषण हेतु दो गाँठों के बीच एक समर्पित और पूर्ण भौतिक कनेक्शन स्थापित किया जाता है।

(A) पैकेट स्विचिंग
(B) सर्किट स्विचिंग
(C) लैन
(D ) उक्त सभी
उत्तर – (B) सर्किट स्विचिंग

  1. तथ्य _ हो सकता है।

(A) केवल भौतिक
(B) मनोवैज्ञानिक तथ्य
(C) भौतिक और मनोवैज्ञानिक
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (C) भौतिक और मनोवैज्ञानिक

55 _ जिले को श्रीपद जनपद कहते हैं।

(A) कुरुक्षेत्र
(B) रेवाडी
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकूला
उत्तर – (A) कुरुक्षेत्र

56 वह शृंखला ज्ञात करें जिसमें आसन्न अक्षरों के बीच छूटे अक्षर घटते क्रम में नहीं है।

(A) EQZFI
(B) GWIQU
(C) MGVFK
(D) PJXHM
उत्तर – (D) PJXHM

57 इस व्यक्ति को भाखडा-नांगल बाँध का जनक कहते हैं

(A) सेठ छज्जू राम
(B) चौधरी छोटू राम
(C) चौधरी सुखराम
(D) दीवान बहादुर एस. पी. सिंह
उत्तर – (B) चौधरी छोटू राम

  1. हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका का निम्नलिखित में से कौन-सा नाम है ?

(A) संस्कृतवाणी
(B) संस्कृतभारती
(C) हरिप्रभा
(D) संस्कृतभाषा
उत्तर – (C) हरिप्रभा

  1. पृथ्वी के चारों ओर अदृश्य गैस की चादर कहलाती है।

(A) आयनमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) समताप मंडल
(D) वायुमंडल
उत्तर – (D) वायुमंडल

60 हाली पुरस्कार _ द्वारा दिया जाता है।

(A) हरियाणा पंजाबी अकादमी
(B) हरियाणा उर्दू अकादमी
(C) हरियाणा संस्कृत अकादमी
(D) हरियाणा हिंदी अकादमी
उत्तर (B) हरियाणा उर्दू अकादमी

  1. ‘आंतरिक ग्रह’ कहलाने वाला ग्रहों का समूह है

(A) बुध, बृहस्पति, पृथ्वी और शनि
(B) बुध, पृथ्वी, नेप्च्यून और बृहस्पति
(C) बुध, पृथ्वी, मंगल और शनि
(D) बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल
उत्तर – (D) बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल

  1. _किसी प्रकार के मानों का क्रम पूर्णांकों द्वारा सूचकांकित है। ये निर्विकल्प हैं।

(A) ट्यूपल
(B) स्ट्रिंग
(C) सूची
(D) शब्दकोश
उत्तर – (A) ट्यूपल

60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 25 क्रिकेट खेलते हैं, 20 विद्यार्थी टेनिस खेलते हैं और 10 विद्यार्थी दोनों खेल खेलते हैं। उन विद्यार्थियों की संख्या जो न तो टेनिस क्रिकेट खेलते हैं

(A) 35
(B) 40
(C) 25
(D) 50
उत्तर – (C) 25

64 सूरजमुखी अपरारोपण के __ प्रकार का एक उदाहरण है।

(A) सीमांत अपरारोपण
(B) मुक्त केंद्रीय अपरारोपण
(C) शीर्षीय अपरारोपण
(D) आधारीय अपरारोपण
उत्तर – (D) आधारीय अपरारोपण

65 पशु और भैंस __ परिवार में आते है

(A) कैमेलीडी
(B) सिडी
(C) इक्विडी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (D) इनमें से कोई नहीं

  1. लड़कियों की पंक्ति में, सीता जो बाएँ से 10 वीं है और लीना जो दाएँ से 7 वीं है, अपने स्थानों को आपस में बदलती हैं, सीता बाएँ से 15 वीं हो जाती है। पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं?

(A) 17
(B) 20
(C) 22
(D) 21
उत्तर – (D) 21

67 __ पूर्व ईसाई युग के यौद्धेय जनजातीय गणराज्य से जुड़ा है और 1938 में बीरबल सैनी द्वारा निकाले गए बहुत से इंडो-ग्रीक सिक्कों के हेरों की श्रृंखला रखता है।

(A) भिवंडी
(B) खोकराकोट
(C) चरखी दादरी
(D) कैथल
उत्तर – (B) खोकराकोट

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्राचीन पत्तन है ?

(A) मोहेंजोदडो
(B) कालीबॅगान
(C) हडप्पा
(D) लोथल
उत्तर – (D) लोथल

  1. वह राजमा किस्म चुनिए जो बैक्टिरियल ब्लाइट रोग प्रतिरोधी है।

(A) हिमगिरी
(B) पूसा कोमल
(C) पूसा सदाबहार
(D) पूसा स्वर्णिम
उत्तर – (B) पूसा कोमल

  1. भारतीय साक्ष्य अधिनियम आया _ में अस्तित्व में आया।

(A) 1 जनवरी , 1872
(B) 1 अक्टूबर 1872
(C) 1 सितम्बर, 1872
(D) 1 दिसंबर, 1872
उत्तर – (C) 1 सितम्बर, 1872

  1. A, B से धनी है। C, A से धनी है। D. C से धनी है। और E सबसे अधिक धनी है। यदि उन्हें धनाद्यता के अवरोही क्रम में बैठाया जाए तो मध्य में कौन होगा ?

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर – (C) C

  1. किन दो महीनों का एक वर्ष में समान कैलेंडर होता है ?

(A) जून, अक्टूबर
(B) अप्रैल, नवंबर.
(C) अप्रैल, जुलाई
(D) अक्टूबर, दिसंबर
उत्तर – (C) अप्रैल, जुलाई

  1. 1556 में अकबर की मुगल फौजों को हराने के बाद इस राजा ने ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण की।

(A) शेर शाह सूरी
(B) हेमचंद्र
(C) राणा प्रताप
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर – (B) हेमचंद्र

  1. जब एक सिक्के को 6 बार उछाला जाता है तो संभव प्राप्तियाँ हैं

(A) 36
(B) 12
(C) 64
(D) 32
उत्तर – (C) 64

75 स्वाभिमान आंदोलन __ – द्वारा शुरू किया गया ।

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) अंबेडकर
(C) रामास्वामी नायकर
(D) राजाराम मोहन राय
उत्तर – (C) रामास्वामी नायकर

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम का एक उदाहरण नहीं है ?

(A) SQL
(B) .net
(C) SAP
(D) Oracle
उत्तर – (B) .net

  1. एक बैग में 5 लाल और 3 नीली गेंदें हैं। यदि बिना बदले यादृच्छिक रूप से 3 गेंदें निकाली जाती है। एक लाल गेंद आने की प्रायिकता है

(A) 45 /196
(B) 135 / 392
(C)15 /56
(D) 15 / 29
उत्तर – (C)15 /56

  1. एक रेडियो सक्रिय नमूने की गतिविधि 3 दिनों में अपने मूल मान का 1 /3 रह जाती है। तो 9 दिनों में गतिविधि हो जाती है ।

(A) इसके मूल मान का 1 /3
(B) इसके मूल मान का 1 /9
(C) इसके मूल मान का 1 / 18
(D) इसके मूल मान का 1 /27
उत्तर – (D) इसके मूल मान का 1 /27

  1. निम्नलिखित कूट का निर्गत क्या है ?

class test
def_init__(self):
self. variable = ‘old’
self. change (self. variable)
def change (self, var): var = ‘new’
obj = test()
print (obj.variable)

(A) error:function cannot be called
(B) ‘new’ is printed
(C) ‘old’ is printed
(D) nothing is printed
उत्तर – (C) ‘old’ is printed

  1. भारत में खाद्य सुरक्षा अधिनियम वर्ष __ में लागु हुआ।

(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2010
उत्तर – (C) 2013

  1. 2011 की जनसंख्या के अनुसार, हरियाणा की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का प्रतिशत है।

(A) 2
(B) 5
(C) 10
(D) 13
उत्तर – (A) 2

  1. दिए गए विकल्पों से, शब्द “OUTRAGEOUS” के अक्षरों को प्रयोग करते हुए न बनाया जा सकने वाला शब्द चुनिए ।

(A) GREAT
(B) OUTAGE
(C) SURAT
(D) GREGARIOUS
उत्तर – (D) GREGARIOUS

  1. जब एक प्रोग्राम के निष्पादन के दौरान एक नाम से आमना-सामना होता है तो यह नाम को निम्नलिखित क्रम में खोजता है

(A) स्थानीय, वैश्विक, पहले से उसी में निर्मित, बंदीकारी फंक्शन्स
(B) वैश्विक स्थानीय, बंदीकारी फंक्शन्स, उसी में निर्मित
(C) उसी में निर्मित, बंदीकारी फंक्शन्स, स्थानीय, वैश्विक
(D) स्थानीय, बंदीकारी फंक्शन्स, वैश्विक, उसी में निर्मित
उत्तर – (D) स्थानीय, बंदीकारी फंक्शन्स, वैश्विक, उसी में निर्मित

84 चिली शोरा है

(A) NaNO3
(B) KNO3
(C) LiNO3
(D) Ca(NO2)2
उत्तर – (B) KNO3

  1. समीकरण kox (x – 2) +6=0 के लिए k का मान है ताकि इसके दो समान मूल हो

(A) 0.6
(B) 6
(C) 2.3
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) 6

  1. 1966 में जब हरियाणा बनाया गया तो जिलों की संख्या थी –

(A) 21
(B) 15
(C) 7
(D) 9
उत्तर – (C) 7

  1. हरियाणा का सूचना, लोक संबंध और भाषा विभाग एक पत्रिका निकालता है।

(A) हरियाणा विकास
(B) हरियाणा दर्शन
(C) हरियाणा संवाद
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (C) हरियाणा संवाद

  1. निम्नलिखित कूट के निर्गत का पूर्वानुमान लगाइए

int f = 1, = 2;
do {
) while (++i < 5);
cout<<f;

(A) 12
(B) 5
(C) 4
(D) 24
उत्तर – (D) 24

English Language

Fill in the blanks with the correct form of verbs.

  1. Yesterday overning the phone times, while we were having dinner

(A) had been ringing
(B) rang
(C) was ringing
(D) has rung
उत्तर – (B) rang

What’s that noise? What __ ?

(A) had happened
(B) has happened
(C) is happening
(D) happened
उत्तर – (C) is happening

Select the part of speech of each underlined word in the following sentences.

  1. He treated it in a light hearted manner.

(A) adverb
(B) adjective
(C) conjunction
(D) Verb
उत्तर – (A) adverb

92 Alas! she is no more.

(A) preposition
(B) conjunction
(C) interjection
(D) pronoun
उत्तर – (C) interjection

Fill in the blanks with appropriate preposition.

  1. I was shocked __ what I saw. I’d never seen anything like it before.

(A) on
(B) with
(D) at
(C) for
उत्तर – (D) at

  1. I can’t understand people who are cruel __ animals.

(A) for
(B) to
(C) at
(D) with
उत्तर – (B) to

  1. “दांतों तले उंगली दबाना” मुहावरे का अर्थ है

(A) क्रोधित होना
(B) आश्चर्य होना
(C) ईर्ष्या से जल उठना
(D) खुश होना
उत्तर – (B) आश्चर्य होना

96 “हम आँखों से देखते हैं” इस वाक्य में “आँखों से ” कौन सा कारक है?

(A) संबंध कारक
(B) कर्ता कारक
(C) कर्म कारक
(D) करण कारक
उत्तर – (D) करण कारक

  1. इनमें क्रिया विशेषण है।

(A) हम
(B) लड़का
(C) धीरे धीरे
(D) चालाक
उत्तर – (C) धीरे धीरे

  1. ” लड़की जाती है।” यह वाक्य अपूर्ण भूतकाल में होता

(A) लड़की गयी थी।
(B) लड़की जाएगी।
(C) लड़की जा रही थी।
(D) लड़की गयी।
उत्तर – (C) लड़की जा रही थी।

  1. यात्रियों के समूह को कहते हैं

(A) काफिला
(B) समिति
(C) व्यूह
(D) कुंज
उत्तर – (A) काफिला

100 “जिसे किसी बात को जानने की इच्छा हो” उसे कहते

(A) सदाचारी
(B) नास्तिक
(C) सहिष्णु
(D) जिज्ञासु
उत्तर – (D) जिज्ञासु

Floating Telegram Button WhatsApp Icon